Translate

Friday, April 27, 2018

मृत बच्चों की आत्मा की शांति हेतु किया सपा नेता ने शान्ति पाठ

आगरा।। आंवलखेड़ा, परमपूज्य गुरुदेव प. श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्म स्थली (साधना कक्ष) आंवलखेड़ा में कल कुशीनगर में हुए हृदय विदारक हादसा में मृत बच्चों की आत्मा शान्ति के लिए वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव ने मौन धारण कर वेद मंत्रों द्वारा शान्ति पाठ किया एवं घायल बच्चों के स्वास्थ्य की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि घटना की उच्च स्तरीय जाँच की जाये और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की । उन्होंने कहा कि  मृत बच्चों के परिजनों को 20 20 लाख रुपये की सहायता की जाए। और घायल बच्चों को 5 5 लाख के साथ जीवन भर मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा सरकार द्वारा की जाए। इस मौके पर दिनेश यादव, केदारसिंह चौहान, देवकुमार चौहान, राजेश कुशवाहा, किशन यादव, भारत यादव, हरिमोहन यादव, श्रीकिशन दिवाकर, प्रमोद पंडित, राजेंद्र टेलर, आंशू त्यागी, रामबीर सिंह, प्रेमपाल, एवं गायत्री शक्ति पीठ के लोग सम्मलित रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन निवासी सिपाही की ड्यूटी के दौरान हार्ड अटैक से हुई मौत

आगरा।। थाना बरहन के कनराऊ(अमानाबाद) निवासी 1994 बैंच  के कांस्टेबल पूरन सिंह पुत्र वेदराम सिंह के घर मे उस समय कोहराम मच गया जब उसके निधन की सूचना उनके घर वालों को पड़ी। उनके भाई ने बताया कि वह 25 अप्रैल को अपने गॉंव अमानाबाद से ड्यूटी के लिए फरुखाबाद गया हुआ था। उनकी डयूटी जीआरपी चौकी फतेगढ़ में थी। साथ में आये साथियों ने बताया कि उसकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर लगी हुई थी। मृतक पुरन सिंह रात करीब 12  बजे ड्यूटी खत्म करके वापिस पुलिस चौकी पर आया और वह  सो गया। जब सुबह 9 बजे साथी पुलिस कर्मियों ने जगाया तो उस समय उनकी मृत्यु हो चुकी थी । मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 26, 2018

भावी बाढ को लेकर जिला प्रशासन चिंतित , जिलाधिकारी ने सभी विभागो की बुलाई बैठक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कलेक्टोरेट सभागार मे नगर के समस्त विभाग बाढ़ के संबंध में की जाने वाली सभी प्रकार की तैयारिया पूर्ण करने के लिए दो दिनों के अंदर कार्य वृत्ति नोडल विभाग (सिंचाई )को दे दे।यह निर्देश जिलाधिकारी सूरेन्द्र सिंह ने दिया। उन्होने कहा आपदा बता के नहीं आती  इस लिए गंभीरता के साथ कार्य करें। बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप  के नोडल विभाग (सिंचाई ) के विभाग के अधिशासी अभियंता ओ०पी०  दिनकर द्वारा बैठक की समुचित तैयारी से न आने पर जिलाधिकारी ने इनके विरुद्ध शासन को अपने  कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण पत्र भेजने के दिये निर्देश । कृषि तथा जिला पशुचिकित्सा अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर स्पस्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग अपनी सम्पूर्ण तैयारियां पहले से ही कर ले । ताकि बाढ़ की स्थिति में त्वरित व्यवस्था रहे  उन्होंने बताया कि सदर तहसील में गंगा से 30 ग्राम रिन्द से 11 ग्राम , बिल्हौर में 9 ग्राम , उत्तरी नोन से 9 ग्राम पाण्डु नदी 19 ग्राम तथा ईरान नदी से 14 ग्राम प्रभावित होते है इसके अतरिक्त जलप्लावन से 49 ग्रामों का कृषि क्षेत्र फल प्रभावित होता है। उन्होंने बाढ़ वाले क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये हाई प्लेट फार्म वाले हैण्ड पम्प तथा पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकरों से भी जलापूर्ति कराई जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाए कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने  चिकित्सा विभाग द्वारा बाढ़ बाहुल्य क्षेत्रों वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो उपकेंद्रों में दवाओं  की उपलब्धता हेतु निर्देशित दिये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि  बाढ़ की स्थिति में केस्को द्वारा ट्रॉली ट्रांसफार्मर जनरेटर डीजल आदि की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया ।उन्होंने पीएसी से तैराक सभी जगहो में बाढ़ चौकियों स्थापित करने के लिए समस्त अधिकारी वहा का निरीक्षण अवश्य कर ले उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि  समस्त विभाग अपने अपने मुख्यालय से आवश्यकतानुसार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए यदि बजट मांगने की आवश्यकता हो तो अभी से ही मांग ले। बैठक में केस्को,नगर निगम  पीएसी,पुलिस अधीक्षक यातायात प्रतिनिधि लोक निर्माण विभाग के०डी०ए० जल निगम आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे      

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सुहाग नगर स्थित कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड पर मारा छापा

एक्सईएन सहित तीन एई (सहायक अभियन्ता) मिलें अनुपस्थित

स्टाफ के लोग भी थे अनुपस्थित, कार्यालय में मिलीं चारों ओर फैली गंदगी।।

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार की सुबह 10 बजे सुहाग नगर स्थित अधिशाषी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड के कार्यालय पर छापा मारा। निरीक्षण के समय एक्सईएन सी एस सोलंकी सहित तीन ए0ई0 राघवेन्द्र शर्मा, अविनाश गुप्ता और पनवारी लाल अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने एक्सईएन द्वारा बिना मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लिये आगरा जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। तीन सहायक अभियन्ताओ की भी फील्ड में कोई लोकेशन नहीं मिली। इसके अतिरिक्त कार्यालय स्टाफ में उपेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार और सीमा देवी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा मांगे जानेे पर कार्यालय के कर्मचारी अपनी दैनिक डायरी भी प्रस्तुत नहीं कर पायें।कार्यालय में चारों ओर अत्याधिक गंदगी और अव्यवस्था मिली। पानी की टोंटी टूटी देखकर जिलाधिकारी ने उपस्थित एई अरूण प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगायी। उन्होने कार्यालय को आज ही दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक श्रमदान करके व्यवस्थित करके फोटोग्राफ्स उन्हे प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। टायलेट भी गंदा मिला और आर0ओ0 खराब मिला। कार्यालय में पानी भी जमीन पर फैला हुआ था। वासबेसिन में लगी टोटी खराब थी जिससे पानी निकल रहा था जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जब जल निगम कार्यालय कि यह स्थिति है तो पूरे जनपद में कार्यप्रणाली क्या होगी ? कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाये देखी जो कि अद्यतन नहीं पायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह नियंत्रण अधिकारियों की घोर उदासीनता एवं पर्यवेक्षणीय शिथिलता का द्योतक हैं। उन्होने लेखाकार को निर्देश दिये कि सभी कर्मचारियों को उन्हे देय सेवागत लाभ समय से दिये जायें। जिलाधिकारी ने कार्यालय के सभी पटलो पर जाकर निरीक्षण किया और उन्होने बायोमैट्रिक मशीन में भी उपस्थिति भी देखी। उन्होने कहा कि कार्यालय में लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है जिसके लिये जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित करते हुये शासन को भेजा जायेगा उन्होने सींचपालों द्वारा किये गये कार्या का विवरण आज शाम तक प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दियें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिये गये स्पष्ट दिशा निर्देशो के बावजूद कुछ कार्यालयों में अत्यन्त लापरवाहीपूर्वक कार्यो को सम्पादित किया जा रहा है जो कि अत्यन्त आपत्तिजनक है सभी अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की समय उपस्थिति सुनिश्चित करें और उनकी दैनिक डायरी प्रतिदिन देखें इसके बावजूद कुछ विभागों में लापरवाही वरती जा रही हैं। उन्होने कहा कि जो अधिकारी जनपद में प्रशासन की छवि खराब करते है तथा दिये गये शासकीय कार्याें के प्रति उदासीनता बरतते हैं उन्हे एक पक्षीय भार मुक्त करते हुये शासन को समर्पित करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बिना मुख्यालय छोडने की अनुमति लिये कुछ अधिकारियों द्वारा मुख्यालय छोड़ दिया जाता है जोे कि घोर आपत्तिजनक हैं जिसके लिये अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान ए0ई0 अरूण प्रताप सिंह मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नहीं बनेगा रबड़ चेक डैम यमुना बचाने के लिए अब प्लान तैयार

आगरा।। यमुना की स्थिति दयनीय होती जा रही है, कारण है कि यमुना में पानी कम है। यमुना सूखती जा रही है जिसका असर ताजमहल की नींव पर भी पड़ने लगा है। इस समस्या के निदान के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रबर चेक डैम का शिलान्यास किया था लेकिन अब रबर चेक डैम नहीं यमुना पर बैराज ही बनेगा। इसको लेकर में गुरुवार को आला अधिकारियों के साथ एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने अधीनस्थ अशिकारियों से इस प्रोजेक्ट पर वार्ता की और इसकी समीक्षा करते हुए इसकी प्रगति भी जानी। एससी आयोग के चैयरमैन का कहना था कि बैराज के लिए यूपी सरकार की ओर से लगभग 700 करोड रुपया मंजूर किया जा चुका है। सौ करोड की धनराशि जल्दी ही अवमुक्त कर दी जाएगी। यमुना पर बैराज 146.6 हाइट पर बनेगा। बैराज निर्माण कार्य का शिलान्यास स्वयं सीएम योगी आदित्य नाथ जी आगरा आकर करेंगे। मालूम हो कि पहले आगरा में रबड चैक डैम बनाया जा रहा था लेकिन अब प्रो. कठेरिया के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा बैराज बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। बैराज बनने से शहर में पेयजल संकट की बडी समस्या दूर हो जाएगी और यमुना लबालब दिखाई देगी। पर्यटकों की संख्या भी यहां बढ जाएगी।बैठक में कमिश्नर के राममोहन राव, डीएम गौरव दयाल, एसएसपी अमित पाठक, नगरायुक्त अरुण प्रकाश, सिचांई विभाग के चीफ इंजीनियर, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री अनिल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद गांधी, प्रवक्ता शरद चौहान, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, कोर्डिनेटर चंद्र प्रकाश सोनी, मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदौरिया आदि मौजूद थे.।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में पुलिस द्वारा अपराधों पर लगाम लगाना एकदम जारी है

आगरा ।।  आगरा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी जिसमें पुलिस ने घर दुकान मार्केट व बैंकों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है।फिलहाल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है । जी हाँ मामला है शहर आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का जहां एत्माद्दौला पुलिस ने 03 शातिर किस्म के अपराधी रंजीत उर्फ कीरा पुत्र फूल सिंह निवासी शाहदरा जाटव बस्ती व अंकुश पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी विद्यासागर टेढ़ी बगिया और अनिल पुत्र विजय सिंह निवासी जगदंबा इंटर कॉलेज जगजीवन नगर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को गिरफ्तार किया बताता दे कि गिरफ्तारी के वक्त तीनों अभियुक्तों के पास पुलिस को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,
4 अदद एंड्राइड मोबाइल,3 अदद कीपैड मोबाइल ,2 अदद सिलेंडर , एक आला नकब बरामद किए। वही तीनो अपराधियों पर पहले भी काफी संगीन मुकदमें दर्ज हैं।फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी है।तीनों अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए पहले दिन में गली मोहल्लों में घूम कर रैकी करते हैं।उसके बाद जिन घरों में ताले लगे देखते हैं उन घरों में ताला तोड़कर चोरी करते हैं। तथा जिन मकानों में व्यक्ति अपनी छत पर सोते हैं उन मकानों में आला नकब की सहायता से घर की दीवार काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। और जिस मार्किट में चौकीदार मौजूद नहीं होते हैं उनके शटर, या दीवार काटकर वारदातों को अंजाम देते हैं।अभियुक्त भूतकाल में बैंक ऑफ बड़ौदा की दीवार काटकर स्ट्रांग रूम तोड़कर चोरी का प्रयास कर चुके हैं।उपरोक्त अभियुक्तों से इस वारदात को इस्तेमाल किया जाने वाला आला नकब भी बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों से जो आला नकब बरामद हुआ है वह सभी तरह की दीवार, भारी तिजोरी तोड़ने व काटने में सक्षम है। गिरफ्तारी करने में थाना एत्माद्दौला प्रभारी कमलेश सिंह,उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सोनू राणा सिंह ,हैडकांस्टेबल चंद्रप्रकाश गिरी,कॉन्स्टेबल अमन कुमार थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा मौजूद रहे ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पानी को तरसते विद्यालय। खराब पड़े हैंडपंप

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के गांव गढ़ी हरपाल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हैण्डपम्प काफी समय से खराब पड़ा है। जब इस बारें में ग्राम प्रधान से बात की तो प्रधान ने बताया गया की रीबोर फेल हो गया है।  इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा दिया है जब  विद्यालय के प्रधानाचार्य ने  ग्राम विकास अधिकारी से बात की तो उन्होंने  बताया कि मैंने ADO साहब से कह दिया है। जब कही नहीं सुनवाई हुए तो प्राधनाचर्य ने उपजिलाधिकारी रजनीश मिश्रा से लिखित में शिकायत की।   विद्यालय में पानी की समस्या है विद्यालय में 194 बच्चे पड़ते  हैं ।गर्मी कारण पेयजल की भारी समस्या है ।बच्चे पानी पीने के लिए  बाहर जाते  है ।और वाहर से पानी लाकर मिड डे मील बनाया जाता है ।यदि पानी की समस्या का हल जल्द से जल्द नहीं हुआ तो मिल डे मील बनना बन्द कर दिया जाएगा ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महापौर नवीन जैन ने मानस नगर शाहगंज में बन रहे नाला निर्माण का औचक निरीक्षण किया

आगरा। महापौर नवीन जैन को मानस नगर शाहगंज से बोदला रोड पर हो रहे नाला निर्माण में गुणवत्ता को लेकर काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी। नगर निगम की ओर से कराए जा रहे नाला निर्माण को लेकर निगम अधिकारी से लेकर जेई और एक्सीएन के साथ में ठेकेदार भी इस काम में लेटलतीफी बरत रहे थे। जनता की बार-बार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए  महापौर नवीन जैन ने मानस नगर शाहगंज में बन रहे नाला निर्माण का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण को पहुंचे महापौर को देखकर निगम अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में नगर आयुक्त और  ठेकेदार भी मौके पर पहुंचे तो वहीं महापौर नवीन जैन के साथ में क्षेत्रीय पार्षद और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग भी इकट्ठे हो गए।

महापौर का पारा हुआ हाई

महापौर नवीन जैन ने पहले नाले को देखा नाले में गुणवत्ता को देखा तो फिर स्थिति साफ हो गई। नाला निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और गुणवत्ता की शिकायत को देखकर महापौर का पारा हाई हो गया। महापौर ने ठेकेदार को फटकार लगाई और कमियों को दूर करते हुए उत्तम गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।सड़क किनारे अतिक्रमण पर होगी एफआईआर
नाला निर्माण के दौरान महापौर को कई जगह घरों के बाहर समर लगी हुई मिली। महापौर ने मौके पर ही कई गृह स्वामी और हॉस्पिटल संचालक को समर हटवाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि सड़क के किनार समर लगवाना अतिक्रमण में आता है जिस पर कानूनी कार्यवाई भी जा सकती है। इसके आलावा कुछ लोग अतिक्रमण हटा रहे हैं और कुछ नहीं हटा रहे हैं। जिनके लिए कार्यवाही करना जरूरी है।

लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी

महापौर के साथ मौजूद नगर आयुक्त अरुण प्रकाश का कहना है कि जेई, अधिशासी अभियंता और ठेकेदारों को भी चेतावनी दे दी गई है कि निर्माण कार्य में लापरवाही ना बरते।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वेगनार की टक्कर से सात घायल

बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील बिलारी के गाँव नीमरी फततेहपुर नतथा गाँव से लगुन कार्यक्रम में भोजन बनाकर लौट रही केटरिंग टीम पर हाईवे पर बेकाबू हुई वेगनार ने आधी रात में टक्कर मार दी ।हादसे में सात लोग घायल हो गए पाँच का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।कार डिवाइडर से टकरा कर चकनाचूर हो गई तथा उसमें सवार लोग खिसक लिए पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है ।विजय सिंह पुत्र सुशील कश्यप ने तहरीर देकर कहा कि विककी पुत्र सुशील,देव कुमार पुत्र विजय पाल,रवि पुत्र मोहनलाल,राम सेवक पुत्र मुन्नी,आकाश पुत्र मुकेश,शोनू पुत्र पाताली, राजेश पुत्र भूकन,मानसिंह, आदि नीमरी गाँव से आ रहे थे सफेद रंग की वेगनार कार ने टक्कर मार दी कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है प्रधान कल्यान सिंह,ङा वीरवल कश्यप,हिन्दू जागरण मंच युवा के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर आदि ने पीङतो के साथ पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है ।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जंगली सुअर के हमले में युवती की मौत

बिलारी,मुरादाबाद ।।तेंदुए की दहशत में जी रहे मुरादाबाद देहात क्षेत्र के लोगों के लिए जंगली सुअर भी आफत बन गया है ।मंगलवार को बिलारी के भूङ मरैसी गाँव में जंगली सुअर ने किशोरी पर हमला कर दिया इससे उसकी मौत हो गई ।गुससाये गाँव वालों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया ।दया राम जाटव परिवार के साथ खेत पर गेहूं काटने गये थे पत्नी कैलाशो,बेटे विनोद,बंटी,बेटी सुदेश कुमारी,भी साथ में थे ।दिन के ग्यारह बजे धूप तेज होने पर सभी आराम करने के लिए खेत की मेड बैठ गए ।इसी दौरान उन्हे एक जंगली सुअर आता दिखाई दिया सुअर के हिंसक होने का शक नहीं होने पर सभी बैठे रहे ।सुअर सामने से पीछे की तरफ निकल गया कुछ ही देर में फिर लौटा और सुदेश कुमारी (16)पर हमला कर दिया हमला इतना तेज था कि वह जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई ।परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक सुअर जंगल में भाग गया ।शोर मचाने पर गाँव वाले जमा हो गए ।परिजन गाँव वालों के सहयोग से शब को घर ले आये ।गाँव में खबर फैलते ही कोहराम मच गया सभी किसान खेतों से घर वापस लौट आए ।जानकार बताते हैं कि जंगली सुअर के हमले से यह पहली मौत है ।सदेश तीन बहनों में मंझली थी।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र