Translate

Friday, November 20, 2020

जिला अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने तोड़ी अवैध शराब कारोबारियों की कमर ताबड़तोड़ की कार्यवाही

रायबरेली। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए दो भाटियों को नष्ट किया गया वह 21 कुंतल महुआ लहन नष्ट कर कुल 168 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई जिस तरह से लगातार प्रदेशों में सूचनाएं आ रही थी की शराब से मौतें हो रही हैं उस को संज्ञान में लेते हुए रायबरेली आबकारी अधिकारी उन्हें इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी के निर्देश जारी किए और टीमें गठित की जिस पर लगातार नित्य दिन प्रतिदिन कार्यवाही कर अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम जरूर आबकारी अधिकारी के निर्देशन में जारी है इसी क्रम में आज कई जगह छापेमारी कर कई कुंतल वह भटिया नष्ट की गई और तकरीबन 165 लीटर शराब भी बरामद की गई और सात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया वही आबकारी अधिकारी ने बताया कि लगातार नियंत्रण यह हमारा अभियान चलता रहेगा और इन अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसता रहेगा मेरी आम नागरिकों से अपील है और जहां छापे वाली होती है वहां पर भी हम अपना नंबर साझा करके आते हैं ताकि दोबारा इस तरह की खेतों को रोकने में आम जनमानस भी हमारा सहयोग करें फिलहाल रायबरेली की आबकारी टीम इस समय फुल एक्शन में नजर जरूर आ रही है जहां दीपावली के त्यौहार को लेकर अवैध शराब कारोबारियों की सूचनाएं मिल रही थी उस पर लगातार कार्यवाही करते हुए जिला आबकारी की टीम ने जो सराहनीय कार्य किया है वह कहीं ना कहीं से सराहनीय है फिलहाल अंदर खेमे में अगर देखा जाए तो उसकी भी पड़ताल आबकारी विभाग को करनी होगी जो आपके विभाग में बैठकर इस कुटीर उद्योग को एक धंधे का रूप देने में लगे हुए हैं उन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित जरूर कराई जाए आपकारी इंस्पेक्टर सिटी अजय कुमार ने भी बताया कि हमारी पैनी नजर इन अवैध शराब कारोबारियों पर है और हमने अपने सूचना तंत्र को भी एक्टिव कर दिया है जैसे ही सूचना मिलती है हमारी टीम कार्यवाही करती है और इस अवैध धंधे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हम कटिबद्ध हैं और हमारे अधिकारियों के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उस पर हम सदैव काम करते रहेंगे और इन अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित जरूर कराएंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: