Translate

Sunday, August 4, 2019

सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग

शिक्षा का उद्देश्य दुनिया में शान्ति स्थापित करना है 
डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि वास्तव में शिक्षा का उद्देश्य लड़ाईयों को बन्द कराकर दुनिया में शान्ति, एकता व सौहार्द की स्थापना करना है। इन्हीं विचारों के अनुसार सी.एम.एस. में छात्रों को प्रारम्भ से ही ‘जय जगत’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की शिक्षा दी जाती है। हम छात्रों को यह शिक्षा देते हैं कि हमें न तो किसी जीत चाहिए न किसी की हार, अपितु हमें तो ‘जय जगत’ की भावना का विचार प्रवाह फैलाना है जिससे सारे विश्व की जय हो। हमें सारी दुनिया को एक करके विश्व की एक सरकार बनानी है। दुनिया से लड़ाईया बन्द करानी है क्योंकि लड़ाईयों पर बहुत पैसा बरबाद होता है। यदि यह पैसा बचेगा तो लेगों की भलाई पर खर्च होगा। इससे पहले, सी.एम.एस. शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों से विश्व एकता सत्संग का शुभारम्भ हुआ, जिन्होंने बहुत ही सुमधुर भजन सुनाकर सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया। स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई और इसके पश्चात ‘ओ गॉड गाइड मी;, ‘वन्दे मातरम’ ‘सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम’ आदि शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। जहाँ एक ओर ‘एलिस इन वण्डर स्कूल सी.एम.एस.’ की शानदार प्रस्तुति ने शिक्षा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तो वहीं दूसरी ओर प्रार्थना नृत्य ‘भगवान है कहां रे तू’ एवं ‘जब सबकी एक है धरती’ की प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी।  माताओं द्वारा प्रस्तुत गीत ‘ये तो सच है कि भगवान है’ को सभी ने सराहा। इस अवसर पर अनेक विद्वजनों ने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना: जिलाधिकारी


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। विगत रात्रि जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कन्या सुमंगला योजना को 23 अगस्त, 2019 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लाॅन्च किये जाने के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 23 अगस्त, 2019 को कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है। श्री सिंह ने कहा कि इस योजना से लाभांवित होने के लिए लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण-पत्र हो, जिसमें राषनकार्ड, आधारकार्ड, वोटरकाड, पहचान पत्र, विद्युत, टेलीफोन का बिल मान्य होगा। लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रू0 3.00 लाख हो। किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। लाभार्थी के परिवार का आकार (साईज) परिवार के अधिकतम दो बच्चे हों। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था मंे ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी परिवार के अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकायंे इस योजना की लाभार्थी होंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर 2000 रू0 की किश्त, द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1000 रू0, तृतीय श्रेणी में कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000 रू0, चतुर्थ श्रेणी में कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000 रू0, पंचम श्रेणी में कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 रू0 षष्टम् श्रेणी में ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स मंे प्रवेश लिया हो उन्हें 5,000 रू0 एक मुश्त दी जायेगी। श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि लाभार्थी को योजना के अन्तर्गत देय धनराशि, पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उसके बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। लाभार्थी के अवयस्क होने की दशा में देय धनराशि लाभार्थी की माता के बैंक खाते में और माता की मृत्यु होने की स्थिति में पिता के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। माता व पिता दोनों की मृत्यु होने पर अभिभावक के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। लाभार्थी के वयस्क होने की दशा में देय धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। माता, पिता की मृत्यु होने की दशा में मृत्यु प्रमाण-पत्र साक्ष्य के रूप में संलग्न करना होगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक रूप में आवेदन आॅनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। यद्यपि ऐसे आवेदक जो आॅनलाइन माध्यम से आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं वे अपने आवेदन आॅफलाइन माध्यम से भी खण्ड विकास अधिकारी/उपजिलाधिकारी/जिला परिवीक्षा अधिकारी/उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी  (वि0/रा0) श्री अमरपाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0पी0रावत, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेष त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी श्री सतीश मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी पुवायाॅ श्री सौरभ भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भवन निर्माण के दौरान गिरने से घायल मजदूर की हुई मौत ग्रामीणों ने थाना फतेहाबाद पर काटा हंगामा


आगरा।। जनपद के थाना फतेहाबाद के ग्राम उझावली निवासी एक मजदूर फतेहाबाद के ग्राम गढी दरियाव में काम करते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी उपचार के दौरान रविवार सुबह मौत हो गयी। गुस्साये ग्रामीणों ने थाना फतेहाबाद पर शव लाकर हंगामा किया था जाम लगाने का प्रयास किया गया बाद में पुलिस ने समझाबुझा कर शव को पीएम के लिए भेजा दिया मृतक के परिजनों ने भवन स्वामी तथा ठेकेदार के विरूद्घ लिखित तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम उझावली निवासी धर्मवीर पुत्र रमेश चंद ‌उम्र 30 वर्ष दिहाडी मजदूर है। तीन दिन पूर्व वह फतेहाबाद के गढी दरियाव में एक निर्माणधीन मकान में मजदूरी के लिए गया जहां चाली पर काम करते समय ऊपर से गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी। मौत ‌की खबर सुनते ही बडी संख्या में ग्रामीण थाना फतेहाबाद पर जमा हो गये तथा शव को भी थाने ले आये। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने भवन स्वामी तथा ठेकेदार के विरूद्घ लिखित तहरीर दी है। इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। इधर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। मृतक के पांच छोटे छोटे बच्चे है। 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

माथुर वैश्य महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज उत्सव, महिलाओं को बांटे उपहार


फतेहाबाद,आगरा।। जनपद में माथुर वैश्य महिला मंडल उत्तर क्षेत्र में हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम ईश वंदना से शुरू हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन की बहुत ही अच्छी-अच्छी मलहारैै गाई व डांस किए। कार्यक्रम में महिलाओं को गेम भी खिलाएं गये। कार्यक्रम में शाखा सभा की सभी महिलाओं का माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम राजकुमार मैरोठिया अध्यक्षा फतेहाबाद महिला मंडल उत्तर क्षेत्र ने की। कार्यक्रम में रैनू संजय गुप्ता, शारदा गुप्ता, मीना गुप्ता, आशा गुप्ता, सुधा गुप्ता, ममता गुप्ता, भारती गुप्ता, आरती गुप्ता, हेमलता, वंदना, सुनीता, अंजू, ललिता, रितु, पुष्पा, अल्का, रिंकी, पिंकी आदि महिलाऐं उपस्थित रही थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

सीओ गोपीनाथ सोनी ने राम जानकी पब्लिक स्कूल में किया वृक्षारोपण


रायबरेली। शुक्ला खादी ग्रामोद्योग संस्थान एवं क्षितिज सेवा संस्थान (बाला जी सेवा मण्डल) द्वारा एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन। भुएमऊ स्थित रामजानकी पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सिटी गोपी नाथ  रहे। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ सिटी गोपी नाथ ने कहा कि जहॉ पेड़ पौधे पर्यावरण के सुरक्षित रखने में सहायक है वही मानव को जीवन प्रदान करने में भी वृक्षों का ही योगदान है। बिना वृक्ष जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज सभी के लिए यह जरूरी हो गया है व वृक्षारोपण कर उसका संरक्षण करे तभी जीवन पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सकता है।विद्यालय के एम.डी. रवि दीक्षित ने कहा कि लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के साथ-साथ पूरे ब्रम्हाण्ड के लिए खतरे की घंटी है। इस खतरे से बचने के लिए सभी को पौध रोपण करना चाहिए तभी इस विकराल संकट से बचा सकता है। इस अवसर पर नीम, ऑवला,गोल्डमोहर, कचनार आदि के लगभग 100 पौध लगाये गये।इस अवसर पर शुक्ला खादीग्रामोद्योग संस्थान से सरिका शुक्ला, वन्दना कश्यप, क्षितिज सेवा संस्थान से राहुल श्रीवास्तव, आनन्द कर्ण, अमित श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, सौरभ सिंह, विद्यालय प्रिंसिपल सरस्वती सिंह, नीतू, भारतध्वज, विमला वर्मा, सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निगमीकरण विरोध में रेल कोच फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी


लालगंज,रायबरेली।। आधुनिक रेल कोच कारखाना को केंद्र सरकार के द्वारा निगम बनाए जाने के प्रस्ताव का रेल कोच के हजारों  कर्मचारी विरोध कर रहे हैं आए दिन गेट पर धरना प्रदर्शन हो रहा है। कर्मचारी नेता निगमीकरण के प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं है रेल को बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन चल रहा है।स्थानीय स्तर पर आंदोलन की अगुवाई ऋतुराज शुक्ला आदर्श सिंह बघेल रामबरन प्रवीण तिवारी रेल कोच तिवारी तेजपाल मनोज ओझा आदि कर्मचारी नेता कर रहे हैं। वहीं इन लोगों का कहना है कि भाजपा की केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कार्य करने में तुली हुई है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि अगर सरकार ने अपने निगमीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया तो रेल कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्यू यूनिफार्म पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे


महराजगंज,रायबरेली ।। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिलगी एवं प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवाजगंज में पंजीकृत 195 बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी अमावां  वीरेंद्र कुमार कनौजिया जी" के मुख्यआथित्व में "समारोह" पूर्वक किया गया। पूर्व मा0वि0 हिलगी में आयोजित समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी  ने विद्यालय में शत प्रतिशत (57/60) बच्चों की उपस्थिति पर विद्यालय स्टाफ़ शफीकुर्रहमान  एवं मीना जी के साथ ही अभिभावकों की जागरूकता की सराहना की तथा विद्यालय के भौतिक परिवेश के सुन्दरीकरण एवं पूरे परिसर में वृक्षा रोपण के लिए ग्राम प्रधान जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रत्येक बच्चे के नाम एक पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी का सुझाव दिया बेहतर देखभाल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।तथा विद्यालय में किचेन निर्माण हेतु अतिशीघ्र धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही SMC के कार्य एवं दायित्वों से भी सभी सदस्यों को अवगत कराया।साथ ही विद्यालय परिसर को हराभरा बनाये रखने के इस अभियान में एक-एक  पेड़ लगाकर इस श्रृंखला को मजबूती प्रदान की।उन्होंने अपने संबोधन में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।।समारोह को विशिष्ट अतिथि सह समन्वयक  रितेश जी तथा सभाध्यक्ष ग्राम प्रधान,  राम औतार  ने भी संबोधित किया।इसके पहले मुख्य अतिथि  का स्वागत ई0प्र0अ0 शफीकुर्रहमान  एवं आभार स0शि0 मीना जी ने व्यक्त किया।मुख्य अतिथि ,सभाध्यक्ष सहित सभी अतिथियों ने बच्चों को दो सेट यूनिफार्म का वितरण किया, यूनिफार्म पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर शिक्षक आरपी अवस्थी, फूलचंद्र,करुणा यादव,धर्मेंद्र सिंह चौहान, राखी पटेल,संदीप वर्मा,अवनीश एवं एसएमसी अध्यक्ष राम खेलावन, राजेश सिंह , सुश्री आकांछा के साथ मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कावड़ियों का जत्था हुआ रवाना, गंगाजल लाने जाना एक पुनीत कार्य


रायबरेली।महराजगंज पैदल यात्रा कर गंगाजल लाने जाना एक पुनीत कार्य है। हिंदू धर्म में ऐसे कार्य को करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यह उद्गार महराजगंज क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव से निकली कांवरिया यात्रा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व्यक्त कर रहे थे। वहीं मौजूद महराजगंज उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) के अध्यक्ष राजन प्रजापति ने भी उपस्थित कांवरियों को मुंह मीठा कराकर पैदल यात्रा करने की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि कांवरिया यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है जो हिंदू धर्म की एकता का प्रतीक है। बताते चलें कि बावन बुजुर्ग बल्ला गांव से सैकड़ों की संख्या में युवा कांवरियों द्वारा कांवरिया यात्रा का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया यात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बनता था। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोगा, एसके सोनी, संरक्षक विचित्र चौधरी, संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह(नीलू सिंह), अध्यक्ष राजन प्रजापति, महामंत्री अरविंद कुमार मौर्य, सत्यम वर्मा, अनुभव अवस्थी, अर्पित वर्मा, गया प्रसाद मौर्य, विनीत मौर्य, नवनीत मौर्य, ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा कांवरिया यात्रा में डीजे और बोल बम बम के साथ-साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कांवरिया यात्रा निकाली गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण पर व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न,नहीं करेंगे बर्दाश्त : रामलाल अकेला


महराजगंज,रायबरेली।। अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए व्यापारियों व नागरिकों का दर्द पूर्व विधायक रामलाल अकेला के दिल से छलका, तो वह पहुंच गए महराजगंज कस्बे, जहां 2 दिन पूर्व व्यापारियों तथा रिहायशी बस्ती में गरीबों व अल्पसंख्यकों के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व एसडीएम और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में बुलडोजर चलवा कर रैंप व चार दिवारी तोड़ी गई थी। आपको बता दें कि, कस्बे के रियासी बस्ती में पहुंचने के बाद श्री अकेला ने वहां के हालात देखे तो, उनकी आंखों में आंसू छलक गए। जिस तरह रिहायसी बस्ती में लोगों के चबूतरे तोड़े गए, व्यापारियों के रैंप तोड़े गए, घरों की चारदीवारी तोड़ी गई, होटल उजड़े गए, व्यापारियों के व्यापार को चौपट किया गया, यह कार्यवाही नादिरशाही, तानाशाही के तहत की गई है जो, सरासर गलत है। कस्बे वासियों के साथ पूरा समाजवाद खड़ा है और ईट का जवाब पत्थर से देने का काम करेगा। श्री अकेला ने कस्बे के कुशल व्यवसाई व युवा सपा नेता सुधीर साहू के प्रतिष्ठान पर हमारे संवाददाता से खास बातचीत करते हुए कहा कि, मौजूदा समय में टाउन एरिया महराजगंज का चेयरमैन भाजपा का, बछरावां विधानसभा का विधायक भाजपा का, प्रदेश का मुख्यमंत्री भाजपा का और दिल्ली की सरकार भाजपा की है बावजूद गरीब मजलूम पर कहर ढाया जा रहा है। पूर्व विधायक ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, क्या इन लोगों ने इसलिए सरकार बनाई थी कि, व्यापारियों की छाती पर बुलडोजर चलाया जाए, नागरिकों के घरों को उजाड़ा जाए, गरीबों के घरों को तोड़ा जाएगा।जिस तरीके से आज कस्बे में भय का वातावरण बनाया गया है वह निंदनीय है। श्री अकेला ने आगे कहा कि, नाग पंचमी का त्योहार सर पर है, रक्षाबंधन का त्यौहार सर पर है यहां तक कि, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस भी सर पर है इन सारे त्योहारों के मद्देनजर कस्बे के व्यापारियों की पूरी तरह से कमर तोड़कर रख दी गई है, कस्बे वासियों को विकलांग कर दिया गया है। कस्बे वासियों के खिलाफ जो षड्यंत्र रचा गया है उसमें पूरी भागीदारी महराजगंज नगर पंचायत की है जिसकी पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने घोर निंदा की है और कष्ट की इस घड़ी में वे नगर वासियों के साथ खड़े हैं। श्री अकेला ने नगर पंचायत महराजगंज और शासन से मांग की है कि, जो कस्बे में भययुक्त वातावरण बना कर तोड़फोड़ की गई है उसका टाउन एरिया द्वारा निर्माण न कराया गया तो, रामलाल अकेला ईट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं और समय रहते ही जनपद के समस्त समाजवादी टीम के साथ एकजुट होकर नगर पंचायत और प्रशासन को कस्बे वासियों की तरफ से सड़कों पर उतर कर ईंट का जवाब पत्थर से देगें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्प के काटने से दुकान संचालक की हुई मौत


रायबरेली।। रविवार को दोपहर के समय दुकान में समान निकालते समय एक वृद्ध को जहरीले सर्प ने काट  लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। दुकान संचालक की हालत बिगड़ता हुआ देखकर उसके परिजन झाड़-फूंक कराने के चक्कर में लगे रहे जिससे उसकी हालत और भी नाजुक हो गई ग्रामीणों ने आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे लेकिन तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय लखमी मजरे कंधरपुर निवासी रज्जन लाल 50 वर्ष की एक फॉर्चून की दुकान है। रविवार को दोपहर करीब 1:00 बजे दुकान से सामान निकालते समय जहरीले सर्प ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी वहां पर खड़े ग्रामीणों द्वारा शोर शराबा होने पर दुकान संचालक के परिजनों ने आनन-फानन उसे पास के गांव में झाड़-फूंक कराने के चक्कर में लगे रहे जिससे अधेड़ की हालत और भी नाजुक हो गई। हालत बिगड़ता हुआ देखकर ग्रामीण वृद्ध को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे। लेकिन तब तक दुकान संचालक की मौत हो चुकी थी दुकान संचालक की मौत की पुष्टि चिकित्सक संजीव कुमार ने की है। मौत की खबर सुनकर मृतक की पत्नी विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों को छोड़ किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र