रायबरेली।। एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित व आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा भदोखर थाना क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही को नियंत्रण रूप से चलाया गया जहां त्यौहार को लेकर अवैध शराब के कारोबारी की लगातार सूचना मिल रही थी उस पर आबकारी विभाग गंभीर होता नजर आ रहा है प्रभारी निरीक्षक सदर अजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने कृत कार्यवाही करते हुए भदोखर थाना क्षेत्र के कई अवैध शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए जहां महाराजगंज थाना क्षेत्र में आबकारी प्रभारी रितेश पांडे के नेतृत्व में तीन सौ ग्राम लहान अचार अभियोग पंजीकृत किए गए वहीं 84 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई अगर बात सदर आबकारी क्षेत्र की की जाए तो भदोखर थाना क्षेत्र में 500 किलो लहन नष्ट किया गया वहीं 90 लीटर अवैध शराब बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई और सदर तहसील व महाराजगंज की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है जिस तरह से 2 दिन से लगातार त्योहारों के मद्देनजर अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है वह काबिले तारीफ है असरानी कार में आबकारी सिपाही निपेंद्र राघवेंद्र गोविंद रामनाथ तथा संबंधित थाने की पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा जो काबिले तारीफ है आगे भी इस तरह की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और इन अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराना ही आपकारी की प्राथमिकता जरूर होगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment