Translate

Sunday, August 4, 2019

सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार बीमारी से ग्रसित था सैनिक


रायबरेली।। डलमऊ शुक्रवार की देर रात  बीबीयापुर निवासी सैनिक शरद यादव पुत्र राम शंकर यादव की गंभीर बीमारी की वजह से लखनऊ के सैनिक अस्पताल में मौत हो गई  जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ डलमऊ गंगा तट के किनारे  कर दिया गया।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिबिया पुर मजरे कनहा ग्राम निवासी शरद यादव लगभग 3 वर्ष पहले थल सेना में भर्ती हुआ था पिता राम शंकर यादव कृषि कार्य से परिवार का पालन पोषण करते हैं और पुत्र के थल सेना में भर्ती होने से स्वयं के साथ पूरे परिवार को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे मृतक शरद यादव फतेहगढ़ में तैनात जाट रेजीमेंट के सिपाही शरद यादव की  जम्मू कश्मीर में तैनाती  के दौरान तबीयत खराब होने पर जांच कराने के बाद ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई जिसके बाद उनका स्थानांतरण फतेहगढ़ हेड क्वार्टर में कर दिया गया और जहां से लखनऊ के आर्मी हस्पताल  से इलाज चल रहा था शुक्रवार देर रात सैनिक ने अंतिम सांस ली शरद यादव की मृत्यु की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वहीं क्षेत्र में शोक की लहर छा गई देर शाम मृतक सैनिक का पार्थिव शरीर उसके गांव लाया गया जहां से गंगा तक डलमऊ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ थल सेना के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग की लापरवाही झेल रहे उपभोक्ता भीषण गर्मी में है बुरा हाल


रायबरेली सरेनी।। जहां एक  ओर  भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर बारिश होने पर या बारिश ना होने पर भी रात के समय में व दिन में बिजली की अधिक आवश्यकता है ।लेकिन बिजली महकमा इसके उलट उपभोक्ताओं को बिजली के लिए तरसा रहा है ।बारिश होने के बाद आए दिन बिजली कटौती कर दी जाती है और पूरी पूरी रात व दिन में भी  अधिकांश समय बिजली के दर्शन नहीं होते हैं ।जिसके कारण नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसके बाद भी बिजली महकमे के जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है ।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान समय में भीषण गर्मी का प्रकोप है और कुछ दिन पूर्व हुई बरसात से कुछ समय के लिए गर्मी से राहत तो अवश्य मिल गई लेकिन उसके बाद गर्मी ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया है ऐसे में बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वर्तमान समय में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का दिनोंरात भीषण गर्मी में हाल बेहाल है ।यदि बिजली रहती है तो भी बार-बार ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता खासे नाराज रहते हैं। इस बीच उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी  झेलना पड़ रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से इस चरमराती हुई बिजली व्यवस्था में सुधार  कराये जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलवामा में शहीद की पत्नी को हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति


कन्नौज।। जनपद की विकासखंड हसेरन के ग्राम अजान में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई। जब पुलवामा हमले में शहीद हुए। प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। यह खुशखबरी देते हुए शहीद हुए जवान प्रदीप यादव के चाचा भूतपूर्व सैनिक अशोक यादव ने बताया कि प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव को 3 अगस्त को दिन में करीब 2 बजे कानपुर के प्राइवेट चिकित्सालय में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। पुलवामा में शहीद हुए प्रदीप यादव की दो पुत्रियां हैं बड़ी पुत्री सौम्या जिसकी उम्र 10 वर्षीय छोटी पुत्री सोना जिसकी उम्र 3वर्षीय है।पुलवामा हमले में सीआरपीएफ में तैनात जवान प्रदीप यादव वीरगति को प्राप्त हुए थे।तब सौम्या ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी थी। इस खबर से पूरे ग्राम आजान व हसेरन में खुशी की लहर दौड़ गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा वैश्य समाज की ओर से किया गया प्रसाद वितरण


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। बरेली मोड़ स्थित साउथ सिटी के पास युवा वैश्य समाज  के सदस्यों द्वारा कांवरियों के लिय हलवा व जलपान की व्यवस्था की गई एवं युवा वैश्य समाज के लोगों द्वारा हलवा व जलपान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रौजा अजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष युवा वैश्य समाज रजत गुप्ता, काव्य गुप्ता (अर्पित), संजय कौशल, आशीष वैश्य कौशल, मयूर, दिलीप, चंद्रमणि, मनीष वैश्य, अनुभव गुप्ता, संजय गुप्ता, पवन, अंजू गुप्ता, वासुदेव गुप्ता, पवन, गौरव, नमन गुप्ता, दीपक वैश्य, कमल, दिव्यांश गुप्ता, गौतम गुप्ता,शिव कुमार,अजय,सुरेश गुप्ता,देवेश गुप्ता,अनूप कु गुप्ता एवं समस्त युवा वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

आगरा-लखनऊ, आगरा-बनारस, आगरा-बैंगलोर, आगरा-भोपाल की उड़ान दिसम्बर में शुरु कराने की घोषणा की


आगरा।। जनपद को जल्द ही सात बड़े शहरों से सीधी उड़ान मिलने वाली है। ये संभव हुआ है सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के कारण, जिन्होंने शुक्रवार देर रात चली संसद की कार्रवाई के दौरान लोकसभा के पटल पर आगरा की एयर कनेक्टिविटी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद बघेल ने पर्यटन की दृष्टि से बेहद ही संपन्न आगरा की आर्थिक विपन्नता का एक कारण आगरा से अन्तर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का नहीं होना। सांसद के संबोधन के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने आगरा को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों से जोड़ने की घोषणा संसद में ही कर दी। संसद में कई बार आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से जोड़ने का मुद्दा उठा चुके आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को जब शुक्रवार को “बिल फॉर प्रेसीडेंट इन पासिंग डे एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट” के पक्ष में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सिटी ऑफ ताज के दिनों-दिन गिरते पर्यटन व्यवसाय को उड़ान देने के लिए आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ने की मांग केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में सदन के पटल पर रखी। आगरा के सांसद ने एयर कनेक्टिविटी के मामले में आगरा को दुनिया का सबसे बदनसीब शहर बताया। उन्होंने कहा कि आगरा के लिए 1972 में दिल्ली से वाया आगरा खजुराहो, बनारस और नेपाल के लिए उड़ान थी, पिछले 47 सालों में यमुना और गंगा से काफी पानी बह चुका है, लेकिन आगरा एयर कनेक्टिविटी जस की तस है। आगरा के सांसद प्रो. बघेल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कोई भी व्यक्ति भारत आता है, तो वह ताजमहल को देखने जरुर आता है उसके बाद वह अन्य शहरों में भी जाता है, इसलिए आगरा के लिए विभिन्न शहरों से नियमित उड़ान जरुरी है। सांसद ने लोकसभा में कहा कि आगरा की जो मांग है वह अपेक्षित भी है, आगरा के लोग प्रतीक्षारत भी हैं इस मामले में आगरा के लोग आक्रोशित भी हैं सांसद ने कहा कि आगरा के 10 हजार से अधिक बच्चे कोटा और 10 हजार से अधिक बच्चे बैंगलोर में अध्ययन के लिए जाते हैं, इसलिए नियमित उड़ान की जरुरत है। सांसद ने कहा कि विश्व की किसी देश की राजधानी और देश के हर प्रदेश की राजधानी से नियमित उड़ान का स्कोप आगरा से है।सांसद ने टोका-टाकी के बीच अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी। सांसद ने लोकसभा में आगरा के खेरिया एयरपोर्ट का एरिया और वहां एयरफोर्स के प्रतिबंध से संसद को अवगत कराते हुए कहा कि सिविल टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन सिविल हवाई अड्डा के एयरफोर्स क्षेत्र में होने के कारण आम आदमी की पहुंच से बाहर है, जिसके लिए एक सीधा रास्ता अर्जुन नगर एयरफोर्स गेट से सिविल टर्मिनल तक एक डेडीकेटेड रोड बनाया जाए जिससे आम आदमी वहां पहुंच सके। सांसद ने संसद को जानकारी  दी कि प्रदेश सरकार ने सिविल टर्मिनल के निर्माण के लिए 55 एकड़ जमीन मुहैया करायी है, जिसकी 80 फीसदी बाउण्ड्री भी बनायी जा चुकी है। सांसद ने निर्माणाधीन सिविल एयरपोर्ट के पूरा होने में पर्यावरण और एनजीटी के अड़ंगे की जानकारी देते हुए कहा कि आगरा को बचाने के लिए यहां अंतर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरु होने की आवश्यकता है। आगरा व्हाइट कैटेगिरी में है, जिससे ताजमहल अब आगरा के लोगों के लिए वरदान नहीं अभिशाप बनता जा रहा है। सांसद ने मांग की कि केन्द्र सरकार एनजीटी में ढंग से पैरवी करे तो आगरा की समस्या हल हो सकती है। सांसद बघेल की मांग का समर्थन करते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा के पटल पर जवाब देते हुए कहा कि मांग मजबूत तरीके से रखी गयी है, उन्होंने आगरा-लखनऊ, आगरा-बनारस, आगरा-बैंगलोर, आगरा-भोपाल की उड़ान दिसम्बर में शुरु कराने की घोषणा की ।

दिसम्बर से इंडिगो एयरलाइन्स भरेगी आगरा से इन शहरों में उड़ान

आगरा-वाराणसी- इंडिगो
आगरा-बैंगलोर- इंडिगों
आगरा-भोपाल-इंडिगों
आगरा-लखनऊ -इंडिगों

इसके साथ ही सदन को जानकारी दी कि उड़ान के लिए निम्न एयरलाइन्स तय हो चुकी हैं –
आगरा-दिल्ली – स्पाइस जेट
आगरा-जयपुर – एयर इंडिया 
आगरा-मुम्बई – जेट एयरवेज

आगरा को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों को जोड़ने का एलान करने के लिए सांसद प्रो. बघेल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार भी जताया। आपको बता दें कि लोकसभा के इसी सत्र में सांसद बघेल ने आगरा से नियमित उड़ान शुरु करना का मुद्दा तीसरी बार उठाया है, सबसे पहले उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर बोलते हुए इस मुद्दे को उठाया था, उसके बाद विशेष शून्यकाल के दौरान वे इस मुद्दे को उठा चुके थे। शुक्रवार को जब एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट पर उन्हें बोलने का मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक संसद में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी, जिसका प्रतिफल ये मिला कि संसद में मौजूद केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से आगरा को सात बड़े शहरों से जोड़ने की घोषणा के लिए बाध्य होना पड़ा।

आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हड्डी एव आर्थराइटिस से पीडित रोग का परीक्षण व उपचार कैम्प मे होगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल दिनांक 4 अगस्त को रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा हड्डी एवं ज्वाइंट रोग दिवस पर डॉक्टर के के त्रिपाठी वरिष्ठ सर्जन एवं पूर्व विभागाध्यक्ष उर्सला हॉस्पिटल कानपुर द्वारा मरीजों का निशुल्क परीक्षण 40 दुकान चौराहा में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक निशुल्क किया जाएगा।

Saturday, August 3, 2019

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस में जन समस्याएं सुनी


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस के अवसर पर थाना तिलहर एवं कटरा में जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर थाना तिलहर में 03 शिकायतें व थाना कटरा में 02 शिकायतें प्राप्त हुई दोनों शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण समयावधि व गुणवत्तापूर्ण किया जाए। ताकि फरियादी द्वारा एक ही शिकायत को लेकर दोबारा समाधान दिवस में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने के उपरान्त यह भी पूँछना आवश्यक होगा कि निस्तारित शिकायत से शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं? श्री सिंह ने राजस्व निरीक्षकों से कहा कि जहाँ आपको लगता है कि समस्या का निस्तारण करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है वहाँ पर सम्बन्धित तहसीलदार से राए, मशविरा लेकर समस्या का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने थाना तिलहर में शिकायत पंजिका देखी जिसमें शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निस्तारण होना पाया गया, परन्तु शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर नहीं अंकित मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आगे से शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर पंजिका में अंकित किया जाए, ताकि औचक निरीक्षण के वक्त किसी सीनियर ऑफिसर द्वारा प्रकरणों की पुष्टि की जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 09 अगस्त, 2019 को व्यापक रूप से वृक्ष रोपित किये जाएं जिसमें समस्त अधिकारियों की सहभागिता अनिवार्य रहेगी। जिलाधिकारी ने थाना कटरा में लेखपालों द्वारा लैपटाॅप व बस्ता लेकर न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बैठक व समाधान दिवसों में पूर्ण रूप से तैयारी करके आए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिकायत पंजिका का निरीक्षण किया। जिसमें शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि जानने के लिए उनसे वार्ता की और राजस्व निरीक्षक श्री सुबोध का कार्य संतोषजनक मिलने पर जिलाधिकारी ने सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत उन पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाए। जिनका नाम पात्रता सूची में अभी तक अंकित नहीं  किया गया गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तिलहर, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिये उमडा जन शैलाब


आगरा।। जनपद के तहसील फतेहाबाद के गांव पारौली सिकरवार में एक भागवत का आयोजन किया गया। जिसमें  काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली  वही कथा वाचन श्री शास्त्री कंचन जी महाराज ने श्रीमुख से कथा का वाचन करते हुये सभी भक्तजनो का मन मोह लिया। तो वही  लोगों ने  भागवत का  जमकर आनंद लिया वहीं आज भागवत कथा में काफी श्रद्धालुओं की भी उमड़ी वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां काफी संख्या में भागवत सुनने के लिए लोग आते हैं और इस भागवत का जमकर आनंद लेते हैं वही इस भागवत में महिला वह पुरुष जमकर नाच गाने व भजन कीर्तन भी करते हैं। वही कथा वाचक श्री कंचन शास्त्री जी ने आज भागवत में श्री राम विवाह के वारे में लौगो को विस्तार से बताया तथा यह भागवत 4 अगस्त को समाप्त की जाएगी तथा साथ साथ 5 अगस्त को विशाल भंडारा भी किया जाएगा । जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भागवत सुनने के लिए लोग मौजूद रहे तथा वहीं  उपस्थिति परीक्षित ,देशराज यज्ञपति, पीतम सिंह, सुम्मेर सिंह, मिहीलाल वर्मा,ब्रिरमचारी .शीलेन्द्र वर्मा  सत्यप्रकाश वर्मा शिव चरन भूरी सिंह कालीचरन अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

श्यामो मे बिजली का तार टूटने से एक गाय की मौत,चार लोग बाल-बाल बचे


श्यामो,आगरा।। श्यामों स्थित कोठी मोह्ल्ला मे विजली का तार टूटने से एक गाय की मोके पर ही मौत हो गई  तथा इस तार के टूटने से  बाहर सो रहे राजवीर सिंह पुत्र कंचन सिंह ,नित्तो पुत्र शंकर लाल ,गोपालदास पुत्र भगवानसिंह व धर्मवीर सिंह पुत्र कंचन सिंह इस हादसे से बाल बाल बच गये ।समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने मोके पर जाकर देखा कि बिधुत विभाग की भारी लापरबाही के कारण हाद्सा हुआ है ।दक्षिनांच्ल बिधुत बिभाग ने श्यामों मे 190फीट की दूरी पर पोल लगाये है जिससे बहुत ही ज्यादा दूरी हो जाती जिससे तारो का खिचाव हो जाता है तार टूटते रहते है तथा तार भी पेडो के बीच से गुजर रहे है जिससे कभी भी बडा हाद्सा हो सकता है ।इस अवसर पर 100नम्बर पर सूचना दी पुलिस मोके पर आ गई ।लेकिन विधुत विभाग से कोई भी अधिकारी न आने पर सूचना जिलाधिकारी कार्यालय सूचना दी तो एसीएम फोर्थ को सूचना गई ।एसीएम जी ने थाना पुलिस ताजगंज पुलिस को सूचित किया एकता चौकी से दोने एंचार्ज सोनू कुमार व ललित कुमार मय फोर्स के पहुँचे तब क्षेत्रिय एसडीओ श्री आलोक गुप्ता पहुँचे तब उनको समाज सेवी विजयसिंह लोधी ने लिखित माँग पत्र दिया जिसमे जर्जर तार व 190 फ़ुट की दूरी पर लगे पोलो की दूरी 40 फ़ुट किये जाने तथा ट्रान्सफार्मर की चारदिवारी बनबाने की माँग को स्वीकार किया तथा 8दिन समस्या का हल करने का आस्वासन पर ही गाय को उठने दिया।इस अवसर पर श्यामो प्रधान भूरा राजपूत,टिन्न्कू प्रधान,जितेन्द्र देपुरिया,सीके भाई,विश्नूराजपूत ,राजकुमार राहुल ,गोपाल दास,मुन्नालाल एड,बासूदेव,वीरेन्द्र राजपूत आदि गौ रक्षक उपस्थित रहे थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दबंगों ने 12 वर्षीय विकलांग को पीटा, मौत


बण्डा,शाहजहाँपुर।।योगी सरकार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह आए दिन कमजोर और असहाय आदमी के साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं और पुलिस प्रशासन भी उनका साथ देकर उनके हौसले बुलंद किए हुए है । ऐसा ही एक मामला बण्डा थाने के गांव मुहिउद्दीनपुर का है जहां दबंगों ने एक विकलांग बच्चे  को इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी और पुलिस मूकबधिर बनकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही ।थाना क्षेत्र बण्डा के गाँव मोहिउद्दीनपुर की रामकली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 28 जुलाई को गांव के ही दबंग सोनू, अजय, कन्हैया, सचिन पुत्रगण राधे व राखी पुत्री राधे व ईश्वरवती पत्नी राधे ने नाली के मामूली विवाद को लेकर  झगड़ा हो गया था उसने 29 जुलाई को मामले की तहरीर थाने में दी थी उसके बाद 30 जुलाई को दबंगों ने उसके12 वर्षीय विकलांग बच्चे सोवेंद्र के साथ कुछ इस तरह से मारपीट की है कि उसकी चौथे दिन मौत हो गयी । ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी नाली में कराए जा रहे प्लास्टर का थोड़ा सा हिस्सा छूट जाने से नाराज दबंगों ने बच्चे के परिजनों के साथ भी मारपीट की, दबंगों ने उसके घर में रखे हुए कपड़ों में भी आग लगा दी । इस मामले में पुलिस को जब शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया तो पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए एनसीआर दर्ज कर ली और बच्चे के परिजनों को वहां से भगा दिया । शनिवार सुबह आज सोवेंद्र की मौत हो गयी । रामकली के पति हरिश्चन्द्र की करीब 8 वर्ष पहले ही मौत हो गयी थी । उसका बड़ा बेटा जोगेंद्र मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था । रामकली का छोटा बेटा अंशिक भी विकलांग है झगड़े के वक्त वह  अपने घर से भाग गया जिससे वह बच गया । ससुराल से आई लड़की चमन व उसका पति सुशील भी इस झगड़े के वक्त घर पर ही था । रामकली के 6 बार थाने जाने के बाद भी आजतक उसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी । सोवेंद्र की मौत के बाद रामकली के दामाद सुशील ने बण्डा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालयान को फ़ोन किया उसके बाद भी बण्डा पुलिस ने पीड़िता परिवार के घर जाना मुनासिब नहीं समझा । उसके बाद सुशील ने पुलिस अधीक्षक एस एस चिनप्पा से फोन पर घटना की जानकारी दी तब कहीं जाकर बण्डा पुलिस पीड़िता के घर गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा । पीड़ित परिवार का कहना है अगर बण्डा पुलिस ने दोषियों को पकड़कर जेल नहीं भेजा तो वह घर छोड़कर जाने को मजबूर होंगे ।  इससे पहले भी इसी गांव मे दंबगों ने पहले भी एक परिवार के साथ बड़ी निन्दनीय घटना की थी जिसके कारण वह परिवार भी अपना घर छोडकर चला गया था। पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा । फिलहाल इस संबंध में बण्डा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालयान ने बताया कि उक्त घटना की एनसीआर दर्ज की जा चुकी है और दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश भी दी जा रही है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र