Translate

Sunday, November 22, 2020

विवाहिता ने अपने पति पर बिना तलाक दिये दूसरी शादी करने का आरोप लगाया

ऊँचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गौरैयापुर निवासी विवाहिता ने अपने सरकारी कर्मचारी पति पर बिना तलाक दिये दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। गांव निवासिनी माया देवी ने कोतवाली में दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनका पति रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है और उसके 15 वर्ष की पुत्री व 12 वर्ष का एक पुत्र भी है।और पिछले दो वर्षों मेरा पति अलग रहता था।लेकिन तीन माह पूर्व उसने बिना तलाक दिये ही दूसरी शादी कर ली है जिसमें मेरी सास का भी पूरा सहयोग रहा है।वहीं इस कारण से बच्चों की परवरिश करने में समस्या उत्पन्न हो रही है।फिलहाल पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: