लखीमपुर खीरी। आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत, जनपद के समस्त थानों में एक बालिका/किशोरी को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया है। “मिशन शक्ति” अभियान में महिलाओं/किशोरियों/बच्चियों में सुरक्षा,सम्मान और स्वावलम्बन की भावना जागृत/सुदृढ करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रयास किए जा रहे है। “एक दिन थानेदार“ कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों/बच्चियों में पुलिस थाने के द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में उनको जागरुक करना , उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले कार्यो/प्रयासों के बारे में अवगत कराना है। पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा थाना सदर कोतवाली में जाकर एक दिन की थानेदार किशोरी साक्षी वर्मा से मुलाकात की और उन्हें थाने एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न थानों में स्कूली छात्राओं द्वारा भ्रमण कर थाने के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस की इस अनूठी पहल से, अपने सहपाठी को थानेदार के रुप में देखकर किशोरियों/बच्चियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
रिपोर्टर:-शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment