दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी ।। जनपद की नगर पालिका परिषद मोहम्मदी मे अंकल जी कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें, मोहम्मदी को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें ,जी हां यह अपील मोहम्मदी के तमाम स्कूलों के बच्चों ने आज मोहम्मदी के व्यापारियों से की l बच्चे स्वच्छता को लेकर नगर पालिका परिषद प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद नगर के मुख्य बाजार में व्यापारियों को डस्टबिन बांटते समय यह अपील कर रहे थे l नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर मोहम्मदी को स्वच्छ बनाने के लिए स्कूली बच्चों का सहयोग लिया जा रहा है l इसी परिपेक्ष में आज नगर पालिका प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया lजहां नगर के जे पी इंटर कॉलेज, पीडी भारतीय इंटर कॉलेज, युग निर्माण कन्या इंटर कॉलेज ,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी राम आश्रम इंटर कॉलेज ,श्री कृष्णा इंटर कॉलेज ,राधा कृष्ण इंटर कॉलेज ,तथा टीपीआरएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बच्चे एकत्र हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि स्वच्छ बार्ड प्रतिस्पर्धा में मोहम्मदी को पांचवा स्थान मिला है l अब हमारा लक्ष्य मोहम्मदी को प्रथम स्थान दिलाना है इसलिए सभी को स्वच्छता के प्रति समर्पण के साथ जुड़ना होगा l बच्चों को प्रवीण मेहरोत्रा, जे पी इंटर कॉलेज के अध्यापक कैलाशनाथ बाजपेई ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रवि शुक्ला ने किया l इसके बाद सभी बच्चों ने 20 -20 के ग्रुप में बांटकर नगर के सभी मार्गों पर स्थित व्यापारियों को डस्टबिन बांटे तथा उनसे अपनी दुकान का कूड़ा डस्टबिन में डालने की अपील की बच्चों ने व्यापारियों से मोहम्मदी नगर को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा की मोहम्मदी को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने के लिए आपका सहयोग अति आवश्यक है बच्चों ने नगर के हनुमान द्वार से लेकर पीडी भारतीय इंटर कॉलेज तक बरबर चौराहे से रामाधीन तिराहे तक बरबर चौराहे से एचपी गैस एजेंसी के गोदाम तक सभी दुकानदारों को डस्टबिन दिए बच्चों का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया इस अवसर पर पीडी इंटर कॉलेज के प्रबंधक जगदीश चंद्र गुप्ता, जेपी कॉलेज के अध्यापक कैलाश नाथ बाजपेई, प्रवीण मेहरोत्रा, रवि शुक्ला शिवम राठौर, बीसी चौबे ,प्रभात सक्सेना ,दिलीप कुमार ,सूर्य प्रकाश पांडे, प्रवीण पांडे, अजीत शर्मा ,सुनीता वर्मा ,तथा गीता गुप्ता सहित सभी इंटर कॉलेजों के अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment