Translate

Tuesday, November 10, 2020

पांच व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज, भेजा जेल

विशेष प्रवर्तन के तहत आबकारी विभाग का पूरे जिले में छापेमारी अभियान जारी
लखीमपुर खीरी। आबकारी विभाग लखीमपुर खीरी आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत पूरे जिले में व्यापक स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है।सोमवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के दिशा निर्देश में आबकारी निरीक्षक सदर पंकज विवेक मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक गोला आनन्द विक्रम मय स्टाफ व आबकारी निरीक्षक मोहम्मदी रुद्रकांत मिश्र मय स्टाफ द्वारा खेमसराय, उधन्नापुर, देवकली कालोनी व चौराठिया में संयुक्त दबिश दी गई। दबिश के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों व घरों की नियमानुसार सघन तलासी ली गई। तलाशी के दौरान लगभग 150 ली0 अवैध कच्ची शराब व लगभग 15000 कि0ग्रा0 लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। पांच व्यक्तियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: