Translate

Friday, December 28, 2018

फसलों को नुकसान पहुँचा रहे गाय और साॅड़ो को किसानों ने किया स्कूल मे बंद

आगरा।। किसानों ने स्कूल में पढ़ाने भेजे गाय और सांड थाना खन्दोली के गांव अरेला में ग्रामीणों ने गाय और सांडौ को प्राथमिक विद्यालय में किया बंद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं मानी और स्कूल का ताला नहीं खोला किसानों की मांग है कि जब तक गाय और सांडौ को पकड़ कर बाहर नहीं भेजा जाएगा जब तक हम ताला नहीं खोलेंगे  मामला थाना खन्दौली के गांव अरेला का है जहाँ किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे गाय और सांडौ को लेकर एक बार फिर किसानों का गुस्सा फूट गया और ग्रामीणों ने एकत्र होकर गाय और सांड को प्राथमिक विद्यालय अरेला में बंद कर दिया स्कूल की छुट्टी कर दी  अध्यापक और  अध्यापिकाऐ को  गेट से बाहर कर दिया   सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस एक नहीं सुनी ग्रामीणों की मांग है कि जब तक गाय और साडौ को पकड़ कर गौशाला या कहीं बाहर नहीं भेजा जाएगा जब तक हम स्कूल का ताला नहीं खोलेंगे लेकिन कुछ समय बाद  घटना स्थल पर पहुंचे एस ओ सहित एबीएसए ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर आवारा पशुओं को कैद से छुड़वाया गया।

आगरा देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: