Translate

Monday, November 23, 2020

सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों की तीसरी बार हुई करोना की जांच

कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर के 33 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों एवं 15 स्टाफ की करोना की तीसरी बार जांच कानपुर नगर के जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर मुख चिकित्सा अधिकारी कानपुर के नेतृत्व में चिकित्सक दल के द्वारा की गई रफ्तार भी ग्रुप से प्रारंभिक रूप से किसी की करोना पॉजिटिव होने के संकेत नहीं मिले और इन बच्चों की अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलने की संभावना है। सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया जी उत्तर प्रदेश शासन जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर के दिशा निर्देशन में आज डॉक्टर आरके गुप्ता एवं उनकी टीम के सदस्यों ने ने सभी बच्चों की उनकी जांच के लिए विशेष टीम के द्वारा किया गया और प्रारंभिक रूप से की गई जांच में कोई भी बच्चा अथवा स्टाफ करोना होने के संकेत नहीं मिले लेकिन अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलेगी जिससे कि पूर्णतया स्थिति स्पष्ट हो सकेगी वैसे समय-समय पर उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा प्रदान किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है और करोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर समय-समय पर दवा का छिड़काव बच्चों को मास्क आगंतुकों का बच्चों से मिलने पर सेनीटाइज एवं सामाजिक दूरी आदि मुख्य बातों का ध्यान रखा जा रहा है इस अवसर पर संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 33बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ आर के गुप्ता, सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज,ज्योति,गीता,मुन्नी ,यस सचान आदि लोग उपस्थित रहे।         

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: