Translate

Friday, December 28, 2018

जिलाधिकारी नेहा शर्मा का एक और कदम, राजकीय बाल संरक्षण ग्रह में निर्वासित बच्चों का विवरण वेबसाइट पर कराया दर्ज

फ़िरोजाबाद।।  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद की एनआईसी वेबसाइट पर इंफोर्मेशन टैब के अंदर राजकीय बालग्रह में निर्वासित बच्चों का डाटा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया है जिसे मिसिंग चिल्ड्रेन लिस्ट टैब पर क्लिक करके आसानी से देखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें पीडीएफ प्रारूप में सभी 49 बच्चों का विवरण प्रदर्शित है। उन्होने बताया कि इसे व्यापक रूप से प्रसारित किये जाने के उददेश्य से वेवसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राजकीय बालग्रह में निर्वासित इन बच्चों के पते की प्रमाणिकता तथा अभिभावको से सम्बन्धित विवरण या उनके परिजनों का कोई सम्पर्क सूत्र न होने के कारण यह बच्चें बाल संरक्षण ग्रह में निर्वासित है। परिजनों का पता लगाने के प्रयास प्रशासन एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा समय समय पर किये भी जाते रहते है और जिन बच्चों के परिजनों अथवा माता पिता का पता उन्हे पता चल जाता है उन्हे सम्बन्धित को सौप दिया जाता है परंतु जब तक कोई सूचना नही उपलब्ध हो पाती है उन्हे संरक्षण ग्रह में रखा जाता है। उन्होने जन सामान्य से अपील भी की है कि वेबसाइट पर उपलब्ध इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करे जिससे परिजनों से बिछुड कर रहे यह बच्चे अपने परिजनों से मिल सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: