Translate

Friday, August 2, 2019

10.10 हजार के इनामिया दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना क्षेत्र रामचन्द्र मिशन में दो पक्षो में हुये विवाद सडक किनारे गोली चलाकर फैलाई थी दहशत, राह से गुजरते काँवड श्रद्धालु को लगी थी गोली
घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे मय खोका व कारतूस बरामद


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डा0एस0 चन्नप्पा के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर एंव श्री महेन्द्रपाल सिह क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे गठित टीम के सदस्य कोतवाली रामचन्द्र मिशन प्रभारी जयशंकर सिंह ,उ0नि0 दिलीप कुमार सिह,उ0नि0 राजेश बाबू मिश्रा व हे0का0 98 ओमकार सिह मय फोर्स शाह0 टीम द्वारा 1 अगस्त की रात्रि मुखबिर की सूचना व निशान देही व सर्विलांस की मदद से 10-10 हजार के पुरस्कार घोषित दो नफर अभियुक्तगणो को पुलिस मुठभेड मे व घेरा बन्दी कर दो अदद तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । बताते चले कि 28 जुलाई को शाम 7ः00 बजे इशाक मिया की मजार के पास दो पक्षो के बीच मार पीट व फायरिंग के दौरान एक काँवरिया व तीन अन्य लोगो को चोट आई थी । उक्त के सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0239/19 धारा 147/148/149/307 पचब व 7 सीएल एक्ट का अभियोग पंजीकृत है । दौरान  पूछताछ अभियुक्तगण ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर बाद अमित उर्फ सुनाक्ष दीक्षित व सन्तोष सिह व शैलेन्द्र सिह व सनी राणां भारत ढाबे से गुजर रहे थे तो वहा पर गोविन्द सिह पुत्र श्रीपाल सिह मो0 रेती  थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहापुर ,प्रवेश सिह पुत्र ध्रुव सिह निवासी मो0 नई बस्ती रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर व मोन्टी तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निकट इशाक मिया की मजार के सामने मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन शाह0,सनी राणा पुत्र अज्ञात  निवासी मो0 नई बस्ती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर,वहा पर खडे थे जो लोग सन्तोष सिह के परिचीत लग रहे थे इन लोगो ने हम लोगो को रुकवा लिया तथा सन्तोष दद्दा से खिलाने पिलाने को कहा तो सन्तोष दद्दा ने 700 रुपये निकाल कर दे दिये फिर हम चारो तथा वो पाँचो लोग मिलकर अन्दर बैठ गये । गोविन्द अमित उर्फ सुनाक्ष को गाली देने लगा सन्तोष ने बीच बचाव किया तो मोन्टी तिवारी और आशिष तिवारीए हम लोगो  को गाली देने लगा इसी बीच  बात .बात मे  ही गोविन्द ने अमित और मुझे थप्पड मार दिया और इसके बाद सन्तोष  ने हम लोगो को डाट डपट कर अपने साथ ले गया हम लोगो को जाने के बाद वो लोग फिर झगडे का प्लान बनाकर इशाक मिया की मजार के सामने मोन्टी तिवारी के घर के पास के इक्ठठा हुये और सुलह की बात के लिये सन्तोष से बात किया सन्तोष ने बहादुर लाल की दुनाली बन्दूक और लाईसेन्स ले लिया लाईसेन्स एक लडके को दे दिया जो सन्तोष का जानने वाला था जिसके पास काली अपाची थी ।सन्तोष भी सलिरयो कार यूपी 27 ।। 0702 मे अमित उर्फ सुनाक्ष दीक्षित व सन्तोष बैठकर मोन्टी तिवारी सुलह करने की बात करने को पहुच गये अमित उर्फ सुनाक्ष गाडी चला रहा था वहा पर गोविन्द सिह ,प्रवेश सिह ,मोन्टी तिवारी , आशीष तिवारी सनी बाबा  मौजूद थे । सन्तोष व हम लोग आपस मे बात कर रहे थे कि गोविन्द नशे मे होकर गाली गलौज करने लगा और प्रवेश सिह व आशीष तिवारी ने 315 बोर के तमंचे से जान से मारने की नियत से हम लोगो पर  फायर झौक दिया । संजोग बस किस्मत से बच गये हम लोग बाल बाल बच गये । गोली उधर से गुजर रहे काविरया को लग गयी   ।फिर हम दोनो पक्षो मे मार पीट शरु हो गयी । सन्तोष ने दोनाली बन्दूक से फायर किया और हम लोग संख्या मे कम थे इस लिये हम लोग मौके से कार व अस्लाह लेकर जान बचाकर भाग गये और आगे पुलिस ने पीछा किया तो गाडी को छोडकर भाग गये फिर आगे सन्तोष ने दूसरी कार मंगवाई और हम लोग लखनऊ भाग गये । बन्दूक सन्तोष के पास है और हम लोग वकील को पैसा देकर जमानत कराने के लिये आऐ थे तो आप लोगो ने पकड लिया झगडा दोनो तरफ से हुआ तथा फायरिंग भी दोनो तरफ से हुई मोन्टी तिवारी ने भी दीवार की आङ लेकर जान से मारने की नियत से तमंचे से हम लोगो पर फायर झौक किया था ।गोविन्द सिह , प्रवेश सिह, आशीष तिवारी , मोन्टी तिवारी ,सनी राणा व उनके अन्य साथियो ने योजना बद्ध तरीके से हम लोगो पर जान लेवा हमला किया ।वही पूछताछ मे अभियुक्तगण ने अपना नाम शैलेन्द्र  सिह  पुत्र  हरिनन्दन लाल निवासी मो0 बिजलीपुरा थाना कोतवाली एवं अमित उर्फ सुनाक्ष दीक्षित पुत्र शिवकुमार निवासी गदियाना थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर बताया है । अभियुक्तगणो को बाद आवश्यक कार्यवाही न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।


औद्यानिक खेती एवं खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण देकर प्रदेश सरकार बढ़ा रही है, आय के साधन


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की कृषि उत्पादन में सहायता के साथ-साथ उनकी आय दोगुना कर उन्हें आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाकर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर स्तर पर कार्य कर रही है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत प्रदेश में फल, शाकभाजी, आलू, मसाला, पुष्प आदि औद्यानिक फसलों के उत्पादन, विकास, फल-शाकभाजी संरक्षण के साथ-साथ मधुमक्खी पालन, खाद्य प्रसंस्करण कुकरी, बेकरी एवं कन्फेन्शरी आदि विधाओं में प्रशिक्षण औषधीय एवं सुगन्ध फसलों के खेती का विकास तथा पान की खेती को प्रोत्साहन तथा अनुपुरक उद्यम के रूप में बागवानी मंे मशरूम उत्पादन के सुनियोजित विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर किसानों की आय बढ़ा रही है। प्रदेश सरकार ने किसानों द्वारा परम्परागत फसल के उत्पादन  के अतिरिक्त उनकी आय में वृद्धि हेतु बागवानी फसलों, शाक-भाजी मसालों, औषधीय पौधों आदि के साथ खाद्य प्रसंस्करण का  प्रशिक्षण  दिलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों  के उत्पादन पर जोर दे रही है। प्रदेश सरकार के सकारात्मक प्रयासों के कारण ही बागवानी फसलों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रमुख स्थान है। आम, अमरूद, आंवला, केला, नींबू वर्गीय फल, कटहल, बेर, खरबूज़ा, बेल, तरबूज,़ सभी मौसमों  में उत्पादित शाकभाजी, मिर्च, धनिया, लहसुन, मेथी, हल्दी आदि मसाले, सगन्ध पौधों में मेंथा तथा औषधीय पौधों में तुलसी, सतावर, अश्वगंधा एवं सर्पगन्धा आदि के संहत क्षेत्र हैं जिनकी देश में स्थापित पहचान है। प्रदेश में टिश्यूकल्चर तकनीक से उत्पादित केला की खेती को प्रोत्साहित करने से ईकाई क्षेत्र से अधिक लाभ अर्जित किया जा रहा है। देश का लगभग 30 प्रतिशत आलू का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है। प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत विभिन्न प्रकार के कलमी फलदार, बीजू फलदार एवं शोभाकार पौधे, आलू एवं शाकभाजी की नवीनतम प्रजाति के प्रमाणित बीज राजकीय उत्पादन इकाईयों पर उत्पादित कर बिना लाभ-हानि के लागत मूल्य पर किसानों को सुलभ कराया जा रहा है। औद्यानिक फसलों की खेती, नये बागों का ले-आउट कराना, कीट व्याधि से बचाव के लिए निःशुल्क परामर्शी सेवायें, पुराने अनुत्पादक आम, आंवला, अमरूद नींबू के पौधों का जीर्णोद्धार कराने के कार्य के साथ ही साथ संकर शाकभाजी की प्रजातियों का प्रसार एवं क्षेत्रफल का विस्तार कर सरकार किसानों की आय के साधन बढ़ा रही है। प्रदेश सरकार मधुमक्खी पालन, मशरूम तथा पान की खेती के लिए नवीनतम तकनीको को विकसित कर लाभार्थियों को प्रशिक्षण सुविधा उद्यान एवं खाद्य प्रंसंस्करण विभाग के विभागीय केन्द्रों/उपकेन्द्रों पर उपलब्ध कराई जा रही है। विशेष सघन फल के क्षेत्रों में फल पट्टी की घोषणा एवं उनका सुनियोजित विकास कर उत्पादकता में बढोत्तरी की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन, खाद्य प्रसंस्करण कुकरी, बेकरी एवं कन्फेेक्शनरी आदि विधाओं में प्रशिक्षण, औषधीय एवं सुगन्ध फसलों के खेती का विकास करने के उद्देश्य से राजकीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ में 02 वर्षीय एम0एस0सी (फूड प्रोसेसिंग) पाठ्यक्रम का संचालन तथा राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र पर अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक प्रशिक्षण कराते हुए लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। प्राथमिक औद्यानिक सहकारी समितियों का निबन्धन कर उनके माध्यम से बागवानी फसलों के फसल को तोड़ने के उपरान्त उनके प्रबन्धन एवं विपणन की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त राजकीय टिश्यूकल्चर प्रयोगशाला अलीगंज, लखनऊ में टिश्यूकल्चर केला के पौधों का उत्पादन एवं केला उत्पादकों को पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैैै। जिससे प्रदेश में केले के उत्पादन और किसानों की आय में वृद्धि हुयी है। प्रदेश सरकार ने औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र- सहारनपुर, बस्ती, लखनऊ, प्रयागराज तथा झांसी एवं पान शोध केन्द्र-महोबा के द्वारा क्षेत्रीय कृषकों को बागवानी से सम्बन्धित विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है। प्रदेश सरकार बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के समेकित विकास हेतु प्रदेश में एकीकृत बागवानी विकास मिशन, अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों के लिए औद्यानिक विकास, राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मिशन आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित करते हुये कृषकों को विभिन्न सुविधायें देते हुये उनके उत्पादन का उचित संरक्षण प्रबन्धन एवं सहयोग के साथ उनकी आय में वृद्धि कर रही है।



राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ एवं खेलों के विकास तथा शारीरिक सम्वर्धन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज जिला एवं मण्डल/प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल्सों का आयोजन 09 अगस्त को


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र भगत ने बताया है कि गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ एवं खेलों के विकास तथा शारीरिक सम्वर्धन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज जिला एवं मण्डल/प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल्सों का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स 09 अगस्त को तथा मण्डल स्तरीय 13 व 14 अगस्त को चयन/ट्रायल्स क्षेत्रीय खेल कार्यालय, बरेली में आयोजित किये जायेंगे। समस्त विभागों के राज्य अधिकारी/कर्मचारी जो इन चयन ट्रायल्स में भाग लेना चाहते हैं वह 09 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे से जिला खेल कार्यालय स्पोटर््स स्टेडियम हथौड़ा चैराहा, में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ी ही मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ी ही मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं एवं मण्डल स्तर पर प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स में आटोनोम्स वाडी जैसे पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी परिषद बोर्ड नगर निगम, पंचायत, अध्यापक, सहायक अध्यापक आदि भाग नहीं ले सकेंगे।

मुढहर के विद्यालय प्रांगण और आसपास कीचड़ का साम्राज्य व्यप्त बच्चे पढने कैसे जाए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्राइमरी विद्यालय के सामने खडी है विषम परिस्थिति ,किस हाल में, किस प्रकार से, किसी को अच्छी शिक्षा दे पायेगा , जब विद्यालय में बच्चे ही नहीं पहुंच पायेंगे तो किसको अध्यापक पढायेंगे । प्राइमरी विद्यालय दिलीप नगर मजरा मुढहर , ब्लाक शिवराज पुर दो रास्ता होने बावजूद भी प्रसाशनिक अधिकारियों लापरवाही के चलते एक भी दुरुस्त नहीं ।अनदेखी की कगार पर विद्यालय ।जय हो सत्ता धारी नेताओकी, प्रसाशनिक अधिकारी महोदय खास कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी लगता इतनी फुरसत नही कि कभी विद्यालय का भूले से निरिक्षण कर ले सबसे बडी बात है उस आर्किटेक्ट की जिसने बिना दूरदेशी से विद्यालय का स्ट्रक्चर खडा किया।

Thursday, August 1, 2019

मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर गाँधी भवन जनपद के अलग अलग क्षेत्रों की तीन प्रतिभाओं को कर्मयोगी सम्मान से नवाजा गया


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
शाहजहांपुर।। नंदनी कला केंद्र, शाहजहांपुर के द्वारा मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर गाँधी भवन जनपद के अलग अलग क्षेत्रों की तीन प्रतिभाओं संस्था द्वारा रंगकर्मी विवेक टिकेट की स्मृति में चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथी फिजिशियन डॉ गौरव कौशल व शिक्षा के क्षेत्र में जी.एफ. कॉलेज के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.पुनीत मनीषी व रंगकर्म के क्षेत्र में सोनू सक्सेना को कर्मयोगी सम्मान 2019 मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में रंगकर्मी मनोज मंजुल व नंदनी कला केंद्र के सचिव विक्रम श्रीवास्तव ' टिकेत' ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद के द्वारा लिखित बंधुआ मजदूरी पर आधारित नाटक 'सवा सेर गेंहू' का प्रस्तुति भी की गई जिस की उपस्थिति जन समूह के द्वारा तालियों की आवाज के साथ प्रशंसा मिली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन ईश्वर का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इस जीवन रूपी उद्यान को सुगंध से परिपूर्ण बनाने के लिए संकल्प, संस्कार, सुविचार व समर्पण भाव से पोषित करना आवश्यक है। हर व्यक्ति अपने जीवन में अलग-अलग भूमिकाएं निभाता है। हर रूप में उसके कुछ अधिकार और दायित्व भी होते हैं। अधिकारो का उपयोग सब करना चाहते हैं। परन्तु जब दायित्व निभाने की बात आती है तो सबसे पहला प्रश्न जो दिमाग में कौंधता है वह है उससे मुझे क्या मिलेगा, मेरा क्या फायदा? हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि व्यक्ति के अधिकार, दायित्व और जबावदेहिता साथ-साथ चलते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है। एक गुण जो सभी सफल व्यक्तियों में होता है वो है जिम्मेदारी लेने की क्षमता। अत: अपने दायित्वों को स्वीकार करना चाहिए और समझना चाहिए कि जहा हम पहुंचना चाहते हैं वहां अपने देश और समाज को भी ले जा सकते हैं। अक्सर पारिवारिक दायित्वों के निर्वाह के प्रति सजगता देखी जाती है और सामाजिक दायित्वों को अनदेखा कर दिया जाता है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना सम्भव नहीं है। अपने देश और समाज से ही हमारी पहचान होती है। जिस तरह से हम निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की सेवा करते हैं उसी प्रकार अपने देश और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है। जिस देश में हमने जन्म लिया और जहां हमें प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए अवसर व सुविधाएं प्राप्त हुईं उस देश व समाज के लिए हमें पूरी ईमानदारी-समझदारी व जिम्मेदारी से अपने दायित्वो का निर्वहन करना चाहिए। पूरी निष्ठा व ईमानदारी से दायित्व निर्वाह का सबसे अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करती है तीन प्रतिभाए जो आज यहाँ पर सम्मानित होगी।विशिष्ट अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहाँ कि नंदनी कला ग्रुप के द्वारा आज जिन तीन प्रतिभाओं का आज सम्मान किया है उन का चयन बिल्कुल उपयोगिता और समाज की मांग के अनुसार कर के यह सिद्ध कर दिया है कि  जो लोग समाज के प्रति अपना दायित्व निष्ठापूर्वक निभा कर समाज को इन नई दिशा दे रहे है ऐसे लोगो का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज को आज ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो समाज को नई दिशा देने के लिए, समाज के रह रहे प्रत्येक व्यक्ति के प्रति निष्ठावान हो।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व तीनो सम्मानित प्रतिभाओं ने माँ सरस्वती के चित्र पर मालार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किए। अथितियों का स्वागत विनीत श्रीवास्तव, मनोज कृष्ण मिश्रा ने मालार्पण कर के किया।

सिंघम एस आई का शराब तस्करों पर बर्षों कहर,35 पेटी शराब की बरामद


आगरा।। सैया-राजस्थान सीमा क्षेत्र से जुड़े थाना सैया क्षेत्र में आये दिन शराब तस्करों की सूचना पर पुलिस जाल बिछाने में लगी थी।सूचना मिलते ही थाना सैया के सिंघम माने जाने बाल दरोगा मयंक चौधरी ने चेकिंग का जाल राजस्थान के गुप्त रास्ते पर विछा दिया देर रात चेकिंग करने के दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी आती दिखी पुलिस को समझने में देर नहीं लगी साथी पुलिसकर्मी गाड़ी की तरफ भागे पुलिस को नजदीक आते देख गाड़ी सवार गाड़ी छोड़ कर भाग गए एस आई मयंक चौधरी ने फिल्मी स्टाइल में एक को दबोच कर लिया गाड़ी की तलाशी लेने पर 35 पेटि राजस्थान ब्रांड की शराब बरामद कर ली।पकड़े गए आरोपी व फरार अन्य 3 पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी विजय पुत्र कमल सिंह ग्राम धाना अयेला थाना सैया  को जेल भेज दिया गया है।जहा अन्य आरोपी जिले का सबसे बड़ा माफिया पवन शर्मा निवासी खेरागढ़,पंकज शर्मा निवासी भाकर अशोक निवासी रूधऊ के बताए जा रहे है। बड़ा सवाल खड़ा होता है।  राजस्थान सीमा क्षेत्र में बनी बरेठा चौकी से इतनी बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश सीमा में प्रवेश हुए क्यों बरेठा चौकी पर तमाम बड़ी चेकिंग के बाद नजरो से बच कर उत्तर प्रदेश में घुस गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भ्रष्टाचार की बलि चडा ग्राम पंचायत वरियामऊ व पंचायत ढिपिया , कीचड़ भरी गलियों से ग्रामवासियों का निकलना मुश्किल


कन्नौज।। विकास खण्ड हसेरन की ग्रामपंचाय वरियामऊ व पंचायत ढिपिया  मे लोगो का रहना दूभर हो रहा है।गांव में जहां से लोग गांव में घुसकर अन्दर गलियों में जाते हैं उस मेन गांव की गली की हालत देखकर आप गाव से गुजरना वन्द कर देगे वही ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम प्रधानपति रामसेवक से कई बार गली में मिट्टी डलवाने के लिए कहा गया तो उसने साफ मना कर दिया वही  मजे की बात यह है कि गांव की आवादी ग्यारह सौ हैं फिर भी अधिकारियों की लापरवाही से गांव में न तो वारात घर और न ही प्राथमिक विद्यालय वही गाव में कोई सरकारी भवन का  नामोनिशान नहीं है वही परेशान होकर लोगो ने आज कीचड़ भरी गली में फसे टैक्टर के पास पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि यदि जल्द गली मे मिट्टी नही डलवाई गई तो तहसील मे प्रदर्शन करेगे इस मौके पर सुनील सुरेश चंद्र इन्द्रपाल पप्पू विश्वपाल वालक संतोष सर्वेश महेश सत्यराम रामलखन मूलचन्द्र कंचन अमर सिंह गोविन्द कमलेश फूल चमेली देवी धन देवी रीना गीता रामवेटी मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा ने किया वृक्षारोपण


रायबरेली।।हम सभी जानते हैं जिस प्रकार हमारे दैनिक जीवन में हर वस्तु का अपना अपना महत्व है उसी प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष का भी अत्यधिक महत्व एवं वृक्ष का महत्वपूर्ण योगदान है।मान्यतानुसार एक वृक्ष में 100 लोगो को ऑक्सिजन देकर जीवित रखने की क्षमता होती है। इसी का संदेश देते हुए हमारे देश भर में बढ़ती प्रदुषण और मौसम में बदलाव को देखकर वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये आज पौधारोपण किया गया। संगठन राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष - शिवम कुमार त्रिवेदी,  जिला उपाध्यक्ष - अनुराग मिश्र एवं जिला युवा प्रकोष्ठ - अतुल मिश्र,जिला मीडिया प्रभारी हर्षित द्विवेदी सहित संगठन के पदाधिकारियों  ने जनपद के लालगंज स्थित कॉलेज पं० शीतला प्रसाद मिश्र कॉलेज (लालगंज) और गायत्री देवी महिला महाविद्यालय में अधिकाधिक वृक्षारोपण किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाली में हुए सेवानिवृत्त स्टाफ दी गई भावभीनी विदाई


रायबरेली।। महराजगंज कोतवाली में फॉलोवर के पद पर तैनात मेवालाल के सेवानिवृत्त होने पर कोतवाली परिसर में एक विशाल विदाई समारोह का आयोजन कोतवाली के स्टाफ द्वारा किया गया। जिसमें मेवालाल को सम्मानित कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली में तैनात  फॉलोवर के पद पर मेवालाल विगत कई वर्षों से महराजगंज कोतवाली में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का खाना बनाने का काम करते थे। मृदुल व सरल स्वभाव के मेवालाल के कार्यकाल से कोतवाली का समस्त स्टाफ काफी प्रसन्न रहता था। कल 31 जुलाई 2019 को कोतवाली परिसर में रात्रि लगभग 8:00 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली के सिपाहियों, एसआई द्वारा तथा कोतवाली प्रभारी द्वारा मेवालाल को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई की गई। उपस्थित लोगों ने मेवालाल को सेवानिवृत्त होने पर संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा कि, हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं कि, अब आपका जीवन आपके परिवार के साथ  सुखमय बीते। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज, एसआई श्याम सिंह यादव, एसआई शुभम यादव, नरेंद्र सिंह, थुलवांसा चौकी  इंचार्ज इरफान अहमद, एसआई अशोक कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ वृक्षारोपण जागरूकता अभियान


रायबरेली।। जनपद की तरफ से बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज में आयोजित वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन राय,डॉ पुष्पा बरनवाल, डॉ राम किशोर त्रिपाठी, डॉ रमेश कुमार चौहान, खेल एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक डॉ ब्रजेन्द्र भरद्वाज एवं श्री राजेन्द्र सिंह ,श्री मती शैलजा सिंह, श्री बी एन विश्वकर्मा,श्री सुनील शुक्ला तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ निरंजन राय ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग रोकने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है आज जिस प्रकार से नवयुवकों में वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता पैदा हुई है ये समाज को दिशा देने का काम करेगी मुझे अत्यन्त हर्ष इस बात का है कि जिस प्रकार से नए लड़के वृक्षारोपण को एक आंदोलन के रूप में संचालित कर रहे है आने वाली पीढ़ियां इन बच्चो का ऋणी रहेगा ।प्राचार्य डा राय ने आयोजक छात्रों , नेहरु युवा संघटन कि भुरि भूरि प्रशंसा की और छा‌‌त्रो को ये विश्वाश दिलाया कि वे ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करते रहे उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो वो पूरी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रयायवरण वा वृक्षारोपण। केलिए जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन नेहरु युवा संघटन के स्वयंसेवक अनुभव मिश्रा, संजीव कुमार एवं उनकी टीम द्वारा पूर्ण हुआ। कार्यक्रम के आयोजक अनुभव मिश्रा का कहना है कि हम लोगो ने ये कार्यक्रम वृक्षारोपण तथा पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए आयोजित किया था हम अपेक्षा करते है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोग अवश्य जागरूक होंगे।कार्यक्रम में बैसवारा डिग्री कॉलेज  सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र