Translate

Monday, November 23, 2020

भाजपाइयों ने एमएलसी चुनाव पर बनाई रणनीति


फिरोजाबाद।। भारतीय जनता पार्टी की बैठक महानगर अध्यक्ष राकेश शखंवार की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय कनेटा पर हुई। जिसमें अगले महीने 1 दिसंबर को होने वाली आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव (एमएलसी) चुनाव रणनीति बनी वहीं महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार ने सभी पदाधिकारी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर एमएलसी प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरु जी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें। वहीं नगर मीडिया प्रभारी जीनू चक ने कहा कि वो कार्यकर्ताओं एवं सहभागिताओं के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में मताधिकारों से नमस्ते के साथ आग्रह करेंगे कि वो कमल के आगे 1का अंक बनाकर इस चुनाव को सफल बनाएं।जीनू चक ने सभी पदाधिकारी से आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में मताधिकारों से मिले नमस्ते करें और कहें कमल के आगे 1 अंक बनाएं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार ,नगर मीडिया प्रभारी जीनू चक, महामंत्री नरेंद्र शर्मा ,भाजयुमो अध्यक्ष अंकित तिवारी, आकाश गर्ग, रंजीत दुबे, गंगा प्रसाद निषाद, लोकेंद्र सिंह वर्मा, यतेंद्र सिंह एडवोकेट हरी बाबू दिवाकर इत्यादि रहे।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: