कानपुर । बिठूर के भैरव घाट पर ब्रह्मा व्रत नवजीवन सेवा समिति एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने गंगा मां का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि उद्बोधन में बोलते हुए विधायक ने कहा कि बिठूर ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी है हिंदू धर्म में गाय को मां माना जाता है ऐसी मान्यता है कि गाय मे 33 करोड़ देवता विद्यमान रहते हैं । मुझे बोलते हुए उन्होंने कहा घर से निकलते वक्त यदि कोई अच्छा कार्य हो जाए तो आने वाला वक्त अच्छी तरह गुजरता है बिठूर जो कि एक और पौराणिक नगरी है इसी स्थान पर बैठकर जगतपिता ब्रह्मा जी लो सृष्टि की रचना की तो दूसरी ओर भक्त ध्रुव ने इसी भूमि पर कठोर तपस्या कर भगवान को प्राप्त किया इसका दूसरा पहलू एकता ग्रुप में भी जाना जाता है जहां नाना साहब तात्या टोपे रानी लक्ष्मीबाई अजीमुल्ला खान एव अन्य ने 18 57 क्रांति में युद्ध लड़के अंग्रेजों के दांत खट्टे करने का कार्य किया । मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस करता हूं किसी पवित्र भूमि पर मेरा जन्म हुआ है बहुत ही शीघ्र ब्रह्मा व्रत की पावन धरती पर नगर पंचायत बिठूर द्वारा बड़ा गौशाला बनाए जाने का कार्य शुरू हो चुका है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गायों की रक्षा गायों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं जिस में गायों की सेवा कर कर के लाभ लिया जा सकता है। कार्यक्रम में संस्था के सचिव आशुतोष द्विवेदी भारत विकास परिषद के ग्रामीण अध्यक्ष रामप्रकाश यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीण कुमार बिठूर मंडल के मंडल अध्यक्ष पुष्कर शुक्ला गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन द्विवेदी विवेक मिश्रा हिमांशु शुक्ला धर्मेंद्र पाल चंद किशोर शुक्ला मारुत मिश्रा राम अवतार मास्टर जी बृजेश द्विवेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे गंगा पूजन व गंगा महाआरती आचार्य ऋषि प्रकाश द्विवेदी ने कराया ।
मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment