Translate

Saturday, August 29, 2020

बबाल ऐ जान बनी थाना अवागढ से फरार युवती प्रेमी सहित गुरूग्राम से बरामद


एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एटा पुलिस ने  अपनी काबलियत का परिचय कराते हुए बबाले ऐ जान बनी थाना अवागढ से टॉयलेट के बहाने फरार हुई युवती को हरियाणा के गुरूग्राम से उसके प्रेमी के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है  ! ञातव्य हो कि युवती के माननीय न्यायालय में धारा 164 के अन्तर्गत कलम बन्द बयान होना बाकी रह गया था जिसके चलते उसे मुकदमे के विवेचक द्वारा एक महिला आरक्षी की निगरानी में थाना अवागढ पर रखा गया था, लेकिन टॉयलेट का बहाना बनाकर युवती थाने से रफूचक्कर हो गयी  ! इस घटना की खबर मिलते ही युवती के परिजनों द्वारा थाना अवागढ पर कुछ प्रतिनिधियों के नेत्रत्व में धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए युवती को तत्काल बरामद करने का दबाब बनाया गया  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने उक्त प्रकरण में इंस्पेक्टर के के बालियान सहित इंस्पेक्टर क्राइम व महिला आरक्षी को निलम्बित करते हुए फरार युवती को बरामद करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार के नेतृत्व में स्वाट टीम सहित कई टीमों को गठित करते हुए युवती के शीघ्र बरामदगी के सख्त निर्देश दिये थे  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज हरियाणा के गुरूग्राम से स्वाट व सर्वलांस एवं स्पेशल पुलिस टीमों द्वारा अथक परिश्रम कर फरार युवती को उसके बॉयफ्रेंड (प्रेमी)  के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: