Translate

Monday, February 25, 2019

आनन्द मंगल क्लब ने शहीदो को दी श्रद्धांजली


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  सीने में गोली खाने वाला हर व्यक्ति आतंकी नहीं होता है न ही जेल जाने वाला हर व्यक्ति अपराधी होता है। बिना राष्ट्र के हमारा कोई अस्तित्व नहीं होता है। देश के प्रति हमारी शपथ ली भारत हमारा देश है। हम अपने समस्त कार्य देश को सर्वोपरि रख कर करेगें। हम किसी पार्टी या दल के लिये नहीं भारत माँ के लिये सुयोग्य चरित्रवान सांसद व विधायक का चयन   बिना किसी भेदभाव से करेगें। हम अपने देश, देशवासियों व अपने निकट पड़ोसियों के प्रति सत्यनिष्ठा से रहने की शपथ लेते हैं। देश के गद्दारों को हम चैन से नहीं रहने देगें। हम एक सैनिक की तरह समाज में रह कर हर सामाजिक बुराई के प्रति आवाज बुलंद करते रहेगें। दूसरों के सुख में ही हमारा सुख निहित है।

नवागत पलिया कोतवाल संजय त्यागी ने कस्बे में चौपाल लगायी


रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पलिया,लखीमपुर खीरी।। जनपद में नवागत पलिया कोतवाल संजय त्यागी ने कस्बे में चौपाल लगायी।  चौपाल में कस्बा क्षेत्र के प्रधान व पत्रकार समेत तमाम लोग मौजूद रहे वही तेज तर्रार कोतवाल संजय त्यागी ने लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को शांति का पाठ पढ़ाया तथा लोगों से शांति से चुनाव निपटाने की अपील करते हुए लोगों से नशा त्यागने को भी बात कही और अपने सम्बोधन में संजय त्यागी  ने कहा अपराधी अपराध करना छोडें, वरना जेल जायंगे। क्षेत्र में शांति कायम करना प्राथमिकता है कस्बा चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार ने लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई और कहा कि अपराध करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा और किसी को कोई दिक्कत हो तो तत्काल उनको सूचना दे चौपाल में  किसान नेता रमाकांत पान्डे ने  समस्याओं को  भी उठाया, जिन्हें कोतवाल ने निस्तारण करने वादा किया तेज तर्रार कोतवाल संजय त्यागी से व कस्बा चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार से लोगों को बंधी न्याय की उम्मीद चौपाल में  भाजयूमो जिला मंत्री विकास गुप्ता , किसान नेता रमाकांत पान्डे, प्रधानपति अवधेश गुप्ता,प्रधानपति सत्यवान सिंह,  तिलोकपुर किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश दिक्षित, समाजसेवी अख्तर खान, कययूम खान, दीनमुहम्मद, सफीक उस्मानी,शराफत खान,रवि मिश्रा, नितिन गुप्ता, पत्रकार मोहम्मद नसीम, पत्रकार दिनेश वर्मा व पुलिस स्टाफ के साथ के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

Sunday, February 24, 2019

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


कन्नौज।। युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की बताते चले अरुण कुमार नायक पुत्र बिशनु  नायक निवासी    देव् पूर्वा हसेरन थाना इंदरगढ़  मृतक की पत्नी रीना कई महीने से अपने मायके राजा रामपुर थाना सौरिख रह रही थी जिसके एक 6 माह का बच्चा भी है मृतक भी कुछ दिनों से ससुराल में रहकर फेरी का काम करता था। 23 फरवरी को अजयपाल पुत्र नत्थू निवासी मझिगवां के राई के खेत में नीम के पेड़ पर मुफलर से फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ग्रामीणों ने  जानकारी परिजनों को दी मौके पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल नरेश पुत्र श्री किशन निवासी नगला भीम ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुॅची थाना सौरिख पुलिस ने शव को उतरबा कर पंचनामा भर कर पोस्ट माडम के लिए भेज दिया

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो सप्ताह से नही खुला सरकारी स्कूल



आगरा।। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र का प्रथमिक विद्यालय टिकैत पुरा पिछले दो सप्ताह से नही खुला है।ग्रामीणो का कहना अध्यापक स्कूल नही आते हैं।स्कूल की बिल्डिंग जर्जर है।स्कूल का हैड पम्प टूटा पड़ा है। ग्रामीणों में आक्रोश है।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव टिकैत पुरा में प्राथमिक विद्यालय की हालत खराब है। पिछले दो सप्ताह से शिक्षक स्कूल नही आये हैं।ग्रामीणों का आरोप है।कि पिछले दो सप्ताह से स्कूल बन्द है।शिक्षक समय से नही स्कूल आते है। विद्यालय की चारदीवारी टूटी पड़ी है।स्कूल का हैड पम्प  टूटा पड़ा है। दो सप्ताह से स्कूल में मिड डे मील नही बना है।ग्रामीणों ने बताया है। कि स्कूल में तैनात दो शिक्षिकाओं दो सप्ताह से स्कूल पढ़ाने नही आई है।बच्चे सुबह स्कूल आते हैं।स्कूल पर आके देखते है।कि स्कूल पर ताले लगें है।बच्चे अपने घर को वापिस हो जाते हैं। स्कूल में बच्चों के लिये पीने का पानी भी नही है। ग्रामीणों का आरोप है।कि कई बार उच्चधिकारियों को लिखित में शिकायत भी करे चुके हैं।कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीण का आरोप है। शिक्षकों पर कारवाई नही हुई तो बीएसए कार्यलय का घेराव किया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला 15000 रुपए का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।। जनपद के पुलिस अधीक्षक जिस तरीके से खुलासे पे खुलासे कर रहे हैं वह एक काबिले तारीफ है ऐसा ही एक मामला थाना बछरावां का सामने आया है जहां पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि 13 नवंबर 2018 को अविनाश उर्फ शिवम पुत्र कृष्ण कुमार नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था वहीं पीड़िता के पिता द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी, तहरीर के आधार पर बछरावां पुलिस जांच में जुट गई लेकिन फरार अविनाश का कोई सुराग ना मिलने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा 6 फरवरी 2019 को 15000 रुपये का अविनाश उर्फ शिवम पर पुरस्कार घोषित किया गया वहीं सर्विस लांस टीम के सहयोग से अविनाश उर्फ शिवम की लोकेशन ट्रेस हुई और एरिया नगर गांव की शुभदा फैक्ट्री पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत में पुलिस ने लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्यामों मे बाह भाई बाह कार्यक्रम हुआ


आगरा श्यामो में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा श्यामो मे केंद्र सरकार की जनपयोगी योजनाओ के बारे मे घर -घर जाकर जागरूक किया ।बाह भाई बाह कह कर लोगो ने खुशी जाहिर की ।इस अवसर पर महिला मोर्चा की अंजू शर्मा,मालती राजपूत,अंजू दीक्षित, विजय सिंह लोधी मुखिया समाजसेवी,देवकी नंदन राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बारातियो से भरी बस पलटी 3 की मौके पर मौत दो दर्जन से अधिक घायल


आगरा।। थाना अछनेरा क्षेत्र के फरह रोड उस समय चीखपुकार मच गयी जब तेज गति से आ रही बारातियों से भरी बस फरह मोड़  अनियंत्रित होकर बस पलट गई खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब उसमें से 3 बारातियो की मौके पर ही मौत हो गयी तथा करीब दो दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तथा मृतकों को मोर्चरी पहुंचाया गया। यह घटना शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे की है। मथुरा के गांव परखम से बरात को थाना कागारौल क्षेत्र के गांव नौरंगपुर वापस ले जा रही बस फरह मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं उन्होंने आकर स्थिति को संभाला और घायलों को एस एन अस्पताल आगरा भिजवाया मृतकों में भूरी पुत्र राम खिलाड़ी, नेत्रपाल पुत्र महिपाल, हरविलास पुत्र नेकराम निवासीगण नौरंगपुर थाना कागारौल है। पीतम सिंह के दो बेटों की बारात को बस परखम से वापस नौरंगपुर लेकर आ रही थी उसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Saturday, February 23, 2019

पंडाल में किरीट भी की कथा में बहेगी ज्ञान की गंगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आगामी 27 फरवरी से 7 मार्च तक श्री गोवर्धन उद्वरण विषय पर भागवत कथा का आयोजन श्री राधा माधव तुलसी सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंर्तगत 28 फरवरी को संकट मोचन दुर्गा मंदिर अशोक नगर, मोतीझील चौराहा से पोथी यात्रा कथा स्थल तक जायेगी। यह बात एक वार्ता के दौरान श्री राधा माधव तुलसी सेवा समिति के सदस्यों ने बताई।बताया गया कि 27 से 7 मार्च तक 2 बजे से 6 बजे तक प्रख्यात संत किरीट भाई द्वारा भक्तों को वेदो के गूढ अर्थो का रहस्य बताया जायेगा साथ ही विशेष अवसरों पर धूमधाम से उत्सवों का भी आयोजन किया जायेगा, समापन दिवस पर महाप्रसाद का वितरण होगा। कथा में कानपुर के अलावा अन्य शहरों से भी भक्त पधार रहे है। वार्ता में राम किशन अग्रवाल, रामकृष्ण तुलस्यान, विनोद मुरारका, प्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, कृष्ण कुमार, मिथलेश गुप्ता, संजय बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

जानलेवा हमले में बाल - बाल बचे पत्रकार नियाज़ी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  पत्रकारों व पत्रकार संगठनों ने हमले की तीव्र निन्दा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माग की। बताते चले पत्रकार शाहिद जमाल (नियाज़ी) पर बाबू पुरवा थाना अन्तर्गत अजीत गंज में जान लेवा हमला हुआ।  सूत्रों के अनुसार हमले का कारण टुडे इन सिटी के पत्रकार मोहम्मद शादाब को दबंगों द्वारा सुबह उसकी दुकान के सामने बाइक खड़ी करने से मना करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का है। सम्पादक शाहिद जमाल(नियाज़ी) मौके पर जा कर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शान्त कर दिया था।शादाब ने बताया कि शाम को फिर उन्ही लोगों द्वारा फिर गाली गलौच की गई।इस पर शादाब ने 100 नम्बर डायल कर दिया।डायल 100 के सिपाहियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को फिर शान्त कर दिया। रात 8 बजे के आस पास नियाज़ी जब अपने माता पिता के हाल चाल लेने जा रहे थे तो रास्ते में शादाब की दुकान पर सुनियोजित तरीके से मोबीन व उसके दो पुत्र दानिश व अदनान व अन्य अज्ञात हमलावरों ने एक राय होकर पत्रकार नियाज़ी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। भाग्यवंश चाकू के वार से नियाज़ी बाल बाल बच गये,उन्हें हाथ की हथेली में चोट आयी। इसके बाद हमलावरों ने पथराव कर दिया जिससे नियाज़ी व शादाब को गम्भीर अंदुरूनी चोटें आयी। दोनों किसी तरह हमलावरों के चुंगल से बच कर बाबू पुरवा थाने पहुंचे और आरिपियों के खिलाफ तहरीर दी। बाबू पुरवा इन्स्पेक्टर अजय सेठ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्श्वासन दिया। खबर पाकर बड़ी संख्या में आक्रोशित पत्रकार  बाबू पुरवा थाने पहुंचे। पत्रकारों ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिये ताकि आये दिन पत्कारों पर होने वालें हमलों पर अंकुश लग सके। कल प्रेस क्लब व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दिक्षित ने इंस्पेक्टर बाबू पुरवा से बात कर हमले के प्रति खेद व्यक्त किया व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आग्रह किया। वे कानपुर से बाहर हैं। सम्भवता कल वापस आकर वे इस प्रकरण पर अगली रणनीति तय करेंगे।

डीएम एसपी ने तहसील सदर, विसरात रोड प्रताप इन्क्लेब के पास बने बूथ कैम्पों का निरीक्षण किया





शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवा सिम्मी चनप्पा ने आॅल सेन्ट स्कूल, तहसील सदर, विसरात रोड प्रताप इन्क्लेब के पास बने बूथ कैम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज 23 एवं 24 फरवरी को जनपद के समस्त पोलिंग सेन्टरों पर कैम्प लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, और वह वंचित हैं उन वंचित मतदाताओं को लिस्ट में नाम दर्ज किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जनपद में देखा गया है कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिषत कम रहता है महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वोट की मेंहदी नामक कार्यक्रम की षुरूआत की गयी है। जिसमें वह सभी महिलाएँ अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूढ़ेगी। उनको प्रषासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी, और जिनका नाम लिस्ट में नहीं है और वह अपना आवेदन करती हैं तो उनको भी  जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी। जिलाधिकारी तहसील सदर में बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बी.एल.ओ. को निर्देश दिये कि सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों से बात कर लें, और उन्हें अवगत करा दें कि समस्त बूथों पर कैम्प के आयोजन किये गये हैं। समस्त पार्टी के अध्यक्ष अपने बी.एल.ए. के माध्यम से बूथों पर जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वह मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में मदद करेगें। जन लोगों द्वारा बताया गया कि तहसील का टाॅयलेट गन्दा रहता है, और टाॅयलेट में ताला लगाया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि टाॅयलेट को खुला रखा जाये, और साफ-सफाई कराना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने रोड पर गाड़ी खड़ी करने वालों को सख्त निर्देष दिये है कि गाड़ी रोड पर नहीं खड़ी करें अन्यथा पकड़े जाने पर सम्बन्धित को दण्डित किया जायेगा। इसके उपरान्त जिला मजिस्ट्रेट ने हनुमतधाम गये। जहाँ पर शौचालय में गन्दगी मिली। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि शौचालय की साफ-सफाई तत्काल करायी जाये।  इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह, ई.वी.एम. इंचार्ज राम किशोर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र