Translate

Friday, November 20, 2020

लेखपाल संघ का चुनाव सम्पन्न, पंकज कुमार मिश्रा को सर्वसम्मत से अध्यक्ष एवं रोहित कुमार को मंत्री बनाया गया

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मोहम्मदी तहसील इकाई शाखा का कार्यकाल पूरा होने पर जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार जिले से आये निर्वाचन अधिकारी मुनीश शुक्ला की अध्यक्षता व देख-रेख में तहसील शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें पंकज कुमार मिश्रा को सर्वसम्मत से अध्यक्ष एवं रोहित कुमार को मंत्री चुना गया। लेखपाल संघ का चुनाव हमेशा से ही काफी हंगामेदारा होता आया है। इस बार सभी सात पदाधिकारी सर्वसम्मत से र्निविरोध चुन लिये गए जिले से भेजे गए दो र्निवाचन अधिकारी एवं प्रवेक्षक मुनीश शुक्ला एवं भीमरतन की मौजूदगी में मोहम्मदी तहसील इकाई का चुनाव प्रक्रिया तहसील प्रांगण स्थित लेखपाल संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। आपसी विचार विमर्श के उपरान्त तय हुआ कि सभी प्रत्याशी र्निविरोध ही चुने जाये। चुनाव न हो इस पर सभी सदस्यो ने अपनी सहमति देते हुए समर्थन किया। फलस्वरूप तहसील अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार मिश्रा, वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर प्रदीप पुष्कर, तसील मंत्री पद पर रोहित राज, उपमंत्री पद पर श्रीमती अंजली सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार गौतम एवं लेखा परीक्षक पद पर अमरीश राज को चुना गया। निर्विरोध र्निवाचन पर सभी नव र्निवाचित पदाधिकारियो को सदस्यो ने फूल मालाए पहना कर बधाई दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: