रायबरेली । रायबरेली के तहसील डलमऊ के क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत डलमऊ स्थित गंगा घाट तट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला का आयोजन किया जाता है इस मेले में जनपद रायबरेली के साथ-साथ आस-पास के जनपदों के 10-15 लाख श्रद्वालु/स्नानार्थी प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मुख्य स्नान 29 व 30 नवम्बर को है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश शासन (नगर विकास) लखनऊ के निर्देशानुसार व कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद रायबरेली में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ 2020 के आयोजन को स्थागित किया गया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वि0रा0, नगर मजिस्टेªट समस्त एसडीएम, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार व कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने हेतु यह आवश्यक है कि जनपद के बाहर से आने वाले श्रद्वालुओं को इससे अवगत कराया जाये तथा श्रद्वालुओं को जनपदों की सीमाओं में ही रोकने की कार्यवाही की जाए।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment