सिंधौली,शाहजहांपुर। थाना सिधौली क्षेत्र के गांव रामपुर ताहरपुर में गांव के उत्तर सूबेदार के खेत में एक शब मिला जिसकी पहचान रामपुर गांव के संजू 35 पुत्र शेर मोहम्मद के रूम में हुई । मृतक की बेटी ने बताया कि मेरे पापा ई रिक्शा चलाते थे गांव के ही एक युवक और उसके दो रिश्तेदार घर से बुलाकर ले गए जिन्होंने ले जाकर उनकी हत्या कर दी ।मृतक के चचेरे भाई पुत्तन ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई ई रिक्शा चलाते थे इसलिए वह देर मैं भी आते थे और खाना खा कर सो जाते थे कभी-कभी बहुत देर तक सोते रहते थे इसलिए उन्हें कोई जगाता भी नहीं था लेकिन सुबह जब काफी देर हो चुकी वह नहीं उठे तो उनकी पत्नी आबिदा बानो देखने गई तो वह चारपाई पर नहीं थे यह बात उसने अपने परिजनों को बताई तो परिजन इधर-उधर तलाश करने लगे बताया गया गांव का एक लड़का खेत की ओर गया होगा उसने चप्पल पड़ी देखी तो परिजनों को बताया मृतक का बड़ा भाई जान मोहम्मद युवक की तलाश करते हुए खेत की ओर गया तो देखा खेत में कढ़िलन बनी हुई है जब सूबेदार के खेत में पुआल के पास पहुंचा तो वहां पर चप्पल पड़ी थी इधर उधर देखा मालूम नहीं हुआ तो उसने पुआल हटाया देखा पुआल के नीचे शब था मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे मुंह से खून भी बह रहा था इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची आनन-फानन में शब को पीएम के लिए भिजवाया गया। मृतक चार भाई था जान मोहम्मद , इस्लामुद्दीन , रवि मोहम्मद मृतक जान मोहम्मद से छोटा था । मृतक की दो बेटियां काजोल बानो 16 , निदा 10 और एक बेटा लकी मोहम्मद 13 है । सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई । मृतक के पास मोबाइल और कुछ रुपए भी बताए गए मोबाइल और रुपए उसके पास से गायब है। कोतवाल ने बताया अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर लिया जाएगा ।
सिंधौली,शाहजहांपुर से वीरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment