Translate

Thursday, November 19, 2020

चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत बाल शोषण न करने की अपील की गई


कानपुर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत बाल शोषण का विरोध कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चों के लिए कार्य कर रही मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों व यात्रियों से बाल शोषण ना कराने के साथ-साथ उनके आसपास बच्चों के साथ हो रहे शोषण की सूचना चाइल्डलाइन को देने की अपील की कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय उप मुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने अपने हस्ताक्षर करके किया कार्यक्रम के मुख्य रूप से आए विचारों एवं बाल श्रम के विरोध में लिखे गए शब्दों में मुख्य रूप से लिखा था कि बाल मजदूरी हमारे देश में एक कंकाल की तरह है जिसे जड़ से समाप्त करना चाहिए बच्चे हमारे देश का भविष्य इन्हें मजदूर बनाकर देश का भविष्य ना बिगाड़े नवजात शिशु को बचाए 1098 डायल करें बताएं बच्चे स्कूल जाएंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे बच्चों को बाल मजदूरी का बोझ मत ढोने दो उन्हें स्कूल जाने दो बाल शोषण बंद करो बालिकाओं पर अत्याचार मत सहो बालिका बचाओ बच्चों पर अत्याचार मत करो बचपन बचाओ रेलवे चाइल्ड लाइन नंबर वन चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा और कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई चाइल्ड लाइन के निदेशक श्री कमल कांत तिवारी ने बताया की चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अवसर पर बाल शोषण विरोध पर लोगों में बाल मजदूरी ना कराने और दिन प्रतिदिन नवजात शिशुओं की हत्याओं की जागरूकता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिमांशु शेखर उपाध्याय स्टेशन निर्देशक डीएस मीना आरपीएफ एस आई ओ पी पांडे जीआरपी गीता मैम जीआरपी टीटी स्टाफ Railway childline Kanpur ke निर्देशक कमाल कांत तिवारी समन्वय गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान अमिता तिवारी प्रदीप पाठक उमाशंकर सिंह दिनेश सिंह अनामिका मिश्रा अरुण सचान सहित 500 से अधिक लोग वह बच्चों ने अपने विचार रखें।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: