Translate

Wednesday, August 22, 2018

दो दिवसीय प्रदर्शनी का डॉ० म्रदुला कठेरिया ने किया शुभारंभ  डायमंड व हीरे की विशाल प्रदर्शनी मे ग्राहको ने उठाया विशेष छूट का लाभ

आगरा । बहन-भाई के पवित्र त्योहार की चमक को ओर अधिक चमकदार बनाने के लिए होटल पीएल पैलेस मे दो दिवसीय विशाल आभूषणो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया | जिसमे कलकत्ता, मुंबई व कोयंबटूर की हीरे व सोने के बेहतरिन डिजायन्स को ग्राहको के मध्य प्रस्तुत किया गया | छवि ज्वैलर्स हीरे व सोने के आभूषणो की प्रदर्शनी का शुभारंभ एससी आयोग के अध्यक्ष प्रो रामशंकर कठेरिया की धर्मपत्नी डॉ० म्रदुला कठेरिया ने किया | 
आयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि आगरा मे रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान मे रखते हुए प्रदर्शनी मे आभूषणो की अलग-अलग रेंज को प्रस्तुत किया गया | जिसमे ग्राहको को आभूषणो की बुकिंग पर विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है| प्रदर्शनी की व्यवस्था छवि ज्वैलर्स की टीम द्वारा संभाली | प्रदर्शनी का समापन 21 अगस्त को किया जाएगा | इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गौरव बंसल, मुकेश नेचुरल, निधि बंसल, रिचा जैन, प्रतिभा जिंदल, विकास बंसल लड्डू भाई, आलोक जैन, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे |

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फुटपाथ पर बनाई खूबसूरत नर्सरी, लोगों की राह में यूं बिखरे रहते फूल

हालात यह है कि पैदल राहगीरों को भी फुटपाथ की बजाय बीच सड़क पर चलना पड़ रहा है।

आगरा।। यूं तो रंगबिरंगे फूल सबको पसंद आते हैं। खासतौर पर सर्दी के मौसम में तो फूलों की कई किस्में देखने को मिलती हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी बनने जा रहे आगरा शहर में अधिकांश फुटपाथ अतिक्रमण से ढक चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। हालात यह है कि पैदल राहगीरों को भी फुटपाथ की बजाय बीच सड़क पर चलना पड़ रहा है।रामबाग चौराहे के आस-पास के क्षेत्र में भी यह हाल देखे जा सकते है। रामबाग चौराहा की तरफ से एतमदौला को जाता हुआ रोड की तरफ वाहनों का भारी दबाव है। इसके बावजूद यहां पर फुटपाथ पर पौधों की बिक्री के लिए फूलों और पेड़-पौदों की नर्सरियां लगा ली गई है। इन नर्सरी के कारण फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को सड़क पर वाहनों के बीच चलना पड़ रहा है। वाहन चालकों व राहगीरों का कहना है कि अगर समय रहते नगर निगम व प्रशासन ने इन पर सख्ती से अंकुश नहीं लगाया तो यहां भी हालात शहर के अन्य क्षेत्रों जैसे हो जाएंगे वही शहर में कई जगह फूलों की नर्सरी बन चुकी है। इनमें कटरा सीता नगर के डूब क्षेत्र, रामबाग चौराहा, अन्य इलाके शामिल हैं। हालांकि इन नर्सियों से फूल, पेड़-पौधों की बिक्री तो होती है। लेकिन अतिक्रमण के चलते कई बार लोगों को परेशानियां होती हैं वही
फुटपाथ पर नर्सरी लगाकर पौधों की बिक्री करने वालों को देखकर अन्य अतिक्रमियों के हौसले भी बुलंद होते हैं। ठेले व फुटपाथ पर अन्य सामान बेचने वाले भी इनके साथ कतार में खडे़ होने लग गए हैं। जिससे फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए होती है लेकिन इन फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर लिए जाने से पैदल राहगीर सड़क पर चलते है। एेसे में सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटना की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। फुटपाथ पर अतिक्रमण करना गलत है। अतिक्रमियों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाही की जाती रही है। अगर कोई अतिक्रमण कर रखा है तो उसे हटाया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाली युवती की गिरफ्तारी के लिए दिया ज्ञापन

बन्डा,शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र बन्डा में कई संगठनों के लोगों ने आज बन्डा एसओ को आपत्तिजनक वीडियों वायरल करने वाली युवती की गिरफ्तारी की मांग के लिए ज्ञापन देकर विरोध जताया है।दरअसल मामला बन्डा थाना क्षेत्र के रनमस्तपुर बुजुर्ग का है जहां 10 अगस्त 2018 को मालती नाम की युवती ने फेसबुक पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली एक वीडयो बनाकर मिशन सुरक्षा परिषद नामक ग्रुप पर वायरल कर दी । जिसकी जानकारी होने पर बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक सुमित सिंह की ओर से युवती के खिलाफ 15 अगस्त को धारा 295 A आईपीसी व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । सुमित सिंह का कहना है कि इस मामले के संबंध में बन्डा पुलिस को सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन पुलिस ने अभी तक युवती को गिरफ्तार नहीं किया है । संगठन के सभी लोगों का कहना है कि यदि इस मामले में युवती की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो सभी संगठनों के लोग एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे।ज्ञापन देने वालों में सुमित सिंह, संजय अवस्थी , दीपक शुक्ला, मोहित पाण्डेय, विनीत तिवारी, राहुल दीक्षित, नितिन मिश्रा, गौरव सिंह, शिवकेश अवस्थी, रोशन मिश्रा विमलेश कुमार, रामासरे गुप्ता, चंचल कुमार, आलोक कुमार, नीलकमल, सुमित दीक्षित व  रोहित सिंह समेत कई लोग शामिल रहे ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बन्डा पुलिस ने मोबाइल व सोलर पैनल चोर गिरोह को पकड़ भेजा जेल

बंडा,शाहजहाँपुर।। बन्डा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 03: 30 बजे बृजपाल नगर कालोनी निवासी श्यामचरण के घर से चोरों ने सोलर प्लेट व एक मोबाइल चोरी कर लिया । चोरों को चोरी करते हुए प्रभाकर पुत्र श्यामाचरण ने देख लिया । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । जानकारी होने पर दरोगा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके प्रभाकर के शक के आधार पर पुलिस ने राजू उर्फ़ रहिला निवासी ग्राम पसियापुर थाना बन्डा को गिरफ्तार किया गया । राजू की निशानदेही पर उसके अन्य पांच साथियों सुमित पुत्र सुन्दर , शिवकुमार पुत्र कालिका प्रसाद  निवासीगण पसियापुर, अशोक पुत्र विशाल, भूरे पुत्र विशाल निवासीगण ब्लाक रोड बंडा व शकील पुत्र शमशुद्दीन निवासी मोहल्ला गायत्री नगर कालोनी थाना बन्डा को हिरासत में लिया गया । पूछताछ के दौरान चोरों ने ग्राम उमरापुर थाना बन्डा निवासी तेजबहादुर पुत्र पित्तर सिंह के यहां से एक सोलर प्लेट व जिओ कम्पनी का मोबाइल फ़ोन की चोरी भी कबूल की है। चोरी में पुलिस ने चार सोलर प्लेट व दो मोबाइल बरामद किये हैं । पुलिस ने सभी अभ्युक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दरोगा राजेश बाबू मिश्रा के नेतृत्व में बनी टीम में दरोगा योगेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार, बंटी कुमार, अंकित कुमार व उदयवीर सिंह आदि का सहयोग रहा ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारियों को आदेशित

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी व् अधिशाषी अधिकारी श्री कुलवंत सिंह ने नगर की सभी मस्जिदों का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारियों को आदेशित किया। बकरीद के त्यौहार को लेकर नगर की सरायं, दुर्गागंज व् पछियांव की मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सफाई नायकों को आस पास की स्वच्छता व् रास्तों पर चूना छिड़काव का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दाऊदयाल महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता जिसमे करीब 20 छात्रों ने लिया भाग

भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर दाऊ दयाल डिग्री कॉलेज में हुई भाषण प्रतियोगिता

राष्ट्र निर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में नेहरू युवा केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल द्वारा दीप्ति शुक्ला आकांक्षा गुप्ता के संयोजन में दाऊ दयाल डिग्री कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विनीता गुप्ता ने की  प्रतियोगिता में अनुराधा ,रागिनी, अनुष्का शर्मा ,साक्षी, वशिष्ठ, शिवानी यादव ,अपूर्व तिवारी, प्रज्ञा चित्रांशी, राधिका, रानी ,शिल्पी ने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र से दीप्ति शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति शब्द में निष्ठा आस्था प्रेम समर्पण और शोभिता का भाव समाहित है इसलिए राष्ट्रभक्ति  किसी भी देश के लिए ऑक्सीजन का काम करती हैं  जिस देश के लोगों में राष्ट्र के प्रति भक्ति कम हो जाती है  वह देश भी  मिट जाता है और उस देश के नागरिक रिफ्यूजी कैंपों में देखे जाते हैं सीरिया अफगानिस्तान सहित कई देशों में आज जो अशांति है उसकी वजह यह भी है कि वहां के देश के लोगों ने राष्ट्रभक्ति की अपेक्षा धार्मिक  और काल्पनिक भक्ति को महत्वपूर्ण मान लिया है उन्होंने कहा की राष्ट्र निर्माण मैं दो प्रकार से लोग अपना योगदान दे रहे है व्यक्तिगत और सामाजिक व्यक्तिगत तौर पर नागरिकों के द्वारा जीवन यापन के लिए किया गया पुरुषार्थ भी राष्ट्र निर्माण में योगदान है कार्यक्रम में डॉ निधि अग्रवाल डॉ प्रेमलता विनीता कदम डॉ क्षमा बाजपेई सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, August 21, 2018

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 285 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें कुल 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील पुवायाँ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, मौके पर कुल 285 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से कुल 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान में दूर-दराज से आये हुए फरियादियों की समस्या सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में जितनी शिकायतें प्राप्त हुई हैं मौके पर जाकर शत-प्रतिशत समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करायें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। शिकायतकर्ता को एक ही शिकायत के लिए बार-बार समाधान दिवस में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि अपना व्यक्तिगत रूप से सहयोग करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण अवष्य करें।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शौचालय, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018, आँगनबाड़ी केन्द्रों की आँगनबाड़ी कार्यकत्री, स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति व भवन की स्थिति, ग्रामों में लगे सफाई कर्मियों की उपस्थिति के लिए नियुक्त जाँच अधिकारियों के द्वारा करायी गयी जाँच सभी अधिकारी अपनी-अपनी जाँच रिपोर्ट ही सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध करायें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायाँ व तहसीलदार को निर्देश दिये कि सभी लेखपाल मैबस्ते के साथ सभागार में उपस्थित हों, जिलाधिकारी ने बारी-बारी लेखपालों से पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार कार्य किया गया है या नहीं उसकी जानकारी करते हुए फसली-14, बड़ा रजिस्टर एवं लेखपाल से सम्बन्धित दस्तावेज देखे। जिस पर लेखपाल श्री सौरभ कुमार सिंह ग्राम लुकवानपुर बहेड़ा का फसली-14, रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि रजिस्टर पर कुछ पेज छोड़कर कार्य किया गया है, रजिस्टर सही से मेनटेन नहीं किया गया और न ही प्रमाणित किया गया। नाराजगी व्यक्त करते हुए गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि लेखपाल के द्वारा गन्ना सर्वे का सत्यापन जिस गाँव का किया गया है उसकी जाँच कर जाँच रिपोर्ट उपलब्ध करायें।जिलाधिकारी को शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम नडौराबुजुर्ग में लेखपाल कभी नहीं आते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायाँ को निर्देश दिये कि जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल रिचा रस्तोगी के द्वारा ग्राम टेहरी बुजुर्ग की एक वरासत प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद अभी तक विरासत नहीं हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि तत्काल वरासत करायी जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी पुवायाँ व तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत से सम्र्बिन्धत एक अभियान चलाकर जो भी वरासत होने से छूट गये हैं उनका तत्काल वरासत करायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लेखपालों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के अन्तर्गत एप से जुड़वाया। उन्होंने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार सभी लेखपाल कार्य करते हुए जाँच रिपोर्ट की फोटो करते हुए वाट्सएप पर उपलब्ध करायें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक षिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सी0ओ0 पुवायाँ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जो भी पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका समयान्तर्गत निस्तारण करायें। उन्होंने आने वाले त्यौहारों को देखते हुए निर्देष दिये कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई भी शिथिलता न बरती जाये। उक्त अवसर पर विभागों द्वारा तहसील परिसर में अपने-अपने स्टाॅलों को लगाकर विभाग की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी।इस अवसर पर विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0पी0 रावत, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी श्री गोपाल झा, जिला विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी, तहसीलदार वेद सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डब्ल्यू0आई0पी0एस0 साप्ताहिक आयरन फोलिस एसिड सप्लीमेन्टेशन कार्यक्रम का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। विगत 20 अगस्त, 2018 को जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी के द्वारा दिए गये निर्देषों के क्रम में गाँधी भवन सभागार में डब्ल्यू0आई0पी0एस0 साप्ताहिक आयरन फोलिस एसिड सप्लीमेन्टेशन कार्यक्रम का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर प्राथमिक जूनियर विद्यालय के 350 शिक्षकों, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 शैलेन्द्र आर्य ने की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ0 धमेन्द्र मिश्र (यूनिसेफ) यू0पी0टी0एस0यू0 की जिला समन्वयक श्रीमती ईशानी रावत एवं राज्य पोषण मिशन की मण्डलीय अधिकारी श्रीमती अनीता उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिस एसिड गोली के लाभ, पंजिकाओं को भरने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। समस्त प्राथमिक विद्यालय, पूर्व प्राथमिक विद्यालय में विक्स/निजी रजिस्टर एवं नीली आयरन गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 धमेन्द्र मिश्र द्वारा कुपोषित मुक्त गाँव तथा सुपोषण स्वास्थ्य मेला के विषय में विधिवत् विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। 

30 दिनों के भीतर अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रक्रियानुसार करायें


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रशासन/प्रवर्तन) ने बताया कि ऐसे निजी यान (दो पहिया/चार पहिया-गैर परिवहन यान) के स्वामी जिनके यान पंजीयन की तिथि से 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और ऐसे यान के पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया गया है, के स्वामियों को सूचित किया जाता है कि इस सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रक्रियानुसार करायें। यदि यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या स्थायी रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है, तो पंजीयन अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपने यान का पंजीयन का नियमानुसार निरस्तीकरण करा लें।स्पष्ट करना है कि यदि यान के पंजीयन की वैधता समाप्त हो गयी है, तो केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम-52 के अन्तर्गत किये गये प्राविधान के अनुसार ऐसे यान को मोटरयान अधिनियम की धारा-39 के अन्तर्गत विधिक रूप से पंजीकृत नहीं माना जा सकता है और इनका सार्वजनिक स्थान पर संचालन विधिमान्य नहीं है। ऐसी दषा में यह मानने का पर्याप्त कारण है कि उक्त अधिनियम की धारा-53 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत यान का सार्वजनिक स्थान पर संचालन जनता के लिये खतरा पैदा करेगा और यान, मोटरयान अधिनियम तथा तत्सम्बन्धी नियमावलियों के प्राविधनों की अपेक्षाओं को पूर्ण नहीं करता है।इस सार्वजनिक नोटिस के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार कार्यवाही यदि सम्बन्धित यान के स्वामी द्वारा नहीं करायी जाती है तो यह माना जायेगा कि सम्बन्धित यान का स्वामी यान के आगे संचालन हेतु इच्छुक नहीं है और उक्त अधिनियम की धारा-53 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये पंजीयन को निलम्बित करने पर विचार किया जायेगा और यदि निलम्बन बिना किसी अवरोध के न्यूनतम 06 माह तक बना रहता है तो उक्त अधिनियम की धारा-54 के अन्तर्गत पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।अतएव, यदि उपरोक्त प्रकार के किसी यान का स्वामी उपरोक्त सार्वजनिक सूचना के सम्बन्ध में अपना प्रत्यावेदन यदि प्रस्तुत करना चाहे, तो इस सूचना की तिथि से 60 दिनों के भीतर पंजीयन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। यदि उपरोक्त निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई प्रत्यावेदन किसी यान के सम्बन्ध में प्राप्त नहीं होता है तो नियमानुसार सम्बन्धित यान-स्वामियों के यान के पंजीयन को उपरोक्तानुसार निलम्बित कर दिया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व यान के स्वामी का होगा।

चीनी मिल मवाना में पुराने लोन का कृषकवार डाटा कम्प्यूटर में दर्ज


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि पेराई सत्र 2017-18 में गन्ना आपूर्ति में बरती गयी अनियमितताओं से सम्बन्धित प्राप्त षिकायतों की जाँच जिला गन्ना अधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता में गठित जाँच दल से करायी गयी। जाँचदल की जाँच आख्या एवं विभागीय कार्मिकों को निर्गत नोटिस के प्राप्त उत्तर के सम्यक अनुषीलन उपरान्त यह तथ्य प्रकाष में आया है कि 69 कृषकों पर कर्जा न होते हुए भी 110 कर्जे की पर्चियों पर मवाना चीनी मिल के गेट पर गन्ने की तौल करायी गयी है। चीनी मिल मवाना में पुराने लोन का कृषकवार डाटा कम्प्यूटर में दर्ज था, जिसे नजर अंदाज करके फर्जी पर्चियों को पुराने लोन में तौला गया। मवाना चीनी मिल द्वारा बिना उच्च स्तर के संज्ञान में लाये बिना समिति इण्डेन्ट के उक्त जारी पर्चियों को कम्प्यूटर में दर्ज किया गया और प्रकरण संज्ञान में आने पर कम्प्यूटर से डाटा डिलीट कर दिया गया। पर्ची निर्गमन में बरती गयी उपर्युक्त अनियमितता को गम्भीरता से लेते हुए श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उ0प्र0 द्वारा चीनी मिल के विरूद्ध विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने से पूर्व चीनी मिल का पक्ष सुनने हेतु नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में उत्तर माना गया है।