पसगवां, लखीमपुर खीरी। कोतवाली पसगवां चौकी क्षेत्र ताजपुर के अंतर्गत मुड़िया चूड़ामणि में 40 अवैध हरे भरे आम नीम व शीशम के पेड़ों पर चला रहा आरा योगी जी का वृक्षारोपण अभियान को फेल करने में लगे कुछ ठेकेदार हरियाली नष्ट करने में लगे पसगवां ब्लाक के कुछ ठेकेदार। कोतवाली पसगवां की ताजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मुड़िया चूड़ामणि का मामला पुलिस के संरक्षण में होता है कटान एक तरफ वृक्षारोपण किया जाता है दिखावे में तो दूसरी तरफ रात के अंधेरे में अवैध कटान होता है बताया गया कि आठ पेडों का परमिट है लेकिन परमिट के सहारे कटान रोज किया जाता है वन विभाग के द्वारा मौके पर कटान पकड़ा जाता है फिर एक छोटा सा जुर्माना करके छोड़ दिया जाता है योगी जी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं कुछ जिम्मेदार अधिकारी। वही मोहम्मदी के वन विभाग के अधिकारियों से अवैध कटान को लेकर जानकारी की गई तो बताया की ठेकेदार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।
शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment