Translate

Friday, November 20, 2020

बाल शोषण पे रोक को लेकर जादू का आयोजन किया गया


कानपुर । बाल अधिकारों की जागरूकता व जन सामान्य से बाल शोषण का विरोध करने हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन कानपुर 20 नवंबर 2020 रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के तत्वाधान में 14 नवंबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके पांचवे दिवस आज सेंट्रल स्टेशन कानपुर में रेलवे कर्मियों पुलिसकर्मियों यात्रियों व रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों के बीच बाल शोषण रोकने बाल अधिकारों एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम हुआ जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी 100 से रेलवे कर्मियों पुलिसकर्मियों यात्रियों रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें कार्यक्रम के दौरान बाल शोषण रोकने की अपील की गई कार्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वारा बच्चों को बता कर कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए बल्कि उसका विरोध कर प्रशासन व चाइल्ड लाइन 1098 को सूचना देनी चाहिए साथ ही कहा गया की चाइल्ड लाइन में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए रेलवे चाइल्ड कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रही बात शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई कर बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना करना वह बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में बाल शोषण की स्थिति बनी है आए दिन समाज में बाल शोषण की घटनाएं प्रकाश में आती रहती अपने आस पास होने वाले बाल शोषण के प्रति सजग रहें और उसका विरोध करें और कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपनी अधिक से अधिक सहभागिता प्रदान करें रेलवे चाइल्ड गौरव सचान ने बताया की जागरूकता ना होने से कई बार लोग अपनी आंखों से होटलों रेस्टोरेंट्स कारखानों व अन्य जगहों आदि में बाल शोषण होते देखते हैं लेकिन जागरूकता ना होने के कारण संबंधित विभाग को सूचना नहीं देते हैं जो कि जादू कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जादूगर रामानंद पाठक चाय लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड समन्वय गौरव सचान मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान दिनेश सिंह अमिता तिवारी नारायण दत्त त्रिपाठी उमाशंकर सिंह चौहान प्रदीप पाठक अनामिका मिश्रा महिला पुलिस आरक्षी प्रियंका देवी गीता देवी ओमप्रकाश पांडे पुलिस आरक्षी हेड प्रदीप कुमार मिश्रा मुख्य आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस आदि लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: