Translate

Sunday, February 10, 2019

जीराबोझि पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद नाबालिग बच्चियों की हुई निर्मम हत्त्या पर पुलिस के खुलासे को लेकर खड़े किए सवाल



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। थाना पसगवां के के ग्राम जीराबोझि में दोहरे हत्त्या कांड में भारत सरकार के पुर्व मंत्री जितिन प्रसाद पीड़ित परिवारों से मिलने उनके गांव पहुंचे श्री प्रसाद  पीड़ितों  से मिलें नावालिग बच्चियों की हत्त्या पर गहरा दुख जताया और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया और पुलिस द्वारा इस घटना में पीड़ितों को ही अपराधी बनाने और उन्हें जेल भेजने की पुलिस की इस कार्यशैली कड़ी निंदा की और श्री प्रसाद जी ने पुलिस द्वारा नावालिग बच्चों को पसगवां पुलिस द्वारा टार्चर किये जाने और जबरदस्ती जुर्म कबूल कराए जाने की इस घटना कड़े शब्दों में निंदा करते डीएम खीरी से फोन पर बात की और डीएम से कहा इस मामले में दोषी व्यक्तियों के कड़ी कार्यवाही करने और निर्दोषो को जेल भेजने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा पूरा गांव भेजे गए लोगो को निर्दोष बता रहा और जब तक गांव के लोग सन्तुष्ट नही होंगे तब तक मैं भी संतुष्ट नही हूँगा और अगर इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही नही की गई तो कांग्रेस पार्टी शांत नही बैठेगी और श्री प्रसाद जी ने पीड़ित परिवार को अस्वाशन देते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जब तक पीड़ित और ग्रामवासियों को न्याय नही मिल जाता तब तक हम चुप नही बैठेंगे और न्याय के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यबस्ता ध्वस्त है और और महिलाओं और बच्चियों पर अत्त्याचार का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और प्रसासन सत्तापक्छ के नेताओं की कठपुतली बना हुआ है और साथ ही प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा एसे प्रशासन पर कार्यवाही करें । इस मौके पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,पसगवां ब्लॉक अध्यक्ष संकरबक्स सिंह,यूथ के मोहम्मदी विधानसभा   प्रभारी शीबू सिद्दीकी,पुर्व विधानसभा प्रत्यशी संजय शर्मा,सनी गुप्ता ,बलराम वरुण,सेवादल जिला संयोजक अनुज पांडय, एडवोकेट पिंकू मिश्रा, एडवोकेट अजीज सिद्दीकी,यूथ के महसचिव दानिश कुरेशी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अयाज़,सचिव अखलद, एडवोकेट रमाकांत द्विवेदी, सोसल पीपुल्स सोसायटी के अध्यछ बच्चू लाल द्विवेदी, अतुल मिश्रा,बनारसी तिर्वेदी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

No comments: