Translate

Friday, May 14, 2021

बारात से वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार बारातियों से ठेलिया लड़ी घायल बारातियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट के साथ लूटे तीन हजार

हरगांव, सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर बारात से वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार बारातियों की बाइक एक अनियंत्रित ठेलिया से लड़ गयी जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसपर ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पास से तीन हजार रुपये भी छीन लिये । सूचना पुलिस को दे दी गई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर बारात से वापस लौट रहे दो मोटरसाइकिल सवार शंकर पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर व ओमप्रकाश पुत्र मुरली निवासी दुर्गापुरवा थाना कोतवाली शहर सीतापुर शुक्रवार को लगभग 10बजे सामने सडक पर अनियंत्रित ढंग से चला रहे ठेलिया से टकरा गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों से मारपीट करते हुए उनके पास के तीन हजार रुपये भी छीन लिये ।सूत्रों के अनुसार मामले की सूचना हरगांव पुलिस को दे दी गई है ।घायलों को सीएचसी हरगांव मे भर्ती कराया गया है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने उठाया गरीब कन्याओं के विवाह का बीडा


हरगांव, सीतापुर। विकास खंड हरगांव के ईशमाइलपुर की ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव पचायंत की सभी गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न कराने का बीडा उठाया है ।अनूठी पहल करते हुए अभी तक आधा दर्जन से ऊपर गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग राशि देकर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया है । विकास खंड हरगांव के ग्राम इस्माइलपुर के नवनिर्वाचित प्रधान अकील अंसारी ने प्रधान बनने के बाद अपने स्तर से गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग राशि देकर विवाह संपन्न कराने का बीडा उठाया है । अकील अंसारी ने अपने संसाधन से उपहार एवं प्रति लडकी दस हजार नगद प्रत्येक गरीब ब्यक्ति के घर घर जाकर उसकी लडकी की शादी में उपहार के साथ साथ दस दस हजार रूपये नकद दिया है । जिसमें राधे निवासी सदुललापुर, चिरंजीव निवासी कमरसेपुर, सुरेन्द्र निवासी मल्ला पुर, तथा रामखेलावन, हरिनाम ,सरवेश ,सोहनलाल निवासी इसमाईलपुर की पुत्रियों की शादियां प्रमुख रूप से हैं ।इस्माइलपुर के नव निर्वाचित प्रधान अकील ने बताया कि वह ग्राम पंचायत इस्माईलपुर की सभी समुदायों की पुत्रियों की शादी मे उपहार एवं दस हजार की नगद धनराशि देते रहेंगे।क्षेत्र के लोगों ने अकील के इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की है।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि बटन दबाकर, एक साथ किसानों के बैंक खातों में अमुक्त की

उन्नाव। आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी ने देश के किसानों को अप्रैल से जुलाई के मध्य वितरित की जाने वाली प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि बटन दबाकर, एक साथ उनके बैंक खातों में अमुक्त कर दी है। आज कुल 20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि देश के किसानों को अमुक्त की गई है, जिसमें से प्रदेश के किसानों को 5,230 करोड़ से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है, जो पूरे देश में वितरित धनराशि के 26 प्रतिशत से अधिक है। इस प्रकार देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान की धनराशि सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के किसानों को प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री द्वारा 06 राज्यों के चुने गये प्रगतिशील किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से सीधा संवाद किया गया, जिसमें  उत्तर प्रदेश राज्य से जनपद उन्नाव के विकासखंड सि0 सिरोसी के रौतापुर ग्राम के किसान अरविंद निषाद से यूपी डास्क एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित नमामि गंगे योजना के तहत जैविक खेती के बारे में जानकारी ली, जिसपर अरविंद निषाद द्वारा बताया गया कि स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के उपरान्त जैविक खेती की ट्रेनिंग ली, जिसमें जीवामृत, घनजीवामृत बनाना सीखा, पिछले डेढ़ साल में अरविन्द ने जैविक विधि से खेती करके काला नमक प्रजाति का चावल, गेंहू, तिल, मंूगफली, खरबूजा, तरबूज, पपीता की फसल तैयार की तथा नमामि गंगे जैविक कृषक नाम से समूह गठित करके किसानों को जोड़ा। कृषकों द्वारा किसी भी प्रकार के रासायनिक उर्वरक, दवाइयों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि इसकी जगह देशी गाय का गोबर, गौमूत्र, बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, आग्नेयशास्त्र बनाकर फसलों को पोषण दिया जा रहा है और कीटाणु और बीमारियों से फसल सुरक्षा भी की जा रही है। भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए ढैंचा की हरी खाद और वर्मी कम्पोस्ट खाद का भी प्रयोग किया जा रहा है। कोरोना जैसी महामारी में जैविक खेती उत्पादन स्वास्थ्य के लिए बेहद लोकप्रिय और लाभप्रद है जिससे किसानों को उनकी जैविक फसल उत्पाद का 15-20 प्रतिशत अधिक मूल्य भी प्राप्त हो रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कृषक श्री अरविंद की प्रशंसा करते हुये कहा कि इतनी पढ़ाई करने व सीमित भूमि होने के बावजूद भी आप द्वारा कृषि क्षेत्र में अपना योगदान बढ़-चढ़ कर किया जा रहा है, जो कि अत्यन्त सराहनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुये आप अन्य किसानों को भी जैविक खेती करने हेतु प्रेरित करें।प्रधानमंत्री ने किसानों द्वारा किए जा रहे कार्यों को वर्तमान समय व परिवेश में जनमानस के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और किसानों से कहा कि कृषक उत्पादक संघ बनाकर जैविक खेती से जुड़कर खाद्यान्न फसलों का, फल एवं सब्जियों का उत्पादन कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।प्रधानमंत्री ने वार्ता करते हुये कहा कि सभी किसान साथियों से यह चर्चा अपने आप में एक नई उम्मीद जगाती है, नया विश्वास पैदा करती है। जैविक खेती को बढ़ावा देना ही हमारा प्रयास रहना चाहिये, इसमें किसानों की लागत भी कम होती है और किसानों को उपज की कीमत अधिक मिलती है। उन्होंने समस्त किसानों को ईद, परशुराम जयन्ती व अक्षय तृतीया की मुबारकबाद भी दी। प्रधानमंत्री से एन0आई0सी0 उन्नाव में वीडियो काॅन्फ्रेन्स कार्यक्रम के दौरान किसान श्री अरविंद निषाद, जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चुनावी रंजिश के चलते A1Tv पत्रकार को दी जान माल की धमकी

सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के निवासी पत्रकार वर्तमान पता हरगांव तीर्थ वार्ड नगर पंचायत हरगांव के निवासी को चुनावी रंजिश के चलते जान से मारने व गांव छोड़ कर भागये जाने की धमकी दी है पत्रकार ने इसकी सूचना लिखित तहरीर के द्बारा हरगांव पुलिस को सूचना भी दे दी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मूडीखेरा मजरा वजीरपुर निवासी उत्तम शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला A1टीवी चैनल के (ब्यूरो चीफ) सीतापुर जो वर्तमान में नगर पंचायत हरगांव के वार्ड तीर्थ में रहते है । उन्होंने थाना हरगांव में एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मूडीखेरा गांव निवासी शिवशंकर त्रिवेदी उर्फ छोट्टा पुत्र सोबरन लाल , राम सागर पासी,दीपू त्रिवेदी, मचलू आदि ने आए दिन गाली गलौज करते है विपक्षी राम सागर से झूठे हरिजन केस में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दी है ।इनके घर में सस्ते गल्ले की राशन की दुकान भी है जिसका संचालन पत्रकार उत्तम शुक्ला ही करते है।थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर जाँचोपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब तथा जरूरत मंद लोगो तक भोजन पहुचने का कार्य शुरु

उन्नाव। शुक्लागंज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नगर के जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की शुरुआत किया गयाा जिसका शुभारंभ पूजन के साथ बालू घाट चौकी इथित आनंद घाट से किया गया तथा सर्वप्रथम भोजन बना गंगा मईया को भोग लगाया गया उसके बाद आस पास राह रहे गरीब तथा जरूरत मंद लोगो तक भोजन पहुचने का कार्य शुरु किया गया यहाँ मौजूद तमाम गणमान्य व्यक्तियों का कहना है की जब तक करोना जैसी महामारी चलती रहेगी तब तक जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचता रहेगा जिसका शुभारंभ कमल वर्मा जी द्वारा किया गया और साथ ही कृष्णाहॉस्पिटल L1 जो एकमात्र शुक्लागंज का L1 कोविड-19 हॉस्पिटल है उसमें तीमारदारों तथा रोगियों के लिए भोजन की व्यवस्था नियमित रूप से की जाएगी जिसमे कमल वर्मा,डॉo प्रदीप दिवाकर , चेयरमैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता इत्यादि लोग महजूद रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने शासना देश के अनुपालन के दिए निर्देश

    
कानपुर । शासन द्वारा निर्धारित गेहूं के समर्थन मूल्य 1975 /प्रति कुण्डल पर ही किसानों को गेहूं का भुगतान किया जाए। सभी क्रय केंद्रों में किसानों को लाइन न लगानी पड़े इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। समय से फीडिंग कर उनका भुगतान समय से कराया जाए। आने वाले किसानों के बैठने की व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था रहे। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनपद में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान दिए। जिलाधिकारी द्वारा नौबस्ता गल्लामंडी स्थित खाद विभाग व पी0 सी0एफ0 के दो गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई या किसी के द्वारा उनसे पैसा मांगा गया हो, इस पर किसान विनय द्वारा बताया गया कि वह अपना गेहूं लेकर आए हैं, आज ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है और उनका गेहूं आज ही तौलाया गया है ।मुझे कोई समस्या नहीं हुई । जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी किसान को किसी भी स्थिति में परेशान न होने पड़े इस बात का ध्यान रखा जाए । जैसे ही किसान अपना गेहूं लेकर आते हैं तत्काल उनका गेहूं तौल कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद से सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर थर्मल स्कैनर सैनिटाइजर अवश्य रखा जाए ।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री बसंत अग्रवाल उपस्थित रहे।  

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शौचालय लाभार्थियों को पागल घोषित कर अधिकारियों को आख्या प्रेषित की गई

सीतापुर। विकास खंड हरगांव के ग्राम पंचायत नयागांव फीरोजपुर निवासी शेरू सिंह पुत्र उमेश सिंह ने एक शौचालय की मांग ग्राम प्रधान/पंचायत सचिव संजय कुमार से की। जिस पर संजय कुमार ने लाभार्थी शेरू का शौचालय काटकर उसका मानसिक संतुलन विगड़ने की आख्या लगाकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनय द्विवेदी को पत्र दिया जिसपर उसी आख्या के अनुरूप एडीओ पंचायत विनय द्विवेदी ने जिला पंचायत अधिकारी सीतापुर को पत्र भेजकर सूचना दे दी ।अब प्रश्न उठता है कि एडीओ पंचायत या ग्राम पंचायत सचिव को डाक्टरों के अधिकार कब से प्राप्त होने लगे कि वह लाभार्थियों को पागल करार तक घोषित कर सकते है ।जब विकास खंड अधिकारी राजकुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह उपलब्ध नहीं हो सके ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ड्रग इंस्पेक्टर टीम समेत पहुंचे गोला, मेडिकल प्रतिष्ठानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

संदेह में आई औषध का लिया नमूना, सील मोहर कर जांच व विश्लेषण हेतु भेजेगे राजकीय लैब
लखीमपुर खीरी। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत में गोला में संचालित विभिन्न मेडिकल कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिससे मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। औषधि निरीक्षक सुनील कुमार रावत ने बताया कि मैसर्स हेल्पलाइन एवं मैसर्स आराधना मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की। जिसमें आराधना मेडिकल एजेंसी पर कोविड-19 से संबंधित औषधियों का क्रय विक्रय अभिलेख जांचा। वही एक संदेह के घेरे में आई औषध का नमूना सील मोहर कर जांच व विश्लेषण हेतु राजकीय विश्लेषक प्रयोगशाला सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ को प्रेषित किया जा रहा है। वही फुटकर औषधि विक्रय लाइसेंस हेल्पलाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय महेश कुमार राठौर मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में सैनिटाइजर का नमूना सील मोहर कर जांच व विश्लेषण हेतु प्रेषित किया। इसके अलावा कोविड-19 से संबंधित औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेख की जांच भी की। ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने बताया कि यदि दवा विक्रेता जीवन रक्षक दवाओं एवं पल्स ऑक्सीमीटर की ब्लैक मार्केटिंग ओवर रेटिंग करता है तो वह नंबर : 05872-252715, 252879 पर इसकी सूचना देख सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पलिया पहुंचे डीएम-एसपी, साफ-सफाई सैनिटाइजेशन व फॉगिग अभियान की पड़ताल

लखीमपुर खीरी। गुरुवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने पलिया पहुंचकर आंशिक लॉकडाउन के अनुपालन का जायजा लिया एवं संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने पलिया नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व फागिंग अभियान की पड़ताल कर निर्देश दिया कि नगर निकाय अभियान चलाकर सभी गली-मोहल्लों में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन व फागिंग अभियान चलाएं।डीएम ने निर्देश दिए कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। आवश्यकतानुसार कम्युनिटी किचन के माध्यम से इन्हें भोजन पैकेट की मुहैया कराए जाए।

डीएम-एसपी ने देखी सीएचसी की व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

डीएम-एसपी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया का औचक किया। पूरे परिसर का सघन भ्रमण कर टीकाकरण व टेस्टिंग की अद्यतन स्थिति जानी, संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम के पूछने पर एमओआईसी डॉ वरुण ने बताया कि आज 140 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर व 90 व्यक्तियों की एंटीजन टेस्टिंग हुई। जिसमें एंटीजेन से पांच व्यक्ति पॉजिटिव मिले। जिन्हें मेडिकल किट मुहैया कराई गई। सीएससी पर चार आरआरटी, पीएचसी पर एक-एक रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय व क्रियाशील है। वर्तमान में पलिया में 240 सक्रिय केस हैं। डीएम ने सीएचसी पर मेडिकल किट व ऑक्सीजन की उपलब्धता जानी। डीएम ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है, इसलिए सीएचसी पर ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। सिलेंडर खाली होते ही उसकी तत्काल रिफिलिंग कराई जाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि एंटीजन में पॉजिटिव व एंटीजन में नेगेटिव परंतु सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट मुहैया कराई जाए। रैपिड रिस्पांस टीम में फील्ड मे एक्टिवेट होकर सक्रिय भूमिका अदा करें।

पलिया कोतवाली का निरीक्षण

डीएम-एसपी ने कोतवाली पलिया का औचक निरीक्षण कर थाने की विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस बल को निर्देश दिया कि सतर्कता और सावधानी के साथ अपने कार्य दायित्वों का निष्पादन करें। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ अमरेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हरगांव पुलिस ने उदनापुर बाजार में कोरोना काल को लेकर मचाया उत्पात

हरगांव, सीतापुर। हरगांव पुलिस ने उदनापुर बाजार में कोरोना काल को लेकर मचाया उत्पात। कोरैया उदनापुर ग्राम निवासियों जो कि उदनापुर बाजार में गोस्त काटने बेचने की दुकानें लगाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे है ।गत बुधवार को उदनापुर बाजार में जब दुकाने लगनी शुरू ही हुई थी कि हरगांव थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह बाजार में आ धमके और बाजार के बाहर लगभग 700मीटर दूर अपनी दुकाने लगाए हुए थे उनपर एस एस आई का कहर टूट पड़ा और उनकी मोटरसाइकिलों में जमकर दरोगा ने तोड़ फोड़ करते हुए टायर तक काट डाले ।जबकि उनकी दुकान पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा था ।उनके बकरा बकरी काटने के औजार भी जब्त कर लिया जिसे फिर दो घंटे के बाद मुंद्रासन चौकी पर बुलाकर 250₹ प्रति ब्यक्ति वसूल करते हुए औजार संबंधित को वापस किया जबकि बाजार के बीचोबीच मछली वाले मछली की दुकानें खुलेआम लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को निमंत्रण देते रहे ।उधर दरोगा मनोज कुमार सिंह ध्यान नहीं गया ।ऐसा क्यों यह तो अधिकारी ही बताएगा ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र