Translate

Monday, August 30, 2021

ट्रैफिक सिपाही को बिना हेल्मेट देख यूवक भडका, काटो चालान

कानपुर । लालइमली चौराहे पर रेडलाइट सिंग्नल पर बिना हेलमेट के सिपाही को देख एक युवक ने जमकर कांटा बवाल। वीडियो मे युवक जोर जोर से यातायात सिपाही के ऊपर चिल्ला रहा था कि जब मेरा सात हजार रुपये का चालान हो सकता है तो बिना हेलमेट के सिपाही का चालान क्यों नहीं हो सकता। युवक को हंगामा काटते देख यातायात पुलिसकर्मी से बिना हेलमेट सिपाही का कांटा चलान वही गुजरने वाले राहगीरो ने वीडियो बनाकर किया वायरल।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: