Translate

Sunday, November 22, 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग गृहस्थी जलकर राख

ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के खालिकपुर कला मजरे सराय परसू गांव में बुजुर्ग के घर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से घर में रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना के बाद भी तहसील प्रशासन पीड़ित व्यक्ति की सुधि लेने मौके पर नहीं पहुंचा। क्षेत्र के खालिक पुर  गांव निवासी संतलाल पाल गांव के बाहर छप्पर रखकर परिवार समेत निवास करता था। शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से छप्पर के नीचे रखें खाने पीने की समस्त गृहस्थी तथा अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान रामफेर पटेल द्वारा घटना की सूचना लेखपाल को दी गई। घटना की सूचना के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल या तहसील का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: