रायबरेली।। महिला की हत्या का खुलासा करते हुए जनपद की बछरांवा थाना पुलिस व सर्विलांस टीम को उस समय सफलता हांथ लग गयी जब विगत लगभग दो सप्ताह पूर्व एक महिला की गला रेतकर हत्या करके फरार हुए अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना के खुलासे के दौरान एसपी सुनील सिंह ने बताया कि विगत 13 दिसम्बर की रात को बछरांवा थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में तारावती नाम की महिला की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी थी पुलिस ने मामले में मृतका के पति की तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी थी। एसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सन्तोष का महिला के साथ प्रेम प्रसंग था मगर एक दिन सन्तोष ने महिला को किसी अन्य व्यक्ति के साथ गाड़ी पर बैठे जाते देख लिया और फिर वहीं से उसको मारने की ठान ली और 13 दिसम्बर की रात को उसने महिला को अकेला पाकर घटना को अंजाम दे दिया, पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने मृतका का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया, एसपी ने सर्विलांस टीम व बछरांवा पुलिस को 5 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment