Translate

Thursday, December 27, 2018

राष्ट्रीय सभा में रूपक श्रीवास्तव ने डिजिटल इंडिया पर प्रस्तुत किया शोधपत्र

नजीबाबाद के साहू जैन स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई राष्ट्रीय सभा

शाहजहाँपुर।। सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी शाहजहांपुर के वाणिज्य विभाग के समन्वयक व हेमवती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विश्विद्यालय के शोधार्थी रूपक श्रीवास्तव ने नजीबाबाद के साहू जैन स्नाकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित “डिजिटल इंडिया” की राष्ट्रीय सभा में “एन एनालिसिस ऑफ़ डिजिटल इंडिया प्रोग्राम” नामक शोधपत्र प्रस्तुत किया| रूपक श्रीवास्तव ने शोध पत्र के माध्यम से बताया कि द्व्तियक समंको के आधार पर 8721115 प्रयोगकर्ता के सन्दर्भ में डिजिटल हस्तांतरण के माध्यम से भारत ने वैश्विक पटक पर उन्नति के मानक गढ़े है, भारत में मानव संसाधन की भरमार तो है लेकिन युवा पीड़ी ही आधुनिक संसाधनों का प्रयोग से उन्नति तो करती है, यदि अधेड़ व ग्रामीण परिपेक्ष्य में द्व्तियक समंको पर ध्यान दिया जाये वर्ष 2014 से अब तक सिर्फ  2% से 5% तक ही डिजिटल इंडिया की व्यवहारिक उपयोगिता बढ़ पाई है श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी व व्यवसयिक शिक्षा की कमी डिजिटल इंडिया के विकास में बाधा पैदा करती है, उन्होंने तकनीकी शिक्षा को ही डिजिटल हस्तांतरण की सफलता का मापदंड बताया, सभा के अंत में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा अधिकारी ने रूपक श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाये दी रूपक श्रीवास्तव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने छोटे चाचा वाणिज्यकर विभाग के अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव ‘गुड्डू’ व युवा सर्व कल्याण समिति के प्रत्येक सदस्य को दिया| शोध पत्र बनाने में राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वी. एन. गुप्ता, एस एस कॉलेज के वाणिज्य विभगाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल व उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सहायक प्रवक्ता डॉ नीरज शुक्ला ने अपना सहयोग का मार्गदर्शन प्रदान किया| रूपक श्रीवास्तव की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीन विकास अग्रवाल, आई टी. विभाग के प्रवक्ता अलोक कुमार गुप्ता, हरप्रीत सिंह, पर्विका रस्तोगी, आयुषी सक्सेना, कार्यालयाध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति, आशीष सिंह, मो. खालिद आदि ने हर्ष व्यक्त किया|

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: