Translate

Friday, December 28, 2018

पत्रकार पर हमले के मामले में किसान यूनियन व पत्रकार संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

बंडा,शाहजहांपुर। बुधवार को खबर संकलन के दौरान पत्रकार संजीव अग्निहोत्री को चीनी मिल के दबंग जीएम व उसके कारिंदों द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से अपहरण की कोशिश की गई थी। उक्त मामले में पुलिस कप्तान के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिससे पत्रकारों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बैठक कर घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। एक ओर प्रदेश के मुखिया पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे हैं।वहीं चीनी मिल के अहसानों तले दबी स्थानीय पुलिस दबंगों का साथ देने का मन बनाते हुए दबंगों को बचाने की गुणा गणित में लगी है।क्योंकि मिल इन्हे गेस्ट हाउस से लेकर तमाम प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराता है।और इसके बदले में मिल प्रशासन खुलेआम किसानों व लोगों से गुंडा गर्दी करता है। पत्रकार के मामले में अब मिल प्रशासन के लोग हर तरह का दबाव बनाकर समझौते के प्रयास  में लगे हैं। गुरूवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बैठक कर घटना की कड़ी निन्दा करते हुए जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन वीडिओ को सौंपा। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि पेस बंदी के तहत दर्ज कराए जाने वाले पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए और पत्रकारों के विरुद्ध कोई फर्जी मामला न दर्ज किया जाए व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह अनिल मिश्र, नरेंद्र मिश्रा, रविंद्र सिंह, संदीप शर्मा, श्रीधर श्रीवास्तव, अनिल कुमार अवस्थी, प्रभाकर मिश्रा, अवनीश मिश्रा जी, विनोद सिंह, घनश्याम गुप्ता, विमलेश गुप्ता, विजय गुप्ता, पवन मिश्रा, गोल्डी कौर, सुखचैन सिंह , हरीश वर्मा, राजीव कुशवाहा, वीरेन्द्र गुप्ता, अरविन्द वर्मा, शिवगोपाल तिवारी, अवनीश यादव, रोहित शुक्ला, वीपी सिंह, धीरज कुमार, शिवकुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह,सहित पुवायां तहसील से बड़ी संख्या की तादाद में पत्रकार उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के वकील बीएम सिंह ने भी मामले की कड़ी निंदा करते हुए मिल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह ने पत्रकारों का समर्थन करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।

शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: