Translate

Monday, November 9, 2020

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कानपुर कार्यकारिणी करायेगी निर्धन एवं अति निर्धन कन्याओं के विवाह

कानपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक पकवान रेस्टोरेंट काकादेव में आयोजित की गई बैठक जिला अध्यक्ष केके शुक्ला की अध्यक्षता मे हुई। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण समाज में जो निर्धन एवं अति निर्धन कन्याओं का विवाह आर्थिक कारणों से एवं अन्य कई कारणों से उनके परिवारी जन विवाह कराने में अक्षम है। उनकी विवाह कराने की संपूर्ण व्यवस्था अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कराएगी। इसी के चलते एकता परिषद द्वारा एक महासम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया गया। इसी क्रम में दिसंबर माह में एक परिचय सम्मेलन ब्राह्मण समाज का होना प्रस्तावित है बैठक में जिला प्रभारी पवन तिवारी, कौशल किशोर शुक्ला प्रत्यूषद्विवेदी , कुमार प्रीत पांडे, मनीष शर्मा, ओम कान्त त्रिपाठी शिवाकांत शुक्ला, राजेश मिश्रा विनीत द्विवेदी ,प्रदीप मिश्रा डा सी पी पांडे ,राकेश कुमार द्विवेदी रोहित शर्मा उपस्थित रहे।       

मधुकर राव मोघे मंण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: