Translate

Friday, December 28, 2018

चार आरोपियों के साथ पचास पैकिट केमिकल व मैक्स गाडी भी बरामद

आज से एक दिन पहले ही थाना दक्षिण क्षेत्र से चुराया गया था केमिकल

फ़िरोजाबाद।। जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र का है जहा आज थाना दक्षिण क्षेत्र से चुराया गया 50 पैकिट कैमिकल को बेचने के लिए चोर रामगढ़ क्षेत्र जा रहे थे तभी क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार सिंह को सूचना मिली की चोरी किया गया कैमिकल आज चोर रामगढ थाना क्षेत्र में बेचने के लिए आ रहे हैं इतना सुन क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार मय टीम के थाना रामगढ़ प्रभारी कुलदीप सिंह को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचे जहां एक सफ़ेद रंग की मैक्स गाड़ी को आते देख पुलिस टीम ने रोका जैसे ही घेरावंदी करने लगे वैसे ही चोर भागने का प्रयास करते हुए गाडी मोड़ने लगे रास्ता सकरा होने के कारण भागने सफल नहीं हो पाए क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना रामगढ पुलिस की मदद से गाडी में बैठे चारो चोरों को दबोच लिया और गाडी सहित कैमिकल भी बरामद कर चारो चोरों को पुलिस ने आज जेल भेज दिया हैं शेष चोरो की पुलिस तलास कर रही हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: