Translate

Thursday, November 19, 2020

स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर स्नातक एमएलसी चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने की बैठक में जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया उपस्थित रहे बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी रणनीति की जिम्मेदारियां दी गई। मोहम्मदी नगर मंडल राजापुर मंडल और बहादुर नगर मंडल से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा इस बार एमएलसी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है सभी कार्यकर्ता अगले 10 दिनों तक तन मन धन से कार्य करें हमें हर हालत में इस चुनाव में अपना प्रत्याशी जिता कर भेजना है जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन इन चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहा है प्रत्येक 20 मतदाताओं पर एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा मतदाताओं से संपर्क करने उन्हें घर से निकलकर मतदान स्थल तक लाने सहित तमाम जानकारियां उन्होंने कार्यकर्ताओं को दी उन्होंने कहा कि मोहम्मदी विधानसभा में दो मत देय स्थल हैं दोनों मत देय स्थलों में ब्लॉक प्रभारियों का दायित्व कार्यकर्ताओं को दे दिया गया है चुनाव के प्रबंधन में मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि जो मत उन्होंने बनवाए हैं उन्हें बूथ तक लाकर डलवाने का कार्य भी करेंगे जिससे भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह को यहां से भारी मतों से विजई बनाने का कार्य किया जा सके अंत में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया बैठक का संचालन नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया बैठक में ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष अद्वैत कुमार सिंह पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष राम मोहन रस्तोगी स्नातक चुनाव ब्लॉक प्रभारी दिनेश गुप्ता अंकित मिश्रा सुरेश त्रिवेदी उर्फ बनारसी त्रिवेदी संजय सिंह चौहान सुशील वर्मा सत्यप्रकाश शुक्ला नीरज रस्तोगी अंकित मिश्रा रितेश शुक्ला रानी मेहरोत्रा हरभजन सिंह गुड्डू गुप्ता सहित तीनों मंडलों के सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: