Translate
Thursday, September 28, 2017
पुलिस प्रशासन की सह पर फल फूल रहा है स्मैक का कारोबार
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मांगी मुरादे
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मांगी मुरादे
2000 किसानों को 11 करोड़ 40 लाख ऋण माफ
किसानों को मिले ऋण मोचन प्रमाण पत्र
2000 किसानों को 11 करोड़ 40 लाख ऋण माफ
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
महराजगंज रायबरेली। किसानों की कर्ज माफी के लिए गुरूवार को ऋणमोचन प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के 2000 किसानों को 11 करोड़ 40 लाख ऋण माफ किया गया। जिसे क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश ने अपने हाथों से किसानों को वितरित किए। साथ ही साथ सरकार की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाया। दशहरा मेला ग्राउण्ड में आयोजित ऋण मोचन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि किसान ऋण मांफी योजना के भी किसानों को 3 लाख तक का कर्ज बिना ब्याज दिया जायेगा जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थित को मजबूत कर सकेंगे। यही नही उन्होने साफ शब्दों में अधिकारियों को किसानों की समस्या को सुनने व उनके निराकरण को तत्तकाल किए जाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि महिलाओं को उद्यमी बनाने की भी योजना है जिससे स्वयं के साथ साथ लोगो को भी रोजगार दे सकेंगी। उन्होने बताया कि स्टैण्डप इण्डिया योजना भारत वर्ष में तेजी से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में स्थापित 16500 बैंके हर वर्ष दो-दो महिलाओं को एक-एक करोड़ रूपए देकर उद्यमी बनायेगी जिससे कुल 33 हजार महिलाओं को प्रति वर्ष उद्यमी बनने का मौका मिलेगा जो स्वंय दूसरों को रोजगार दे सकेगी। भजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने किसानों को भगवान की उपमा देते हुए कि भाजपा ने इनका ऋण मांफ कर अपना वादा पूरा किया है। एसडीएम राजेंद्र तिवारी ने बताया कि पहले चरण में कुल 4200 किसानों व दूसरे चरण में 2062 किसानों व तीसरे चरण में 6500 किसानों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में कुल 2062 किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए है। जिसमें कुल 11 करोड़ 40 लाख 43 हजार 9 सौ 41 रूपए का कर्ज की धनराशि शामिल है। जिसमें से 360 ऐसे किसान भी शामिल हैं जिनका एक लाख रूपये का कर्ज माफ किया गया है। इसके अलावां कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जवाहर नवोदय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ हुआ वहीं स्थानीय कीर्तनकार बीएल बवाली ने भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगो का मनोरंजन किया। इस मौके पर तहसीलदार त्रृप्ति गुप्ता , नायब तहसीलदार कृपाशंकर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गोपी नाथ सोनी, के अलावां जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह , वि़द्यासागर अवस्थी, सरदार फत्ते सिंह, शरद सिंह, सरोज गौतम, शिवषंकर शुक्ला, नवोदय विद्यालय के प्रचार्य अमरनाथ राय, जिला पंचायत सदस्य रामबरन पासी, राजेन्द्र पासी सहित हजारों किसान उपस्थित रहे।
जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में 28 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार भर्ती मेले का आयोजन
जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में 28 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार भर्ती मेले का आयोजन
दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित
दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित
शाहजहाँपुर। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, के प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल ने बताया है कि राजकीय फल एवं प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित किया गया। प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल एवं असीम कुमार वर्मा अतिथिवक्ता शिव कुमार पिप्पल व डाक्टर एम0 मिश्रा खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयों मंे कार्यरत कुशल, अकुशल श्रमिकों को जी0एच0पी0, जी0एम0पी0, एच0ए0सी0सी0पी0 पर्सनल हाईजीन सेनीटेशन तथा खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गयी। चिकित्सक डाक्टर एम0 मिश्रा ने व्यक्तिगत सफाई एवं शौचालयों के बाद साबुन से हाथ धोना आदि की जानकारी दी।केन्द्र प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल ने बताया कि सौ दिवसीय उद्यमिता का विकास प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे प्रशिक्षार्थी अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें। प्रशिक्षार्थियों को 22 सितम्बर को बृदावन वेवरेज कोका कोला परसा खेड़ा बरेली एवं राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र बरेली का भ्रमण कराया गया।
राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था व किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराऐं
राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था व किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराऐं
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में 101 शहीदों के जीवन पर लगाई चित्र प्रदर्शनी
नगर पंचायत बरबर में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़,नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन
नगर पंचायत बरबर में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़,नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत बरबर में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़। यहाँ नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर दूर से माँ के भक्त लोग आकर इस मंदिर पर होने वाली बरोसी पूजा को देखने के लिए आते है। बरोसी पूजा में जलती हुई बरोसी लेकर क्षेत्रीय पंकज नामक पंडा नि0 मुरादपुर व सैकड़ो श्रद्धालु 35 मिनट में पूरे नगर यानी 7 किलो मीटर का राउंड परिक्रमा माँ की कृपा से लगाता है I सुरक्षा की दृष्टि से कई थानो की पुलिस पी0ए0सी0 महिला पुलिस को सुरक्षा में लगाया जाता है। बुजर्गो का कहना है बहुत समय पहले नगर में महामारी फैली थी। तब नगर के विद्वान प0 शन्तिस्वरूप द्वारा हवन पूजन कराया गया था। उस हवन पूजन से माँ भगवती की कृपा से महामारी दूर हो गई थी। तब से यह ब रोसी पूजा होती चली आ रही है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, September 27, 2017
स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत आयोजित कर निकाली रैली
स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत आयोजित कर निकाली रैली
उन्नाव ,नवाबगंज।।नगर के श्याम लाल इंटर कालेज में स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत आयोजित कर निकाली जा रही रैली जहाँ एक ओर इस अभियान के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं.! वही दूसरी तरफ कालेज के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद कालेज में व्याप्त गन्दगी, और दुर्व्यवस्था का साम्राज्य स्थापित कर रहें हैं। रैली और अभियान को धता बता कर कालेज में गंदगी के बाबत पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर उग्र हुये प्रधानाचार्य ने कहीं से भी यह नही स्वीकारा की प्रभारी होने के नाते शिक्षा मन्दिर में सफाई रखना उनकी नैतिक जिम्मेवारी के तहत आता हैं। क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली। रैली में क्षेत्र के स्कूल, कालेज, मदरसे के लगभग 400 बच्चो व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की जानकारियां दी गयी वही श्याम लाल इंटर कालेज नवाबगंज के एनसीसी के छात्रों व कमांडरों ने रैली का नेतृत्व किया लेकिन देखी जा सकती थी स्वच्छता की कालेज में असली तस्वीर। 4 साल के बच्चे जहाँ जागरूकता के लिये दौड़े, वही कालेज के प्रधानाचार्य ने नही माना कालेज में गंदगी। कालेज में जगह जगह बड़ी घास व जानवरों ने जमाया कब्ज़ा इस बात का प्रमाण है कि स्वच्छता मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां। साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा कि बजट नही तो कहा से कराये सफाई । इस दौरान रैली में विशेष रूप से सतेंदु महाजन सीओ एवम Lt.संतोष तिवारी,सूबेदार कमलजीत, हवलदार भूपेंद्र सिंह सीनियर ऑफिसर ,ध्रुव,सीनियर अंडर,ऑफिसर आदि मौजूद रहे ।।
उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र