Translate

Friday, June 21, 2019

नगर पंचायत सौरीख मैं मनाया गया योग दिवस


सौरिख,कन्नौज।।  नगर  में नगर पंचायत द्वारा अभिषासी अधिकारी दीपक शर्मा के संचालन में योग दिवस मनाया गया।जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों साथ नगर के वरिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया।जिसमें शिवपाल सिंह यादव तथा आदेश दुबे ने सभी को योगाभ्यास कराया। तथा योग से होने वाले फायदों को भी बताया शिवपाल सिंह ने बताया की योग करने से शरीर निरोग रहता है। योग करने बाले व्यक्ति के शरीर से आलस्य दूर रहता है। योग कई गंभीर बीमारियों को दूर कर सकता है। इस मौके पर आदेश दुबे हिमांशु चतुर्वेदी जानू नवाजिश अली अर्पित शुक्ला मनोज अवस्थी आशीष वर्मा नितिन शाक्य विजय कुमार सैनी सहित काफी लोग मौजूद रहे

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भी मनाया गया योग दिवस


सौरिख,कन्नौज।। नगर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टर फार्मासिस्ट नर्सों ऐनम द्वारा विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया।तथा योगाभ्यास से होने वाले फायदों पर भी प्रकाश डाला गया।जिसमें योग से होने वाले फायदों में योग शरीर को निरोगी बनाता है। आलस्य को दूर भगाता है। रोग चाहे कितना भी बड़ा हो योगाभ्यास द्वारा उस रोग पर काबू पाया जा सकता है। योगाभ्यास करने से शरीर की इंद्रियां स्वता जागृत हो जाती हैं।जिससे हमारा शरीर निरोगी रहता है।ऐनम श्वेता गुप्ता बताती हैं ।की योग करने से सांस की बीमारी जैसे अस्थमा को दूर किया जा सकता है। योगाभ्यास में सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार किया जाता है। योगाभ्यास करने से शरीर निरोगी रहता है। डॉक्टर आलोक सिंह का कहना की योग करने से शरीर निरोगी रहता है ।योगाभ्यास प्रतिदिन करने से यह आलस्य को दूर भगाता है।जिससे व्यक्ति निरोगी रहता है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाइनमैन बल्लू से क्षेत्रीय उपभोक्ता परेशान शाम ढलते ही हो जाता मस्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में विधुत की सप्लाई 18 घण्टे की वजह 3 घंटे ही मिल रही है जिस कारण जनता इस भीषण गर्मी में परेशान है  वही शाम होते ही विधुत विभाग के आला अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हो जाते है उससे भी गम्भीर बात यह है कि लाइनमैन अपने आला अधिकारियों की भी नही सुनता और न ही कोई बिजली विभाग का अधिकारी किसी भी उपभोक्ता का फोन उठाते है अगर किसी का फोन उठ भी गया तो कहते हैं बल्लू जाने किसी भी अधिकारी की शाम ढलने के बाद नहीं पड़ती  हिम्मत।

वारंट अफसर के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

खेरेश्वर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार 


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  बिल्हौर वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में शहीद हुए वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा के पार्थिव शरीर को घर पहुंचने की सूचना पर उनके अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्रीय लोग सुबह से ही उनके घर के बाहर एकत्रित होने लगे।
तीन जून को खराब मौसम के चलते वायूसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन 32 विमान में सवार शहीद हुए 13 लोगों में एक क्षेत्र के उत्तरीपूरा निवासी कपिलेश मिश्रा का पार्थिव शरीर वायूसेना द्वारा काफी खोजबीन के बाद 21 जून शुक्रवार को उनके घर पहुंचाया गया। पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोग सुबह से उनके अंतिम दर्शन को उनके घर के बाहर घोड़ा मैदान एकत्रित हो गए। घर पहुंचे शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के बाद खेरेश्वर में गंगा नदी के तट पर उमड़े जनसैलाब के मध्य हिंदू रीति-रिवाज से पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भगवती प्रसाद सागर उपजिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता तहसीलदार अवनीश कुमार क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह एवं हजारों की तादाद में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

48 घंन्टे मे बहाली नही तो दो अवर अभियन्ता के निलम्बन के विरोध होगा प्रदर्शन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन उ प्र जलनिगम के सहायक अभियंता सत्रुघ्न सिंह और जू इ राघवेन्द्र प्रताप कै विभाग द्वारा किये गए विलम्ब को लेकर संगठन के सदस्यों ने मण्डल अध्यक्ष इ संदीप कुमार की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी सर्व मत से दोनो अधिकारीयो बहाली के जमकर किया जाएगा धरना प्रदर्शन करेगे सभी का कहना था जब ठेकेदार  सतीश चन्द्र सचान ने नियम के विरूद्ध रात के अन्धेरे मे बिना विभाग एवं चार्ज अधिकारी को अवगत कराए बिना करवाया और ऐसे मे दो  मजदूरो की मलवे के नीचे दब कर मौत हो गयी। सवाल यह उठता है कि जब दोषी ठेकेदार  सचान के विरूद्ध एफ आई आर कर दी गयी तो फिर सहायक अभियंता  शत्रुघ्न सिंह अलावा जू इ संदीप कुमार का विभाग ने निलम्बन खारिज क्यो नही किया मामले को तूल क्यो दिया जा रहा है। इस मौके पर इ घनश्याम द्विवेदी,प्रान्तीय उपाध्यक्ष इ ए के शर्मा, इ मनोज जी क्षेत्रीय सचिव सचिन सिंह यादव,ब्रजेन्द्र पुष्पाकर,आदि लोग मौजूद थे।

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला


आगरा।। शमशाबाद बाईपास पर रिफाइंड तेल भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रोड पर बिखरे पड़े रिफाइंड तेल के पैकेट कस्बा शमशाबाद क्षेत्र के बाईपास पर उस वक्त हड़कंप मच गया ।जब तेज रफ्तार से रोड पर दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रिफाइंड तेल से भरा हुआ ट्रक पलट गया।ट्रक पलटने से राहगीरों व स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रक को पलटा देख आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी।गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई ड्राइवर और कंडक्टर को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। खैरियत यह रही के ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।बड़ा हादसा होने से टल गया हादसे में ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से ड्राइवर को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। ट्रक जयपुर से कोलकाता जा रहा था। ट्रक में रिफाइंड तेल के पैकेट भरे हुए थे। ट्रक शमशाबाद बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भरे हुए  रिफाइंड तेल के पैकेट खाई में बिखर गए।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पहिया व चार पहिया वाहनो का चलाया गया चेकिंग अभियान


निघासन,लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश/ क्षेत्राधिकारी रविंद्र वर्मा व  कोतवाली प्रभारी अमित कुमार दुबे के निर्देशन में निघासन कोतवाली के पढुवा चौराहे पर चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें आधा दर्जन चालान व 1300 का समन शुल्क काटा गया और दो पहिया वाहनों को शाक्त हिदायत देते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की बात कही चार पहिया वाहन बीमा व शीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की बात कही। निघासन कोतवाली के पढुवा चौकी इंचार्ज  तेजतर्रार वह कर्तव्यनिष्ठ एस आई हनुमंत लाल तिवारी अपने दल बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान जिसमें  हेड क0 राज कोकिल , हेड क0 अखिलेश यादव, हेड क0 रमेश कुमार , क0 अतुल कुमार, क0 रामु सिंह व पुलिस स्टाप मौजूद रहा।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मां भगवती के जागरण में झूमे श्रद्धालु


बिलारी,मुरादाबाद।। मां भगवती का बारवा विशाल जागरण एवं भंडारा प्रजापति धर्मशाला नई सड़क बिलारी में हुआ इसमें भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूजन के बाद गुरु वंदना गणेश वंदना की। अमन सांवरिया रुद्रपुर गायक कलाकार ओमकार देवा मुरादाबाद कपिल बावरा ने भेंट सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिद्धिविनायक जागरण पार्टी ठाकुरद्वारा के कलाकारों ने मां की भेंटे प्रस्तुत कर समा बांध दिया। आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया भूपेंद्र प्रजापति गौरव प्रजापति प्रमोद प्रजापति आकाश प्रजापति सुशील प्रजापति बबलू प्रजापति जॉनी प्रजापति हरीश प्रजापति रजनीश प्रजापति विशाल प्रजापति आदि ने सहयोग किया।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साहसी और महत्वाकांक्षी बने महिलाएं


बिलारी,मुरादाबाद।। रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर अमरपुर काशी में वीरांगना वाहिनी हिंदू जागरण मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इतने महारानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष राधा सिंह राघव के आवास पर महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राधा सिंह राघव ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने वीरता से अंग्रेजों का मुकाबला किया। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महारानी लक्ष्मीबाई ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। महिलाओं को महारानी लक्ष्मी बाई से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सीबी सक्सेना नीतू सिरोही पुष्पा सिंह नीरज कुमारी मोनी आरती सक्सैना विमला देवी राजकुमारी देवी वीरमति शिवानी सिंह प्रतिभा सिंह कनिष्का सिंह कमला देवी मुन्नी देवी रामादेवी आदि ने भागीदारी की।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दस पर बिजली चोरी की रिपोर्ट


बिलारी,मुरादाबाद।। अवर अभियंता आशीष कुमार ने नगर में बिजली चेकिंग के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। नसीम हैदर वकील अहमद मोहम्मद इब्राहिम अशरफ हुसैन वसीम सुल्तान उर्फ रोजी चांद तालिब नईम सलीम चौधरी के घर बिजली चोरी पकड़ी इन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र