Translate

Friday, December 28, 2018

जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के 6 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया

आगरा।। कैंट जीआरपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी कंपनी अमेज़न के वेयरहाउस से मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 की ओर बने दिव्यांग शौचालय के पास शातिर चोर चोरी की वारदात और अमेजन कंपनी के चुराये मोबाइल फोन को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे। जीआरपी आगरा कैंट ने इन आरोपियों से अमेजन कंपनी की वेयरहाउस गाड़ियों से चुराए गए कीमती मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जीआरपी ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर सभी को जेल भेज दिया है। इसका खुलासा सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने प्रेसवार्ता के माध्यम से किया। सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में एटा का रहने वाला भूपेंद्र, अलीगढ़ का रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू, और मैनपुरी का सलमान, अलीगढ़ का सुबोध, आगरा का रहने वाला गजेंद्र सिंह के साथ में हाथरस का कपिल कुमार शामिल है। इस गिरोह में एक तकनीकी शतिर चोर है जो वेयरहाउस ले जाने वाले ट्रैक के इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़कर इस वारदात को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे। सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि इस गिरोह का तालमेल अमेजन कंपनी का माल पुणे से मुम्बई ले जाने वाले ट्रक चालकों से होता था जो इस गिरोह को पुणे वेयर हाउस से निकलते वक्त जानकारी दे देता था। सूचना पाकर इस गिरोह के शातिर चोर सुनसान रास्ते पर अमेजन कंपनी के ट्रक में सवार हो जाते थे और उसके अंदर घुसकर इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़कर किमती मोबाइल फोन चुरा लिया करते थे और फिर उस लॉक को ऐसे लगा दिया करते थे जिससे किसी को शक न हो। यह चलते ट्रक में वारदात को इसलिए अंजाम देते थे क्योंकि ट्रक में जीपीएस लगा होने से कंपनी को ट्रक के रुकने की सूचना मिल जाती थी जिससे ट्रक चालक को स्पष्टीकरण देना पड़ता है। सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि इस गिरोह में जो व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़ता था वो आठवी पास है लेकिन वह इलेक्ट्रॉनिकस की रिपेयरिंग का काम करता था इसलिए उसे सभी जानकारी थी। पकड़े गए गिरोह की जानकारी अमेजॉन कंपनी को दे दी है और उनसे चोरी हुए माल की जानकारी ली जा रही है। अभी इस गिरोह से 28 मोबाइल बरामद किए गए है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नगर पालिका ने व्यापारियों को स्कूली बच्चों से बटवाए डस्टबिन, बच्चों ने व्यापारियों से नगर को स्वच्छ रखने की की अपील

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखीमपुर खीरी ।। जनपद की नगर पालिका परिषद मोहम्मदी मे अंकल जी कूड़ा  कूड़ेदान में ही डालें, मोहम्मदी को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें ,जी हां यह अपील मोहम्मदी के तमाम स्कूलों के बच्चों ने आज मोहम्मदी के व्यापारियों से की l बच्चे स्वच्छता को लेकर नगर पालिका परिषद प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद नगर के मुख्य बाजार में व्यापारियों को डस्टबिन बांटते समय यह अपील कर रहे थे l नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर मोहम्मदी को स्वच्छ बनाने के लिए स्कूली बच्चों का सहयोग लिया जा रहा है l इसी परिपेक्ष में आज नगर पालिका प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया lजहां नगर के जे पी इंटर कॉलेज, पीडी भारतीय इंटर कॉलेज, युग निर्माण कन्या इंटर कॉलेज ,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी राम आश्रम इंटर कॉलेज ,श्री कृष्णा इंटर कॉलेज ,राधा कृष्ण इंटर कॉलेज ,तथा टीपीआरएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बच्चे एकत्र हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि स्वच्छ बार्ड प्रतिस्पर्धा में मोहम्मदी को पांचवा स्थान मिला है l अब हमारा लक्ष्य मोहम्मदी को प्रथम स्थान दिलाना है इसलिए सभी को स्वच्छता के प्रति समर्पण के साथ जुड़ना होगा l बच्चों को प्रवीण मेहरोत्रा, जे पी इंटर कॉलेज के अध्यापक कैलाशनाथ बाजपेई ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रवि शुक्ला ने किया l इसके बाद सभी बच्चों ने 20 -20 के ग्रुप में बांटकर नगर के सभी मार्गों पर स्थित व्यापारियों को डस्टबिन बांटे तथा उनसे अपनी दुकान का कूड़ा डस्टबिन में डालने की अपील की बच्चों ने व्यापारियों से मोहम्मदी नगर को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा की मोहम्मदी को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने के लिए आपका सहयोग अति आवश्यक है बच्चों ने नगर के हनुमान द्वार से लेकर पीडी भारतीय इंटर कॉलेज तक बरबर चौराहे से रामाधीन तिराहे तक बरबर चौराहे से एचपी गैस एजेंसी के गोदाम तक सभी दुकानदारों को डस्टबिन दिए बच्चों का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया इस अवसर पर पीडी इंटर कॉलेज के प्रबंधक जगदीश चंद्र गुप्ता, जेपी कॉलेज के अध्यापक कैलाश नाथ बाजपेई, प्रवीण मेहरोत्रा, रवि शुक्ला शिवम राठौर, बीसी चौबे ,प्रभात सक्सेना ,दिलीप कुमार ,सूर्य प्रकाश पांडे, प्रवीण पांडे, अजीत शर्मा ,सुनीता वर्मा ,तथा गीता गुप्ता सहित सभी इंटर कॉलेजों के अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।

पुलिस की नाक के नीचे हरे फलदार पेड़ों का कटान जारी

आगरा। बरहन में काटे जा रहे फलदार आम के पेड़ वन विभाग के अधिकारी बंद करके बैठे है आंखें बरहन में हरे पेड़ों का कटान जोरों पर रुकने का नाम नहीं ले रहा हर रोज किसी न किसी गांव में हरे पेड़ों पर आरी चलाई जा रही है यह सब पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है शुक्रवार को बरहन चौराहे से थोड़ी दूर देव कॉलेज के पास आम के वृक्षों पर रोड किनारे आरी चल रही थी लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा आम के फलदार वृक्षौ को लोग काट रहे थे और दनादन गाड़ियों में रख रहे थे प्रदूषण से बचाव के लिए सरकार चिल्ला रही है कि वृक्ष लगाओ लेकिन थाना बरहन के अन्तर्गत वृक्षों के ऊपर आरी चलाई जा रही है वन विभाग के अधिकारी भी अपनी आंखें बंद कर बैठे हुए है कई गांवों में वन विभाग को सूचना भी दी गई लेकिन वन विभाग के अधिकारी चांदी के जूते के आगे नतमस्तक होकर अपनी आंखें बंद कर चले जाते हैं फलदार वृक्षों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा। यह सब थाना बरहन से करीब एक किलो मीटर दूरी पर हो रहा था

आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फसलों को नुकसान पहुँचा रहे गाय और साॅड़ो को किसानों ने किया स्कूल मे बंद

आगरा।। किसानों ने स्कूल में पढ़ाने भेजे गाय और सांड थाना खन्दोली के गांव अरेला में ग्रामीणों ने गाय और सांडौ को प्राथमिक विद्यालय में किया बंद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं मानी और स्कूल का ताला नहीं खोला किसानों की मांग है कि जब तक गाय और सांडौ को पकड़ कर बाहर नहीं भेजा जाएगा जब तक हम ताला नहीं खोलेंगे  मामला थाना खन्दौली के गांव अरेला का है जहाँ किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे गाय और सांडौ को लेकर एक बार फिर किसानों का गुस्सा फूट गया और ग्रामीणों ने एकत्र होकर गाय और सांड को प्राथमिक विद्यालय अरेला में बंद कर दिया स्कूल की छुट्टी कर दी  अध्यापक और  अध्यापिकाऐ को  गेट से बाहर कर दिया   सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस एक नहीं सुनी ग्रामीणों की मांग है कि जब तक गाय और साडौ को पकड़ कर गौशाला या कहीं बाहर नहीं भेजा जाएगा जब तक हम स्कूल का ताला नहीं खोलेंगे लेकिन कुछ समय बाद  घटना स्थल पर पहुंचे एस ओ सहित एबीएसए ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर आवारा पशुओं को कैद से छुड़वाया गया।

आगरा देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा का एक और कदम, राजकीय बाल संरक्षण ग्रह में निर्वासित बच्चों का विवरण वेबसाइट पर कराया दर्ज

फ़िरोजाबाद।।  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद की एनआईसी वेबसाइट पर इंफोर्मेशन टैब के अंदर राजकीय बालग्रह में निर्वासित बच्चों का डाटा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया है जिसे मिसिंग चिल्ड्रेन लिस्ट टैब पर क्लिक करके आसानी से देखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें पीडीएफ प्रारूप में सभी 49 बच्चों का विवरण प्रदर्शित है। उन्होने बताया कि इसे व्यापक रूप से प्रसारित किये जाने के उददेश्य से वेवसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राजकीय बालग्रह में निर्वासित इन बच्चों के पते की प्रमाणिकता तथा अभिभावको से सम्बन्धित विवरण या उनके परिजनों का कोई सम्पर्क सूत्र न होने के कारण यह बच्चें बाल संरक्षण ग्रह में निर्वासित है। परिजनों का पता लगाने के प्रयास प्रशासन एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा समय समय पर किये भी जाते रहते है और जिन बच्चों के परिजनों अथवा माता पिता का पता उन्हे पता चल जाता है उन्हे सम्बन्धित को सौप दिया जाता है परंतु जब तक कोई सूचना नही उपलब्ध हो पाती है उन्हे संरक्षण ग्रह में रखा जाता है। उन्होने जन सामान्य से अपील भी की है कि वेबसाइट पर उपलब्ध इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करे जिससे परिजनों से बिछुड कर रहे यह बच्चे अपने परिजनों से मिल सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इलाज के दौरान छात्र की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

फ़िरोज़ाबाद।। उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोजाबाद में छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई ,मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा ,परिजनों का आरोप की डॉ द्वारा ऑक्सिजन लगाने के दौरान उसकी मौत हुई है ,मामला थाना रसूलपुर के लक्ष्मी फाउंडेशन में 10 बर्षीय छात्र को निमोनिया के चलते 21 दिसम्बर को भर्ती कराया था ,जिसमे कल देर रात उसकी मौत हो गई ,परिजनों ने डॉ द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है ,इतना ही अगर परिजनों की माने तो उनके बच्चे की मौत के बाद बिना बताए उसके शव को पिछले गेट से बाहर खड़ी एम्बुलेंस में रखवा कर डॉक्टर मोके से फरार हो गए वही मौके पर पहुची पुलिस भी अपनी जाँच में जुट गई है ,यह मामला इस हॉस्पिटल का पहली बार का नहीं है इससे पूर्व भी इस हॉस्पिटल में कई मौते हो चुकी है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं अब देखने वाली बात यह होगी क्या जिला प्रशासन ऐसे मौत के सौदागरों पर क्या कार्यवाही करता हैं ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार पर हमले के मामले में किसान यूनियन व पत्रकार संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

बंडा,शाहजहांपुर। बुधवार को खबर संकलन के दौरान पत्रकार संजीव अग्निहोत्री को चीनी मिल के दबंग जीएम व उसके कारिंदों द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से अपहरण की कोशिश की गई थी। उक्त मामले में पुलिस कप्तान के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिससे पत्रकारों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बैठक कर घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। एक ओर प्रदेश के मुखिया पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे हैं।वहीं चीनी मिल के अहसानों तले दबी स्थानीय पुलिस दबंगों का साथ देने का मन बनाते हुए दबंगों को बचाने की गुणा गणित में लगी है।क्योंकि मिल इन्हे गेस्ट हाउस से लेकर तमाम प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराता है।और इसके बदले में मिल प्रशासन खुलेआम किसानों व लोगों से गुंडा गर्दी करता है। पत्रकार के मामले में अब मिल प्रशासन के लोग हर तरह का दबाव बनाकर समझौते के प्रयास  में लगे हैं। गुरूवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बैठक कर घटना की कड़ी निन्दा करते हुए जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन वीडिओ को सौंपा। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि पेस बंदी के तहत दर्ज कराए जाने वाले पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए और पत्रकारों के विरुद्ध कोई फर्जी मामला न दर्ज किया जाए व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह अनिल मिश्र, नरेंद्र मिश्रा, रविंद्र सिंह, संदीप शर्मा, श्रीधर श्रीवास्तव, अनिल कुमार अवस्थी, प्रभाकर मिश्रा, अवनीश मिश्रा जी, विनोद सिंह, घनश्याम गुप्ता, विमलेश गुप्ता, विजय गुप्ता, पवन मिश्रा, गोल्डी कौर, सुखचैन सिंह , हरीश वर्मा, राजीव कुशवाहा, वीरेन्द्र गुप्ता, अरविन्द वर्मा, शिवगोपाल तिवारी, अवनीश यादव, रोहित शुक्ला, वीपी सिंह, धीरज कुमार, शिवकुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह,सहित पुवायां तहसील से बड़ी संख्या की तादाद में पत्रकार उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के वकील बीएम सिंह ने भी मामले की कड़ी निंदा करते हुए मिल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह ने पत्रकारों का समर्थन करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।

शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खुलासा।। विगत दो सप्ताह पूर्व महिला की गला रेतकर हत्या करके फरार हुए अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली।। महिला की हत्या का खुलासा करते हुए जनपद की बछरांवा थाना पुलिस व सर्विलांस टीम को उस समय सफलता हांथ लग गयी जब विगत लगभग दो सप्ताह पूर्व एक महिला की गला रेतकर हत्या करके फरार हुए अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना के खुलासे के दौरान एसपी सुनील सिंह ने बताया कि विगत 13 दिसम्बर की रात को बछरांवा थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में तारावती नाम की महिला की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी थी पुलिस ने मामले में मृतका के पति की तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी थी। एसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सन्तोष का महिला के साथ प्रेम प्रसंग था मगर एक दिन सन्तोष ने महिला को किसी अन्य व्यक्ति के साथ गाड़ी पर बैठे जाते देख लिया और फिर वहीं से उसको मारने की ठान ली और 13 दिसम्बर की रात को उसने महिला को अकेला पाकर घटना को अंजाम दे दिया, पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने मृतका का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया, एसपी ने सर्विलांस टीम व बछरांवा पुलिस को 5 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चार आरोपियों के साथ पचास पैकिट केमिकल व मैक्स गाडी भी बरामद

आज से एक दिन पहले ही थाना दक्षिण क्षेत्र से चुराया गया था केमिकल

फ़िरोजाबाद।। जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र का है जहा आज थाना दक्षिण क्षेत्र से चुराया गया 50 पैकिट कैमिकल को बेचने के लिए चोर रामगढ़ क्षेत्र जा रहे थे तभी क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार सिंह को सूचना मिली की चोरी किया गया कैमिकल आज चोर रामगढ थाना क्षेत्र में बेचने के लिए आ रहे हैं इतना सुन क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार मय टीम के थाना रामगढ़ प्रभारी कुलदीप सिंह को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचे जहां एक सफ़ेद रंग की मैक्स गाड़ी को आते देख पुलिस टीम ने रोका जैसे ही घेरावंदी करने लगे वैसे ही चोर भागने का प्रयास करते हुए गाडी मोड़ने लगे रास्ता सकरा होने के कारण भागने सफल नहीं हो पाए क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना रामगढ पुलिस की मदद से गाडी में बैठे चारो चोरों को दबोच लिया और गाडी सहित कैमिकल भी बरामद कर चारो चोरों को पुलिस ने आज जेल भेज दिया हैं शेष चोरो की पुलिस तलास कर रही हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 27, 2018

राष्ट्रीय सभा में रूपक श्रीवास्तव ने डिजिटल इंडिया पर प्रस्तुत किया शोधपत्र

नजीबाबाद के साहू जैन स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई राष्ट्रीय सभा

शाहजहाँपुर।। सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी शाहजहांपुर के वाणिज्य विभाग के समन्वयक व हेमवती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विश्विद्यालय के शोधार्थी रूपक श्रीवास्तव ने नजीबाबाद के साहू जैन स्नाकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित “डिजिटल इंडिया” की राष्ट्रीय सभा में “एन एनालिसिस ऑफ़ डिजिटल इंडिया प्रोग्राम” नामक शोधपत्र प्रस्तुत किया| रूपक श्रीवास्तव ने शोध पत्र के माध्यम से बताया कि द्व्तियक समंको के आधार पर 8721115 प्रयोगकर्ता के सन्दर्भ में डिजिटल हस्तांतरण के माध्यम से भारत ने वैश्विक पटक पर उन्नति के मानक गढ़े है, भारत में मानव संसाधन की भरमार तो है लेकिन युवा पीड़ी ही आधुनिक संसाधनों का प्रयोग से उन्नति तो करती है, यदि अधेड़ व ग्रामीण परिपेक्ष्य में द्व्तियक समंको पर ध्यान दिया जाये वर्ष 2014 से अब तक सिर्फ  2% से 5% तक ही डिजिटल इंडिया की व्यवहारिक उपयोगिता बढ़ पाई है श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी व व्यवसयिक शिक्षा की कमी डिजिटल इंडिया के विकास में बाधा पैदा करती है, उन्होंने तकनीकी शिक्षा को ही डिजिटल हस्तांतरण की सफलता का मापदंड बताया, सभा के अंत में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा अधिकारी ने रूपक श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाये दी रूपक श्रीवास्तव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने छोटे चाचा वाणिज्यकर विभाग के अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव ‘गुड्डू’ व युवा सर्व कल्याण समिति के प्रत्येक सदस्य को दिया| शोध पत्र बनाने में राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वी. एन. गुप्ता, एस एस कॉलेज के वाणिज्य विभगाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल व उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सहायक प्रवक्ता डॉ नीरज शुक्ला ने अपना सहयोग का मार्गदर्शन प्रदान किया| रूपक श्रीवास्तव की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीन विकास अग्रवाल, आई टी. विभाग के प्रवक्ता अलोक कुमार गुप्ता, हरप्रीत सिंह, पर्विका रस्तोगी, आयुषी सक्सेना, कार्यालयाध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति, आशीष सिंह, मो. खालिद आदि ने हर्ष व्यक्त किया|

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र