Translate

Thursday, August 29, 2019

गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया


रायबरेली।। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के अंतर्गत ब्लॉक के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया ।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य मदन शेखर मौर्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह व शिवकरन चौधरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक द्वारा किशोर किशोरी स्वास्थ्य सलाह मानसिक सलाह, यौन एवं प्रजनन संबंधी जानकारी दी।  खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की जानकारी दी गई । डॉ प्रशांत कुमार आरबीएसके बछरावां द्वारा बच्चों पोषण सलाह, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व आयरन की गोली का महत्त्व बताया गया। आरबीएसके टीम बछरावां से डॉ नीलिमा आर्या अंजू वर्मा द्वारा किशोर स्वास्थ्य की जानकारी दी गई । डॉ  मनीष प्रताप सिंह आरबीएसके बछरावा टीम प्रभारी ने किशोर और किशोरियों पर स्वास्थ्य से संबंधित समस्त पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि खान - पान, साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे रोगमुक्त रहा जा सके। इस मौके पर डॉक्टर मनीष प्रताप सिंह, बृजेश कुमार,पूजा द्विवेदी, डॉ हेमंत, आलोक अवस्थी,  ललिता, बिंदा देवी,   अंजना अवस्थी, आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार न्यायालय में अनीता तिवारी बनी परिवार कल्याण विशेषज्ञ

       
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बालकल्याण न्याय पीठ की पूर्व सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी द्वारा विगत 25 वर्षों से समाज एवं बाल एवं महिलाओं  के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य व महिलाओं के बारे में अच्छी समाज हित भारत निर्माण में दिए गए योगदान को देखते हुए संस्था द्वारा पूर्व बाल कल्याण समिति की सदस्य अनीता तिवारी को परिवार न्यायालय में परिवार कल्याण विशेषज्ञ बनाया गया जिस पर समाज सेवियो ने उन्हें बधाई दी यह पद उनकी योग्यता को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कानपुर नगर के आदेश पर यह नियुक्ति की गई इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि बाल कल्याण न्याय पीठ की पूर्व सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी को परिवारिक वादों के निस्तारण हेतु परिवार कल्याण विशेषज्ञ बनाने के पीछे मुख्य कारण उनका इसी क्षेत्र में विगत 25 वर्षों का अनुभव है और साथ ही परिवार वादों के प्रयास को सफल बनाना है व प्रत्येक बुधवार को पारिवारिक न्यायालय में मध्यस्थता केंद्र में बैठक करेंगी और परिवारों के प्रति चल रहे विवादों का निस्तारण कर परिवार को खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करेंगे आज 3 वादों का निस्तारण के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी सामान्य रेलवे चाइल्डलाइन धर्मेंद्र कुमार ओझा समय चाइल्डलाइन प्रतीक धवन गौरव सचान दीक्षा तिवारी संजुला तिवारी मंजुला तिवारी शिवानी शेरवानी रुमान जावेद रीता सचान आशा सचान संगीता सचान सतीश चंद गुप्ता उमाशंकर दिनेश सिंह अमिता तिवारी सुषमा शुक्ला मंजू लता दुबे आदि लोग पहुंचकर शुभकामनाओं के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता अब करेंगे अब जल बचत अभिकर्ता के रूप में कार्य

पर्यावरण संरक्षण के लिए करेंगे निवेशकों को प्रेरित

फिरोजाबाद।। बुधबार को अभिकर्ताओं के साथ हुई बैठक में प्रभात मिश्र (सहायक निदेशक बचत/सलाहकार जल शक्ति अभियान) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि पूरी दुनिया जल संकट एवं जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये जल शक्ति अभियान से सीधे जुड़कर जल संरक्षण के लिए कार्य करें। अब से सभी एजेंट राष्ट्रीय बचत अधिकारी के साथ साथ जल बचत अभिकर्ता के रूप में भी अपनी राष्ट्रीय एवं नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। जलशक्ति अभियान के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अपर सांख्यिकीय अधिकारी रा.ब. राजकुमार अग्रवाल को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वह सभी अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित करें और प्रशिक्षित सभी राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता जनपद फिरोजाबाद के सभी तहसील एवं ब्लॉक में अपने कार्य के साथ साथ जल अभिकर्ता के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए निवेशकों को पर्यावरण हित मेंं जल संरक्षण के उपायों जैसे- वर्षा जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोक पिट्स के लिए, पॉलीथिन का उपयोग न करने एवं वृक्षारोपण के उपरांत पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य रूप से रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र सहित फिरोजाबाद सिटी, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज के राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक को थप्पड़ जड़ने वाला आरपीएफ का दरोगा सस्पेंड रेल राज्य मंत्री ने लिया संज्ञान


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगणी ने रेलवे स्टेशन लखीमपुर के प्लेटफार्म पर टिकट न होने के कारण थप्पड़ जड़ने  वाले दरोगा को  सस्पेंड करवा दिया है।। अंगड़ी ने डी0आर0एम0 ऑफिस से तत्काल कार्यवाही करने को कहा।राज्य मंत्री के पी0ए0 प्रियांशु ने बताया कि आरपीएफ के एसआई रंजीत कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।

एयरपोर्ट के नाम पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने की स्‍थितियां लगभग पूर्णता की ओर किन्‍तु जनप्रतिनिधियों के सही दिशा में प्रयास न करने से एक बार पुन: असमंजस की स्‍थति बनने के आसार


आगरा।। जनपद में सिविल एयरपोर्ट बनाये जाने की मांग वर्षो से की जाती रही है किन्‍तु एक न एक कारणों से अटकती रही है। सन 2016 से शुरू हुए नवीनतम प्रयासों के चलते एयरपोर्ट के नाम पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने की स्‍थितियां लगभग पूर्णता की ओर से हैं किन्‍तु जनप्रतिनिधियों के सही दिशा में प्रयास न करने से एक बार पुन: असमंजस की स्‍थति बनने के आसार हैं। किसने कहां क्‍या कहा या क्‍या नहीं कहना चाहिये इस बहस में नहीं पडना चाहते किन्‍तु इतना जरूर आन रिकार्ड है कि संसद के दानों सदनों में जहां अपेक्षाकृत अधिक काम हुआ किन्‍तु आगरा के सिविल एन्‍कलेव के सम्‍बन्‍ध में संसदीय व्‍यवस्‍था का निचला सदन यानि लोकसभा गलत सूचना आम जनता तक पहुंचाने का माध्‍यम बना। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा में माननीय संसदों के विचारों दौर में बताया गया कि 'आगरा में सिविल एन्‍कलेव को नये स्‍थल पर शिफ्ट करने के प्रोजेक्‍ट को पर्यावरणीय स्‍वीकृति नहीं मिली है। इसलिये मामला अटका हुआ है।जबकि वस्‍तुस्‍थति यह है कि धनौली स्‍थित जमीन पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने के लिये न केवल पर्यावरण स्‍वीकृति मिल चुकी है अपितु जनसुनवायी संबधी औपचारिक्‍ता भी पूरी हो चुकी है। यही नहीं पर्यावरण संबधी रिपोर्ट तो मंत्रालय के द्वारा सुप्रीम कोर्ट तक में ताज ट्रिपेजियम जोन संबधित वाद में दाखिल हो चुकी है। किन्‍तु दुर्भाग्‍य है कि सकारात्‍मक इस रिपोर्ट को टी टी जैड के मामले की सुनवायी कर रही बैंच के समक्ष न तो उ प्र सरकार के अधिवक्‍ताओं ने ही और नहीं केन्‍द्रीय मंत्रालय के स्‍टैंडिंग काफंिलों ने ही सुनवायी कर रही पीठ के समक्ष उठाने  का प्रयास नहीं किया। फलस्‍वरूप महीनों पूर्व पर्यावरण मंत्रालय की स्‍वीकृति के बाबजूद रिपोर्ट पीठ के सामने संज्ञान में जरूर लायी जा चुकी होती। सिविल सोसायटी सभी तथ्‍यों और वस्‍तुस्‍थति से स्‍पीकर लोकसभा को जरूर अवगत करवाने जा रही है। सोसायटी के अध्‍यक्ष एवं पार्षद डा शिरोमणी सिह एवं सोसायटी के जर्नरल सैकेट्री अनिल शर्मा का मानना है कि लोकसभा जैसे शीर्ष सदन के माध्‍यम  गलत सूचनाओं को आम जनता के बीच नहीं पहुंचना चाहिये। सिविल सोसायटी का अब तक रहे अनुभवों से मानना है कि सरकार में असर रखने वाले कुछ टूरिस्‍ट ट्रेड के लाबिस्‍ट सिविल एन्‍कलेव प्रोजेक्‍ट को यथा संभव लटकाये रखना चाहते हैं। इन तत्‍वो ध्यये लगता है कि सिविल एन्‍कलेव जब तक एयुफोर्स स्‍टेशन आगरा के परिसर में ही यथा स्‍थति में रहे। जिससे कि आगरा आने वाले और यहां से जाने वाले टूरिस्‍ट र्टैफिक पर इनकी पकड बनी रहे और मुनाफा कमाने की एकाधिकारी स्‍थति कारोबारी प्रतिस्‍पर्धा में तब्‍दील नहीं हो।इसी क्रम में यह भी स्‍पष्‍ट करना चाहते है कि फिलहाल बस साल तक आगरा मे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की कोयी संभावना नहीं बची है। उ प्र सरकार जैबर में इंटरनेशनल एयरोर्ट बनाये जाने को भरी वित्‍तीय निवेश कर चुकी है।आगरा की जैबर से एरियल  दूरी महज 126कि मी से भी कम है।जबकि नेशनल एवियेशन पॉलिसी के तहत नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये यह दूरी न्‍यूनतम 150 किमी होनी चाहिये।इस प्रकार आगरा में नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग उठाये जाने से नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो नहीं बन सकेगा हां सिविल एन्‍कलेव का मौजूदा प्रोजेक्‍ट जरूर बीच में ही लटक जायेगा। एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी भी नागरिकों को होनी चाहिये कि आगरा में नया सिविल एन्‍कलेव नहीं बन रहा यह विशुद्ध शिफ्टिग प्रोजेक्‍ट है। जब कि मंत्रालय ने इस नये प्राजेकट के रूप में स्‍वीकृतियों की औपचारिक्‍ता के लिये प्रस्‍तुत किया था। दरअसल छुपे रुस्‍तमों का लक्ष्‍य था कि ताज ट्रिपेजियम जोन में नये किसी प्रोजेक्‍ट को स्‍वीकृति मिलने से रही फलस्‍वरूप सिविल एन्‍कलेव मोजूदा स्‍थति बनी रहे। वह तो संयोग रहा कि उपरोक्‍त तथ्‍य समय से संज्ञान में आ सका और और कई जिम्‍मेदारों को इस वस्‍तुस्‍थति से अवगत करवाया गया। प्रेस कांफ्रेंस को संभोधन श्री शिरोमणि सिंह, श्री राजीव सक्सेना और अनिल शर्मा ने किया। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौकरी दिलाने नाम पर ठगी करने वाले धरे गए


कानपुर से तहसील संवाददाता विकास कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अपराध पर नियंत्रण की दिशा मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कै निर्देश पर पुलिस टीम मे प्र नी अजीत कुमार, उ नी ज्ञानेन्द्र कुमार अन्य अरच्छी ने मुखबिर की सूचना पर विजय नगर चौराहा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया इनमे उर्म 44  कमल किशोर हाल निवास म नं ए 83 प्रगति बिहार कल्याणपुर, 2दाताराम उम्र 33 निवासी ग्राम गोहाण्ड जिला हमरी पुर, 3 चन्द्रबहादुर शर्मा उम्र 50निवासी बंजरहा बुजुर्ग कैंसर है,सिधार्थनगर फिलहाल पुलिस ने तीनो पर संगीन धाराएं लगा न्यायालय मे पेश किया है।

गामीणो का आरोप ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से शौचालय का पैसा निकलवाया गया जबकि लाभार्थियों को नहीं मिला शौचालय


कन्नौज ।। तालग्राम भीखमपुर सानी ग्राम प्रधान दीप सिंह ने ग्रामीणों से शौचालय के रुपये निकलवाकर खुद ले लिये और कहा कि तुम्हारा शौचालय हम बनबा देंगे लेकिन अभी लगभग 3 महीने हो गये अभी तक शौचालय नही बनवाया। सिग्रेटरी अनुज मिश्रा ने आधे अधूरे शौचालय में दो दो लाभार्थियों के नाम डलवाये।जो लोगो ने अपने रुपये से शौचालय बनबाये उनपर भी प्रधान और सिग्रेटरी ने नाम डलबा दिया।और बहुत से लोगों को शौचालय का लाभ भी नही मिली। उप जिला अधिकारी गौरव शुक्ला ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में आपके द्वारा आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व चेयरमैन के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का माल जलकर हुआ राख


कन्नौज।। सौरिख नगर में थाने के पास स्थित पूर्व चेयरमैन शाकिर अली के घर पर अचानक लगभग 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से दूसरी मंजिल के कमरे में आग लग गई थोड़ी देर में हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जितनी देर में परिवार कुछ समझ पाते आग ने पूरा घर चपेट में ले लिया था किसी तरह परिवार वाले अपने को बचा कर कुछ नीचे निकल पाए और कुछ पीछे बने हुए मकान में चले गए आग की लपटों का धुआं खिड़कियों  से बाहर निकलने लगा जिसके कारण थाने के सामने बने मार्केट में भी भगदड़ मच गई आग का धुआं देख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे आनन-फानन में उन्होंने फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी उधर नगर वासियों ने भी नाले के पानी से बिल्डिंग में पानी डालना शुरू कर दिया पास में स्थित मदरसा हयात उल उलूम की बिल्डिंग से भी लोग चढ़कर तथा समर से पानी डालना शुरू कर दिए उधर थानाध्यक्ष ने बिजली विभाग को सूचना देकर खंभे से शाकिर अली के मकान का तार कटवा दिया बाद में जनरेटर चलाकर समर के पानी  एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया थोड़ी देर में छिबरामऊ से फायर बिग्रेड भी पहुंच गई जिसमें लीडर फायरमैन रामबाबू वाह उनके साथ फायरमैन अतेंद्र और संत कुमार के द्वारा आग पर काबू पाया गया आग इतनी भयंकर थी आसपास के मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी कहीं ऐसा ना हो कि आग की लपटें से निकली चिंगारी उनकी दुकान को जला ना दे बाद में शाकिर अली के पुत्र केसर खली ने नगरवासियों का धन्यवाद दिया लेकिन उससे पहले उनके लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था आग का तांडव लगभग 1 घंटे तक चला लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर पानी डालने की जगह बनाई परिजनों का कहना था की कि लगभग 500000 का सामान जलकर राख हो गया जिसमें ए सी एवं एलईडी टीवी सोफा सेट डाइनिंग टेबल तथा बेड कुर्सी लकड़ी की लगी हुई अलमारियां पर्दे एवं सजावटी गुलदस्ते रजाई गद्दे कपड़े एवं गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो गया

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्यामो रोड पर गौशाला बनाये जाने की मांग,किसान भारी परेशान


श्यामो,आगरा।। आगरा शमशाबाद रोड स्थित श्यामों रोड पर अकबरपुर के गाटा संख्या 900 पर 14 बीघा जमीन को पिछले महीने गौशाला बनाने के लिये स्वीकृत किया था ।जिसकी राजस्व विभाग ने टीम गठित कर नीम खुदाई भी कराई थी ।लेकिन फिर कोई कार्यवाही नही हुई ।इसको लेकर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने कई बार बिभाग को लिखा लेकिन बिभाग ने मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी महोदय ने अपनी आख्या में बताया कि जनपद में 2 ब्रह्द गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे से एक ग्राम चीत में बनकर तैयार है इसके अतिरिक्त 59 अस्थाई गौ संरक्षण का निर्माण कराया जा रहा है ।समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चीत गांव में अभी तक बाउंड्री तक नही बनी है फिर भी कागजो में गौशाला को तैयार दिखाया जा रहा है ।किसानो के साथ घोर अन्याय है ।श्री लोधी ने बताया कि श्यामों, दिगनेर, गुतिला,बरौली अहीर,लोधई ,पवावली,नोफरी,बसझेरा,नगला नाथू,बमरौली कटारा,बुढेरा, ब्रह्मनगर,चमरौली आदि गाँव के किसान भाईओ को अकबपुर पुर गांव में श्यामो रॉड पर गौशाला का निर्माण करा दिया जाय तो उक्त गांवो के किसान भाई अपनी फसलो को बचाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।श्री लोधी ने जल्द जिलाधिकारी महोदय से अबिलम्ब क्षेत्र का कर गाटा संख्या 900 पर 14 बीघा जमीन पर गौशाला निर्माण कराने की माँग की है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना सुरीर में दंपति ने अपने ऊपर पैट्रॉल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया ,दोनो की हालात गम्भीर

मथुरा।। जनपद के थाना सुरीर निवासी दंपति कस्बा सुरीर के ही एक दबंग से परेशान होकर कई दिन से थाने के चक्कर लगाने के बाद जब सुनबाई नही हुई तो दंपति ने थाना सुरीर परिसर में ही कार्यलय के समक्ष पेट्रोल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। दंपति द्वारा आत्मदाह किए जाने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिसकर्मियों द्वारा दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार सुरीर के रहने वाले जोगेंद्र और उसकी पत्नी चंद्रवती पिछले काफी लंबे अरसे से थाने के चक्कर काट रहे थे सुरीर का ही रहने वाला एक दबंग उन्हें आए दिन मारपीट और गाली गलौज करता था जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में भी कई बार की थी आज दबंग द्वारा उन्हें फिर एक बार गाली गलौज की गई जिसकी शिकायत लेकर दंपति थाने पहुंचे लेकिन थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई इससे क्षुब्ध होकर दोनों पति पत्नी ने थाने में ही अपने आप को आग के हवाले कर दिया। थाने में दंपति द्वारा आग लगाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों दंपत्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है इस घटना के बाद दंपति के परिजन और पड़ोसी भी थाने पहुंच गए। दम्पति के परिजनों ने सुरीर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना पर एसएसपी मथुरा शलभ माथुर सहित कई सर्किल का फोर्स थाने पर पहुंच चुका है।फिलहाल तुरंत कार्यवाही करते हुए एसआई दीपक नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। और आत्मदाह करने वाली दंपत्ति को नियति हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

ब्यूरो समाचार मथुरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र