Translate

Friday, December 28, 2018

पुलिस की नाक के नीचे हरे फलदार पेड़ों का कटान जारी

आगरा। बरहन में काटे जा रहे फलदार आम के पेड़ वन विभाग के अधिकारी बंद करके बैठे है आंखें बरहन में हरे पेड़ों का कटान जोरों पर रुकने का नाम नहीं ले रहा हर रोज किसी न किसी गांव में हरे पेड़ों पर आरी चलाई जा रही है यह सब पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है शुक्रवार को बरहन चौराहे से थोड़ी दूर देव कॉलेज के पास आम के वृक्षों पर रोड किनारे आरी चल रही थी लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा आम के फलदार वृक्षौ को लोग काट रहे थे और दनादन गाड़ियों में रख रहे थे प्रदूषण से बचाव के लिए सरकार चिल्ला रही है कि वृक्ष लगाओ लेकिन थाना बरहन के अन्तर्गत वृक्षों के ऊपर आरी चलाई जा रही है वन विभाग के अधिकारी भी अपनी आंखें बंद कर बैठे हुए है कई गांवों में वन विभाग को सूचना भी दी गई लेकिन वन विभाग के अधिकारी चांदी के जूते के आगे नतमस्तक होकर अपनी आंखें बंद कर चले जाते हैं फलदार वृक्षों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा। यह सब थाना बरहन से करीब एक किलो मीटर दूरी पर हो रहा था

आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: