Translate

Thursday, August 1, 2019

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, विद्यालय में यदि कोई कमियां हो तो शीघ्र दूर करें


रायबरेली।। आज राही सभागार में समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी ने की वही खंड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए सख्त निर्देश दिए कि जिले में चल रहे मानक विद्यालय पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं और प्राथमिक विद्यालय और परिशद विद्यालयों की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से मध्य भोजन, सफाई व्यवस्था, बाउंड्री वॉल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिन विद्यालयों में इन सभी चीजों की व्यवस्था नहीं है उसको नोट करा कर अवगत कराया जाए ताकि उन विद्यालयों को जल्द से जल्द सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्थित किया जा सके। संबोधन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया में आ रही लगातार खबरों को भी संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आप इस पर कार्यवाही करें अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित समझिए,बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रुप वार शिक्षण कार्य कर बच्चों के लर्निंग लेवल में परिवर्तन लाना है ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम 2019 के संचालन हेतु बैठक के दौरान चर्चा भी की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली,  विशिष्ट अतिथि जिला संभाग बिजेंद्र सिंह, बीआरपी - सरिता, नरेंद्र, राजेश यादव प्रशांत यादव, गौरव यादव शिक्षक गण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मतदाता जागरूकता सम्मान प्रकट करने वाली कड़ी में ग्राम प्रधान व कोटेदार आदि को मिला प्रशस्ति पत्र

जनपदवासियों जिसमें एक लाख से अधिक नये मतदाताओं द्वाराअपने मत प्रयोग कर जनपद का मत प्रतिशत बढ़ा : डीएम-एसपी

रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतप्रतिशत बढ़ने व निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों खण्ड विकास अधिकारी, एसडीएम, पुलिस विभाग के अधिकारी/थाना प्रभारी, लो0क0 मित्र, व्यापारियों पत्रकार बन्धुओं समाजसेवियों को सम्मान पत्र व अभार प्रकट कर सम्मान पूर्व में ही दिया जा चुका है। इसी कड़ी में आज बचत भवन के सभागार कक्ष में निर्वाचन में विधान सभागार ऐसेतीन-तीन ग्राम प्रधान एवं कोटेदार जिसके द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक कर सराहनीय योगदान दिया गया है। जिससे सम्बन्धित पोलिंग बूथो परसर्वाधनिक मतदान प्रतिशत रहा। इसके अलावा माडल बूथ बनाने वाले प्रबंधक/प्रधानाचार्य जिनके द्वारा सम्बन्धित पोलिंग बूथ को बनाकर मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराते हुए मतदान हेतु जागरूक करने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया गया आदि सहित कई अन्य जनों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में हुए 06 मई मतदान में मतदाताओं में मतदान के लिए जोश व उमंग तेजरहा है। मतदाता मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से किये गये। विशाल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर व गुब्बारे उड़ा कर जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंहकार्यक्रम का विगत दिनों शुभारम्भ किया गया था। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, जागरूकता शपथ समारोह, पीजी कालेज, रेल कोच फ्रेक्ट्री, एनटीपीसी,विद्यालयों आदि में भी बढ़-चढ़ कर हुए मतदाताओं से अधिक से अधिक 6 मई कोमतदान करने के लिए अपील की गई थी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेकेटेश्वर लू  द्वारा भी मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ बचत भवन में विगत माह दिलाई गई थी। परिणाम स्वरूप जनपद कीमतप्रतिशत में वृद्धि भी हुई।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम एफआरडा0 राजेश कुमार प्रजापति व उनकी पत्नी डा0 श्रेया उप जिलाधिकारी सदर
शशांक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सुहैल आदि जनपद के व्यापार बन्धु द्वारा भी जनपद वासियों से मतदान की अपील भी की गई थी। मतदाताजागरूकता कार्यक्रम में डीएम-एसपी ने अपना नया मतदाता पहचान पत्र भी प्राप्तकिया जिससे दोनो अधिकारी में खुशी भी देखने को भी मिली जिसमें उपस्थित जनजागरूक भी हुए। डीएम-एसपी ने विगत 6 मई को अपनी निर्वाचन ड्युटी के साथही अपने मत का भी प्रयोग किया था। हर वोट महत्वपूर्ण होता है कोई भी मतदातामतदान करने से न छुटे। जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों धूम मची रहीनिश्चय ही मतदाता जागरूक कार्यक्रम सफल रहे तथा जनपद में 56.23 मतदानप्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत बढ़ने पर डीएम - एसपी ने उत्कृष्ट योगदान करनेवालों को सम्मान पत्र सभी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जागरूकता के कारण ही जनपद में करीब एक लाख से अधिक नये मतदाता बनकर अपना मत का भी प्रयोग करके जनपद में मतप्रतिशत बढाने में सहयोग किया। ग्राम प्रधान/कोटेदारों, पत्रकारों, व्यापारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं समाजसेवियां, अधिकारियों/ कर्मचारियों आदि ने भी अपना अमूल्य योगदान देकर जनपद में हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में योगदान दिया गया। सम्पन्न हुए सकुशल निर्वाचन की प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वैकेटेशवर लू आदि सहित चौतफा प्रशसा भी की गई। कार्यक्रम का संचालन कुशलता के साथ एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार डीपीआरओ, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, कोटेदार,पत्रकार आदि भी उपस्थित थे। विभिन्न ग्राम के ग्राम प्रधान व कोटेदार पूनम सिंह,हेमचन्द्र, गीता देवी, मातादीन, रामनरेश, राजेन्द्र कुमार, हेतराम, महेश प्रसाद, ज्योति,कुन्ती, प्रीति, मन्जू, रामदेव, सिराज अहमद, रेखा देवी, धीरज सिंह, चन्द्रशेखर, राज्यबहादुर ब्रजलाल आदि सहित बड़े लाल यादव, मो0 राशिद रियाज अन्सारी, सारिकाशुक्ला, अजय टैगोर, पुनीत श्रीवास्तव, संजू देवी, चन्द्रसेनभारती, अजय कुमार वेद, इफ्तिखार अहमद, बृज किशोर, रामबहादुर यादव, अर्जुन यादव, प्रिया गुप्ता, विनयश्रीवास्तव, आशीष सिंह, पी0 दुबे, सौरभ सिंह, रमा सिंह, वन्दना, रविकान्त मिश्रा,आनन्द कर्ण, प्रियका, सुधीर त्रिवेदी, योगेन्द्र विश्वकर्मा आदि सहित दर्जनों जनप्रशस्ति पत्र पाकर खुश दिखे तथा कहा कि अगामी चुनाव में भी इसी प्रकार सेमतदाता जागरूकता कर मतदान प्रतिशत बढ़ाकर सकुशल शान्तिपूर्वक चुनावों को सम्पन्न करायेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान को दबंगों द्वारा जान से मार देने की धमकियां, रायबरेली पुलिस अधीक्षक से की सुरक्षा की मांग


रायबरेली ।। ग्राम सभा - निसगर, थाना सरेनी के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार जो की  हमेशा जनता के हर सुख -  दुख में बराबर शामिल रहते हैं।  अपने ग्राम सभा में जो भी सरकार द्वारा जनता को सुविधाएं दी जा रही है सरकार की सभी योजनाओं का ग्राम प्रधान के द्वारा सीधे जनता को मुहैया कराया जाता है । जनता के बीच में काफी चर्चित होने के कारण इनकी उपलब्धियों को देखते हुए कुछ दबंग, सरहंग, भू माफिया जिनको पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है, वह ग्राम प्रधान को आए दिन जान से मार देने की धमकियां देते रहते हैं । यह वही दबंग प्रवृत्ति के लोग है जो अभी हाल में ही ग्राम प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था कहीं ना कहीं इन लोगों की संलिप्तता संदिग्ध घेरे में आ रही है,कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,  क्योंकि इनके बातों से साफ जाहिर होता है कि जिस तरह से हमें जान से मार देने की धमकियां लगातार मिल रही है इससे साफ जाहिर होता हैं । यहां तक कि हमें विश्वास सूत्रों से जानकारी मालूम हुई है कि हमें मारने के लिए बाहर से आदमी बुलाए जा रहे हैं यदि ऐसा हुआ तो मेरे साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। मैं पुलिस अधीक्षक से यही विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरी जान और माल की रक्षा हेतु सुरक्षा मुहैया कराई जाए जिससे मैं स्वतंत्र होकर जनता की सेवा निःस्वार्थ भाव से करता रहूं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीवर लाइन सफाई जल निगम व जल संस्थान एक दूजे पर टाल रहे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। जल संस्थान की घोर लापरवाही से इन्दिरानगर की जनता पिछले एक माह से सीवर का जल पीने को मजबूर हैं। सीवर भराव से लोग घर में कैद हो गये हैं। मुख्य रोड निकट राष्ट्र पति आवास में जल निगम सीवर लाइन डाल रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग पीछे से सड़क मोटरेट करता आ रहा है। सीवर भराव व जगह जगह टूटी पाइप लाइन को ठीक करने की जगह जल संस्थान जल निगम को जिम्मेदार बता रहा है। आज क्षेत्रीय लोगों के तमाम प्रयासों के बाद भी जल संस्थान से कोई अधिकारी नहीं आ रहा है। रोड में इक्कठा लोगों ने शान्ति पूर्ण रुप से विरोध किया एवं विधायक श्रीमती नीलिमा जी से शिकायत की है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान फोन नहीं उठा रहे हैं। उधर क्षेत्रीय विधायक नीलिमा कटियार जो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के शहर आगमन पर विजयी थी के पीआर ओ ने बताया मामले की जानकारी नही पर समस्या का निराकरण शीघ्र करवाया जाएगा मजे की बात यह है इस प्रतिनिधि द्वारा मो नम्बर 9235553818 पर घण्टी जाती रही परन्तु साहब ने समाचार लिखे जाने तक नही उठाया इससे यह साबित होता है कि सम्बन्धित अधिकारी अपने दायित्वों से घोर लापरवाह है।

डम्पर की टक्कर से यूवक की दर्दनाक मौत हो गयी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । नौबस्ता थाना के गल्ला मंडी चौकी के अंतर्गत हमीरपुर रोड पर सब्जी मंडी के पास डंपर की चपेट में आया एक युवक जिसकी मौके पर ही मौत हो गई अभी तक युवक की कोई पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रो के मुताबिक  पुलिस मौके पर मौजूद पुलिस ने शव कब्जे मे किया बम्पर भी जब्त कर लिया।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज का लिया जायजा


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने मेडिकल कालेज का लिया जायजा। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज में लेक्चर थ्रियेटर में जाकर बच्चों से परिचय किया। जिसमें ज्यादा संख्या में बच्चे उत्तर प्रदेश के निवासी मिले, कुछ बच्चे राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के भी थे। समस्त बच्चों से परिचय प्राप्त कर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बहुत कम ऐसे अवसर प्राप्त होते हैं जिन बच्चांे का दाखिला गार्वमेन्ट कालेज में होता है। उन्होंने आये हुए बच्चों को मेहनत, लगन के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। बच्चों से कहा कि डाॅक्टर की पढ़ाई करने के लिए  सेवाभाव होना चाहिए। यह आष्य अभी से अपने मन में ठान लेना चाहिए कि डाॅक्टरी की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद सद्भावनापूर्ण समाज की सेवा करेंगे। जिलाधिकारी ने बच्चों के आए हुए अभिभावकों को विदा किया और उनको आश्वासन दिया कि आज से आपके बच्चों के हम गार्जन हैं। बच्चों के शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होगी तो मेेरे द्वारा संज्ञान लेकर उसका निराकरण त्वरित कराया जायेगा। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्रांगण में वृक्ष रोपित किया और बच्चों के गार्जन व बच्चों से एक-एक वृक्ष रोपित कराया। जिलाधिकारी ने ग्यारह सौ वृक्ष रोपित करने हेतु गड्ढे की खुदाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने 05 अगस्त, 2019 को अभियान के तौर पर वृक्ष लगाने को कहा है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य व बच्चे मौजूद रहे।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज का लिया जायजा



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने मेडिकल कालेज का लिया जायजा। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज में लेक्चर थ्रियेटर में जाकर बच्चों से परिचय किया। जिसमें ज्यादा संख्या में बच्चे उत्तर प्रदेश के निवासी मिले, कुछ बच्चे राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के भी थे। समस्त बच्चों से परिचय प्राप्त कर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बहुत कम ऐसे अवसर प्राप्त होते हैं जिन बच्चांे का दाखिला गार्वमेन्ट कालेज में होता है। उन्होंने आये हुए बच्चों को मेहनत, लगन के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। बच्चों से कहा कि डाॅक्टर की पढ़ाई करने के लिए  सेवाभाव होना चाहिए। यह आष्य अभी से अपने मन में ठान लेना चाहिए कि डाॅक्टरी की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद सद्भावनापूर्ण समाज की सेवा करेंगे। जिलाधिकारी ने बच्चों के आए हुए अभिभावकों को विदा किया और उनको आश्वासन दिया कि आज से आपके बच्चों के हम गार्जन हैं। बच्चों के शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होगी तो मेेरे द्वारा संज्ञान लेकर उसका निराकरण त्वरित कराया जायेगा। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्रांगण में वृक्ष रोपित किया और बच्चों के गार्जन व बच्चों से एक-एक वृक्ष रोपित कराया। जिलाधिकारी ने ग्यारह सौ वृक्ष रोपित करने हेतु गड्ढे की खुदाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने 05 अगस्त, 2019 को अभियान के तौर पर वृक्ष लगाने को कहा है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य व बच्चे मौजूद रहे।

श्रावण मास में भगवान भोले नाथ की शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रद्धा भक्ति के साथ कलश यात्रा से 02 अगस्त सायं 04 बजे से शुरू कराया जायेगा



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
शाहजहाॅपुर।। देव भूमि भारत, जिसकी मिट्टी का तिलक किया जाता है, जहाॅ नदियों को नमन किया जाता है, जहाॅ ओंकार की गूंज, मंदिरों की शंख ध्वनि और हवन का धंुआ ही नही, बल्कि रिमझिम सावन में मेंहदी के बूटे, नवरात्रि में नवदुर्गा की आराधना तो कभी अमावस की काली रात में माटी के दीयों की दीपमालिका झिलमिलाती है। जहाॅ वर्ष में चार बार ऐसे महाकुम्भ का पर्व मनाया जाता ळै। जहाॅ आकर श्रद्वालुजन अपनी समस्त समस्याओं से ऊपर उठ जाते हैं, अपने समस्त पापों से मुक्त हो जाते है। यह पर्व प्रतीक है हमारी धार्मिक एकता का, हमारी प्राचीन संस्कृति का, हमारी परम्परा का। यह महोत्सव जो युग-युगों से इस पुण्य भारत-भूमि पर मनाया जाता रहा है, इसका उददेश्य यही है कि एकता हमारे जीवन का शाश्वत धर्म है और जिसका हमें किसी भी कीमत पर निर्वाह करना है। अध्यात्म की इस धरती पर त्यौहारांे के अनेक रंग है, इसी कारण अध्यात्म की इस धरती पर सौभाग्यवश भगवान भोले नाथ की कृपा और आप सभी मित्रो के आर्शीवाद से हमारी समिति आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान को विगत वर्षो की भाॅति पांचवी वर्ष भी श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान भोले नाथ की शिवमहापुराण कथा कराने का अवसर प्राप्त हुआ है। भगवान भोले नाथ की शिवमहापुराण कथा शाहजहाॅपुर में 03 अगस्त दिन शुक्रवार से प्रारम्भ 11 अगस्त 2019 दिन रविवार तक चलेगी। कथा प्रतिदिन सांय 04 बजे से रात्रि. 08 बजे तक परम संत प्रशान्त प्रभू जी महाराज काशी बनारस के श्री मुख से श्रवण करायी जायेगी। कथा का स्थान राजकीय क्रीडा स्थल रामलीला मैदान खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में होगी। भगवान भोले नाथ की शिवमहापुराण कथा के प्रारम्भ में 02 अगस्त दिन शुक्रवार को समय 04 बजे सायः से भगवान भोले नाथ की क्लश यात्रा राजकीय क्रीडा स्थल खिरनी वाग से खन्नौत नदी तक जायेगी वहाॅ से जल लेकर सायं 5 बजे तक उक्त मैदान मंे पूजन उपरान्त समापन हो जायेगी। इसी आयोजन के अन्र्तगत 12 अगस्त दिन सोमबार को समय सायं 12 बजे से स्थान राजकीय क्रीडा स्थल रामलीला मैदान खिरनी बाग शाहजहाॅपुर में भगवान भोले नाथ का रूद्वाभिषेक किया जायेगा। समिति ने भगवान भोले नाथ की कृपा से 1108 पार्थिक शिवलिंगो का रूद्वाभिषेक शिव भक्तो द्वारा किया जायेगा। इस रूद्वाभिषेक की विशेषता यह है। पार्थिक शिव लिंगो का निर्माण शिव भक्तो द्वारा किया जायेगा एवं समस्त पूजन सामग्री 108 जडी-बूटियाॅ फूल,फल, दूध, दही, शहद, आदि अनेक प्रकार की पूजन सामग्री समिति द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इसी आयोजन के अन्र्तगत समापन उपरान्त भगवान भोले नाथ का विशाल भण्डारा 13 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजे से शिव इच्छा तक राजकीय क्रीडा स्थल रामलीला मैदान खिरनी बाग शाहजहाॅपुर में चलेगा। भगवान भोले नाथ की असीम कृपा के पात्र बनने हेतु इस महाआयोजन में भाग अवश्य लें। और भगवान भोले नाथ की शिव महापुराण कथा सुनकर एवं भगवान भोले नाथ का प्रसाद एवं भण्डारा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। इस आयोजन की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं यह है। कि आयोजन समिति ने भक्त जनों के बैठने के लिए बाटर प्रूफ टैन्ट कानपुर से बडे ही विशाल स्तर पर लगवाया जा रहा हैै। इस आयोजन में समिति ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अनेक प्रकार की तैयारीयां कर ली है।

जेपी पैलेस ने किया चाईनीज मैन्यू लांच


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। ताजनगरी आगरा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक ताजमहल के साथ ही अन्य इमारतों का दीदार करने के लिए आते है। शहर में विदेशी पर्यटकों को खासतौर से खाने की समस्या से परेशान होना पड़ता है, जिसका मुख्य कारण उनकी पसंद का खाना और मैन्यू में लिखी हुई भाषा होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर के फतेहाबाद रोड़ पर स्थित पांचसितारा होटल जेपी पैलेस ने बुधवार को अपने रेस्टोरेंट में चाईनीज फूड़ के साथ ही चाईना की भाषा में लिखे हुये मैन्यू लांच किया। होटल के प्रेसिड़ेट हरी सुकूमार ने बताया कि शहर में आने वाले ज्यादा चाईनीज पर्यटकों को खाने के साथ ही मैन्यू में खाना आर्ड़र करते समय परेशानी होती थी। जिसका मुख्य कारण मैन्यू में लिखी हुई भाषा थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे होटल ने पर्यटकों के लिए उन्हीं की भाषा में मैन्यू को लांच किया। इसी के साथ ही चाईना कि ही शैफ उन पर्यटकों के लिए खाना बनाऐंगे, जिससे की पर्यटकों को उनकी पसंद का खाना उपलब्ध हो सकें। इस दौरान होटल के जीएम ऋषी राज,  अजय माथुर, शिवानी व स्टाफ मौजूद रहा।

सेवाकाल के दौरान कुशलता पूर्वक सरकारी सेवा का कार्यकाल पूर्ण किया जाना एक सफल एवं कर्मनिष्ठ कर्मचारी की पहचान है : भूपेंद्र सिंह


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मकरंद प्रसाद जी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था जननायक चंद्रशेखर जी शिक्षा समिति के तत्वाधान में उनका विदाई समारोह एवं एवं नागरिक अभिनंदन का आयोजन किया गया समारोह के विशिष्ट अतिथि सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि सेवाकाल के दौरान कुशलता पूर्वक सरकारी सेवा का कार्यकाल पूर्ण किया जाना एक सफल एवं कर्मनिष्ठ कर्मचारी की पहचान है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के सचिव कुँवर मुनीश सिंह परिहार ने कहा कि  मकरंद प्रसाद जी की सज्जनता एवं विनम्रता ही उनकी एक पहचान आने वाले कर्मचारियों की नई नस्ल के लिए प्रेरणा व आदर्श प्रस्तुत करेगा इस अवसर पर समारोह का आगे संबोधित करते हुए  श्री परिहार ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर रचनात्मक कार्यओ का आयोजन संस्था के द्वारा किया जाता रहेगा  और इस प्रकार के कार्यक्रम करने से कार्य करने वाले का कार्य के प्रति और अधिक रुचि बढ़ती है इस अवसर पर अपने अभिनन्दन से अभिभूत होकर मकरंद प्रसाद ने कहा कि शहीदो की नगरी शाहजहांपुर के अबाम से हमे अपने सेवा काल के दौरान मिले स्नेह को हम आजीवन भुला नही पाएंगे और हमने जैसे ही अपने सेवा काल के दौरान जनता की सेवा की आगे भी समाज सेवा के रूप के यह कार्य जारी रहेगा । प्रमुख रूप से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह परिहार, वीरेश सिंह चौहान, विजय प्रताप सिंह ,विनेश पाल  यादव, इमरान खान ,अजय यादव, नितेश तोमर,नीरज तोमर, गाजी आलम, फरिया खान ,अजय कुमार ,चौधरी विनोद यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।