Translate

Friday, November 20, 2020

हर तरह की जाँच का सामना करने को तैयार हूँ : अविनाश शुक्ल

रायबरेली। मीडिया पर चल रहे भाजपा नेताओं के विरूद्ध की गयी अमर्यादित टिप्पणी पर अपना पक्ष रखते हुए जिला आई.टी. सेल प्रमुख अविनाश शुक्ला ने बताया कि सम्बन्धित वीडियो बनने के दौरान मैं कार्यालय जा रहा था, उसी वक्त मात्र मेरी फोटो आ गई, क्या प्रकरण था, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। श्री शुक्ल ने कहा कि मैं हर तरह की जाँच का सामना करने को तैयार हूँ, यदि मैं दोषी हूँ तो जो भी कार्यवाही होगी मुझे मान्य होगी, किन्तु यदि मेरी भूमिका नहीं है तो निर्दोष होते हुए मुझे किसी भी मामले में फर्जी फँसाया न जाये। श्री शुक्ल ने कहा कि वीडियो में जिस व्यक्ति के द्वारा पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी की गयी है, उसकी मैं घोर निन्दा करता हूँ तथा शासन-प्रशासन से माँग करता हूँ कि ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें दण्डित करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: