Translate

Monday, November 23, 2020

यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

अमरपुर काशी बिलारी,मुरादाबाद।  विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा एवं प्रयास से नवंबर माह यातायात के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है जिसके अंतर्गत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज 23 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे विद्यालय प्रांगण में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी श्रीमती सलोनी अग्रवाल ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए यातायात के प्रति हम और हमारे माता-पिता अभिभावक अक्षर से नियमों का पालन अवश्य करें क्योंकि यह जीवन बहुत अनमोल है ना कभी घायल हो ना किसी को घायल करें बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें यातायात के दंड से बचें उन्होंने मंच से बेटियों से मिशन शक्ति नारी सम्मान नारी स्वाभिमान नारी स्वावलंबन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पोस्टर प्रतियोगिता की भैया बहनों से प्रश्न उत्तर भी किया यातायात निरीक्षक मुरादाबाद श्री पवन कुमार ने यातायात के नियमों को काफी विस्तार से बताया तीव्र मोड़ सकरी पुलिया स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीमी चलाएं नशा व नींद में गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए बहुत अधिक तीव्र गति से भी गाड़ी ना चलाएं नहीं तो दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है जब भी घर से चले हेलमेट गाड़ी के आवश्यक कागजात ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर चले रास्ते में कहीं भी पुलिस के द्वारा रोककर जांच हो रही है वहां अपने आवश्यक मांगे जाने पर पत्र को प्रस्तुत करें यातायात अर्थदंड समन शुल्क गाड़ी सीज अथवा चालान होने से बचें पुलिस आप को जागरूक करने के लिए खड़ी रहती है आपको परेशान करने के उद्देश्य से नहीं कार्य करती है कुछ लोग गलत अर्थ लगाते हैं इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग भाषण प्रतियोगिता के क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अमरपुर काशी पुलिस चौकी प्रभारी श्री प्रशांत कुमार जी के द्वारा प्रदत पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया जिसमें तृषा यादव कक्षा नवम चंचल सैनी कक्षा दशम मनु यादव कक्षा नवम वही करण बाल्मीकि एकादशी अंकित कुमार एकादश दीपक सागर द्वादश व सलोनी यादव एकादश सलोनी प्रजापति एवं दीपक सागर द्वादश बस को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक अशोक कुमार सिंघल जी पंडित मोहन लाल शर्मा पंडित जगत नारायण शर्मा जूनियर शिक्षक संघ पूर्व अध्यक्ष ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर सदस्य ठाकुर राजपाल सिंह मास्टर राजेंद्र प्रजापति रामसेवक यादव हीरालाल पाल वीरेंद्र यादव स्काउट गाइड प्रभारी जीतू सिंह सागर सुरेंद्र सिंह आचार्य आदर्श जूनियर हाई स्कूल अमरपुर काशी पवन शर्मा सर्व माधव युवा संगठन रामपुर पट्टी गुर्जर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय आपको गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया जयपाल प्रजापति धर्मपाल सिंह स्वामी बालक गिरि महंत शिव मंदिर खाता बलवीर सिंह यादव एवं विद्यालय के आचार्य बंधुओं ने पूरा सहयोग किया अंत में सभी को पुलिस के द्वारा जागरूकता के लिए यातायात के नियमों से संबंधित वाहन चलाते समय सुरक्षा के उपाय क्या करें क्या ना करें टेंपो ऑटो रिक्शा व वाहन चालकों के लिए निर्देश के पत्रक वितरित किए गए सभी बाइकों पर जागरूकता हेतु स्टीकर लगाए गए अंत में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का परिचय कराने के पश्चात सभी का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व ध्वनि वर्धक यंत्र के माध्यम से बहुत ही प्रेरणादाई ट्रैफिक गीत का कैसेट बजाकर पूरे वातावरण को यातायात जागरूकता के नियमों को समझने के लिए मंत्रमुग्ध कर दिया था सब ने कार्यक्रम की सफलता की बहुत ही प्रशंसा किए कन्या भारती बाल भारती एवं सज्जा व्यवस्था ने सुंदर चुना रेखांकन एवं रंगोली व गमलों से सुसज्जित किया था अंत में सभी को जलपान कराया गया एवं सभी बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए सब शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बैठे थे एवं मास्क लगाए हुए थे।

राघवेन्द्र सक्सेना वीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: