Translate

Monday, November 9, 2020

रवी शंकर हवेलकर मनोनीत किया गये

कानपुर। श्री सांई समाजिक न्याय समिति से अध्यक्ष रूबी जायसवाल समाज सेवी ने भाई रवि शंकर हवेलकर जी को वी,जे,पी, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, राज निगरानी समिति से सलाहकार मनोनीत किए जाने पर उनके निवास पर माल्यार्पण ‌‌कर अंग वस्त्र एवं सप्रेम भेंट में दीबार घडी देकर उन्हें सम्मानित किया और उसके उज्वल भविष्य की कामना की।

विकास कुमार संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: