Translate

Sunday, May 19, 2019

एडीफाई स्कूल के पास एक खेत में मिट्टी में दवा मिला सड़ा गला एक अज्ञात व्यक्ति का शव


फ़िरोज़ाबाद ।। थाना टूण्डला क्षेत्र के जरौली कलां चौराहे निकट एडीफाई स्कूल के पास खेत में मिला एक अज्ञात शव उम्र करीब 26 वर्षीय व्यक्ति का बुरी तरह क्षतिग्रस्त शव,चेहरा पूरी तरह गल चुका था, गले में बंधा मिला कपड़ा, देखने से प्रतीत हो रहा था कि शव कुछ दिन पुराना है , फांसी लगा कर हत्या कर चहरे को पत्थर से कुचलने की आशंका, मौके पर सीओ टूण्डला अरुण कुमार,थानाध्यक्ष टूण्डला ज्ञानेंद्र सिंह, राजा का ताल चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह, समेत काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद, शव को मोर्चरी में भिजवाया पुलिस जांच में जुटी  ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव छतरिया पुरा मे सदगुरु सिद्ध आश्रम पर विशाल मेले का आयोजन किया गया


आगरा।। जनपद की तहसील फतेहाबाद के गांव छतरिया पुरा में एक विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें  हजारों  की संख्या में भीड़ उपस्थित रही । वहीं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा सद्गुरु सिद्ध आश्रम में मेले का उद्घाटन विधायक जितेंद्र वर्मा द्वारा किया गया पूर्व विधायक मंत्री छोटे लाल वर्मा की समस्त कबीरपंथी भक्तजन महंत राधेश्याम शास्त्री साहिब जी ने मेले में आने की अपील की तथा मेले में काफी संख्या में दुकानें भी लगाई गई तथा मेले में आए भक्तों ने मेले का जमकर आनंद लिया दूरदराज से मेले में आए कबीरपंथीयो ने भजन कीर्तन भी की  तथा मेले में आए दुकानदारों को महंत गुरु राधेश्याम शास्त्री द्वारा पुरस्कार  भी वितरण किए गए मेले में उपस्थित शरण दास साहेब महावीर दास देवेंद्र उदयवीर सिंह महंत गुरु राधेश्याम साहेब शास्त्री व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

वन विभाग और दमकल कर्मियों ने किया मोर का रेस्क्यू, 2 घंटे बाद सकुशल बाहर निकाला गया


आगरा ।। जनपद के बटेश्वर से सटे मई गांव के ग्रामीणों की सजकता की वजह से एक राष्ट्रीय पक्षी की जान बच गई। घटनाक्रम के अनुसार मई गांव में एक पुराना कुंआ है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए कुंए से होकर गुज़रे तो उन्होंने उसके अंदर से किसी मोर की आवाज़ सुनी। ग्रामीणों से जब कुंए में झांककर देखा तो पता चला कि कुंए के आसपास घूमने वाला एक मोर कुंए में गिर गया है। सजग ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी दमकल और वन विभाग को दी। खबर पाकर दमकल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मोर को ज़िंदा कुंए से बाहर निकाला। मोर के सकुशल बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने खुश होकर मिठाई भी बांटी। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की टीम से वन रक्षक योगेश कुमार, विजेंद्र, पप्पू, व नीतेश तथा दमकल कर्मी राजकिरण, रामानंद, विकास कुमार मौजूद रहे। सुखदेव, शेरसिंह, ब्रजेश कुमार, नीरज आदि ग्रामीणों की उपस्थिति भी सराहनीय रही।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

बाइक में पेट्रोल डलाने निकले सुताहरी के छात्र को गजौरा के पास केंटर ने मारी टक्कर, आगरा इलाज के दौरान तोड़ा दम


आगरा ।। जनपद के पिनाहट  थाना पिढ़ौरा क्षेत्र में आगरा-बाह मार्ग पर शनिवार सुबह एक टेंकर द्वारा बाइक में टक्कर मारे जाने से 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। आपको बता दें कि सुताहरी निवासी पातीराम का 18 वर्षीय पुत्र अजय शनिवार सुबह 9 बजे अपने घर से बाइक लेकर भदरौली पेट्रोल डलाने के लिये जा रहा था तभी गजोरा गांव से आगे बढ़ते ही भदरौली की ओर से आ रही एक अज्ञात केंटर ने अपनी चपेट मे ले लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए फतेहाबाद ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे आगरा रैफर कर दिया गया। अजय को शांतिमंगलिक में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर के इलाज के बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दुर्घटना के बाद बाइक से गिरे युवक को ट्रेक्टर ने कुचला, मौत


आगरा ।। थाना फतेहाबाद के ग्राम शालूबाई के पास दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक से गिरे युवक को पीछे आये ट्रेक्टर ने कुचल दिया जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनी खुर्द थाना बरहन आगरा निवासी 45 वर्षीय मटरू पुत्र चंदन सिंह अरनौटा स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करता है। शुक्रवार रात वह अपने दो साथियों के साथ फतेहाबाद में एक गांव में दावत खाने जा रहा था तभी अरनौटा के पास फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शालूबाई के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उसकी बाइक भिड़ गई जिससे बाइक पर पीछे बैठा मटरू सड़क पर जा गिरा तभी पीछे आये ट्रैक्टर ने मटरू को कुचल दिया। घायल पड़े मटरू को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। थाना फतेहाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मामूली विवाद में दबंगों ने की बारातियों से जमकर मारपीट


आगरा ।। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला राजपूत में दबंगों ने मामूली बात पर बारातियों पर हमला कर दिया जिसके चलते बाराती घायल हो गये। बीच बचाव करने आए दुल्हन के भाई को भी दबंगों ने जमकर मारापीटा जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया। बारात को विदा करने के बाद पीड़ित ने शनिवार को थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के मौहल्ला राजपूत निवासी जसवंत पुत्र छीतर प्रसाद की पुत्री की बारात 16 मई को निबोहरा के प्रतापपुरा से आयी। बारात में मौहल्ले के कुछ लडकों से मामूली विवाद हो गया। बाद में कुछ दबंग लाठी डंडे लेकर आये तथा बारातियों से मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आये जसवंत के पुत्र विजय उर्फ जैकी को भी जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को जसवंत ने दबंगों के खिलाफ थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

थाना टूंडला क्षेत्र के सुभाष चौराहे के पास स्थित टैक्सी स्टैंड से टैक्सी कर के ले गए 3 बदमाशों ने ड्राइवर को बरहन में गोली मारकर लूटी कार,ड्राइवर खतरे से बाहर


फ़िरोज़ाबाद।।आगरा में थाना टूंडला क्षेत्र के सुभाष चौराहे पर स्थित अस्थाई टैक्सी स्टैंड से आज 3 बदमाश एक मोबिलियो कार संख्या UP 83 AD 1163 जिस पर ड्राइवर बसंत लाल के साथ टैक्सी के रूप में करके ले गए थे,बरहन के पास पहुंचने पर उन तीनों बदमाशों में से पीछे बैठे एक बदमाश ने ड्राइवर के गोली मार दी, गोली मारने के बाद घायल अवस्था में ड्राइवर को सड़क किनारे फेंक कर कार को लेकर फरार हो गए,घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एफ एच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां पर उपचार किया जा रहा है फिलहाल ड्राइवर की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर पकड़ा 27 गोवंश से भरा कंटेनर, चालक- परिचालक फरार


फतेहाबाद,आगरा।।  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा के थाना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत 18वें माइल स्टोन पर शनिवार तड़के लखनऊ की ओर जा रहा एक कंटेनर संख्या यूपी 21 एन 7775 को एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों व पुलिस ने पकड़ा जिसमें 27 गोवंश भरे हुए थे जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था। मौका पाकर चालक परिचालक भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को जंगल में छुडवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की ओर से एक कंटेनर एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ की ओर जा रहा था 18वें माइल स्टोन पर जब वह पहुंचा तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोका। मौका पाकर चालक परिचालक फरार हो गए। कंटेनर खुलवा कर देखा तो उसमें गोवंश भरे हुए थे। इंस्पैक्टर केपी सिंह, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा सभी गोवंशों को टोल के पास ‌ही नगरचंद के जंगलों में छोड दिया गया। कंटेनर को कब्जे में लेकर दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब तक की यह 6वीं घटना है जब कंटेनरों में लादकर गोवंशों को लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते कटान के लिए ले जाया जाता है। अभी तक अन्य घटनाओं में आरोपी भी पकड़े गए हैं जो पश्चिमी उप्र के विभिन्न जनपदों के थे। इधर गौवंशों के लगातार टोल के आस पास जंगलों में छोडे जाने से ग्रामीणों को फसल का खतरा हो गया है। वही ये गौवंश एक्सप्रेस वे पर चढकर भी खतरा बन सकते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आग में जले युवक की सिनाख्त, नहीं सुलझी मौत की गुत्थी



आगरा ।। 17 मई को डौकी में अमरूद के बाग में लकडियों के ढेर में जलकर मरे युवक की सिनाख्त कर ली गयी है। वहीं उसकी मौत ‌की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। परिवारीजन उसे कम दिमाग का बता रहे है। परन्तु आग में जल कर मरने की कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन सिंह पुत्र मोतीराम निवासी नगला कांस का कछपुरा व नगला कांस के बीच में एक अमरूद का बाग है। अमरूद के बाग के बीच सूखी लकडियों का ढेर रखा हुआ था। शुक्रवार अपराह्न करीब 3 बजे आस पास के ग्रामीणों ने लकडियों के ढेर में आग जलती देखी। इसकी सूचना बगीचे के मालिक को दी। जब ग्रामीण आग बुझाने के लिए आग के पास पहुंचे तो लकडियों की साइड में एक युवक का शव जल रहा था परन्तु जब तक आग बुझाई जाती वह पूरी तरह जल चुका था। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार, सीओ प्रभात कुमार, इंस्पैक्टर डौकी ‌सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल उक्त शव को बाहर निकलवाया तब तक वह पूरी तरह नष्ट हो चुका था। फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक की सिनाख्त ‌हीरा उम्र 26 वर्ष पुत्र गंगा सिंह निवासी धमौठा भोलपुरा थाना डौकी के रूप में की गयी। मृतक के भाई खेमचंद ने बताया कि उसका भाई हीरा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उससे 100 रूपये लेकर गया था। दोपहर बाद उसे कुण्डौल के आसपास देखा गया। कुण्डौल के एक पैट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में वह 20 रूपये का पैट्रोल बोतल में लेते हुए दिख रहा है। उसके बाद वह पैट्रोल पंप के पीछे की ओर खेतों में जाता दिखा। बाद में घटना किस प्रकार घटित हुई उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। घटना के पीछे रहस्य गहरा रहा है कि आग लगने के बाद वह झटपटाता व बचाव का प्रयास करता। वहीं परिवारीजन उसे दिमागी रूप से कमजोर बता रहे है। परन्तु पुलिस अभी भी मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।


देवेंद्र बघेल क्राइम संवाददता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध खनन रोकने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


फतेहाबाद,आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है जिसके चलते खनन माफिया ट्रैक्टरों को भर कर बेखौफ खनन करते हैं। इस संदर्भ में बाह विधान सभा से चुनाव लड़े सुखराम वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र में खनन माफिया बड़ा डंप लगाकर वन विभाग की जमीन पर कब्जा करते है तथा वहां से खनन का ट्रैक्टर को निकालते हैं। इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों को भी पूरी जानकारी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है। फतेहाबाद क्षेत्र में अगर देखा जाए तो बड़े पैमाने पर खनन चल रहा है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। फतेहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है। पिछले दिनों खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर भी हमला किया था। इस संदर्भ में सुखराम वर्मा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग ‌की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र