Translate

Sunday, November 22, 2020

गोपाष्टमी पर्व मनाया गया

अमरपुर काशी,बिलारी,मुरादाबाद। विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति ग्रामीण शिक्षा ग्राम भारती पिलखुआ जिला हापुड़ द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा से विगत वर्षों की भांति कार्तिक मास शुक्ल पक्ष गोपाष्टमी पर्व हेतु 1 दिन पूर्व संध्या पर फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दर्जन छात्र-छात्राओं को लेकर विद्यालय से साइकिल द्वारा लगभग 5 किलोमीटर आना जाना साइकिल पंक्ति वध ढंग से चला कर गौ माता का जयघोष करते हुए सभी बच्चे गोवंश आश्रय स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे अतरौली पहुंचे जहां ग्राम प्रधान पति राजेंद्र प्रसाद मौर्य एवं उनके भाई महेंद्र मौर्य नंदकिशोर शर्मा अन्य साथियों के साथ सभी का स्वागत किया एवं सभी को भगत सिंह पार्क चौराहे की प्रसिद्ध बर्फी मंगाकर मिष्ठान वितरित किया सभी भैया बहनों को प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने गौ माता के शरीर में किन-किन अंगों में कौन कौन देवता साक्षात विराजमान रहते हैं उसके विषय में काफी विस्तार से बताया सनातन धर्म में वर्णन है शास्त्रों में प्रत्येक हिंदू परिवार को गोवंश का पालन अवश्य करना चाहिए प्रतिदिन अपनी रसोई का प्रथम भोग जिसे गो ग्रास कहते हैं वह गौ माता को समर्पित करना चाहिए उसके घर में किसी प्रकार के धन धन की कमी नहीं आती और कोई भी विपदा परेशानी नहीं रहती क्योंकि गाय के शरीर में 33 कोटि देवता निवास करते हैं गाय के गोबर गोमूत्र दुग्ध दही जी से पंचगव्य बनाया जाता है वह भगवान का पंचामृत बनता है इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने गौ माता को दूब घास गुड आटे की लोई आदि खिलाकर बहुत ही प्रसन्न हो रहे थे कुल 67 गोवंश गाय बछिया बछड़े सांड हैं जो बिल्कुल स्वतंत्र रहते हैं उनके सिर पर एवं गर्दन पर हाथ फेरा उन्हें प्रणाम किया तथा स्वच्छता ही सेवा है इसके अंतर्गत प्रधानाचार्य पंडित विनोद मिश्र एवं ग्राम प्रधान राजेंद्र मौर्य के साथ स्वच्छता मिशन के अंतर्गत पूरे गांव परिसर में पड़े हुए गोबर को उठाकर खेलिया में एवं घर पर डाला बाल्टी से प्यासी गौ माता को पानी भी पिलाया भूसे का गोदाम खोलकर देखा बच्चों को यह गोपाष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर गौशाला साइकिल यात्रा के द्वारा आना जाना बहुत ही अच्छा लगा साहस का निर्माण हुआ गौ सेवा के प्रति थोड़ा प्रेम बड़ा से सभी बच्चे कल रविवार के दिन अपने घरों पर गौ माता को गौ ग्रास खिलाएंगे एवं प्रतिदिन खिलाने का संकल्प भी लिया इस कार्यक्रम में सलोनी यादव खुशबू शर्मा आकांक्षा सैनी विमलेश सीमा अंजलि सागर तथा छात्रों में विशेष यादव आदित्य यादव दीपक सागर अर्जुन यादव आशीष राघव मनोज यादव विष्णु यादव राम कृपा अभिषेक सैनी अंशु शर्मा हरिओम यादव सभी ने मुंह पर मास्क लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया रास्ते में भारत माता की जय गौ माता की जय के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे सड़क किनारे चौराहे तिराहे पर लोग बड़े आश्चर्य से देख रहे थे प्रधानाचार्य स्वयं भी आगे-आगे साइकिल चलाते हुए यात्रा में नेतृत्व कर रहे थे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: