वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल में निरुद्ध महिला बंदियों को विधिक अधिकारो के प्रति किया गया जागरूक
लखीमपुर खीरी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर-खीरी के अध्यक्ष/नवागत जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार को दीवानी न्यायालय, लखीमपुर खीरी के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी द्वारा आम जनता को उपलब्ध कराई जाने वाली विधिक सेवाओं तथा परामर्श प्रदान करने व सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इसके अतिरिक्त विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को उनके विधिक अधिकारों तथा उन्हें मिलने वाली विधिक सुविधाओं के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी के प्रभारी सचिव/ सिविल जज (व०प्र०) संदीप चौधरी, कारागार अधीक्षक, जेल विधिक सेवा प्रकोष्ठ के सदस्य अधिवक्ता गण द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित महिला बंदियों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जागरूक किया गया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment