अक्रॉस टाइम्स,शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर व कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में हुई ऑनलाइन बैठक में जलालाबाद के सदस्य श्री प्रिंस गुप्ता को समिति के कार्यो व उद्देश्यों को विस्तृत करने के उद्देश्य से जलालाबाद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिलाध्यक्षा श्रीमती ख़ुशबू रानी राठौर व उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राय ने जैसे ही जलालाबाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा की सभी सदस्यों ने उर्जावान अभिवादन कर नए अध्यक्ष के मनोनयन की संतुति प्रदान की। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष श्री प्रिंस गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगो की सेवा करने का मौका बहुत कम व्यक्तियों को मिलता है, सेवा भाव से होती है, और इसी सेवा भाव से ज़रूरतमंद व्यक्तियों के अभाव को मिटाने का प्रयास सदस्यों के माध्यम से जलालाबाद ईकाई करेगी| ऑनलाइन कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी प्रांजल मिश्र व महामंत्री मनीष वर्मा ने किया| सभी के प्रति आभार गाज़ियाबाद की जिलाध्यक्षा प्रिया मिश्रा ने दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया, सदस्य श्री प्रकुल सिंह, श्री श्वेत रस्तोगी, श्री हेमंत सैनी, श्री शशांक श्रीवास्तव अभिषेक गोयनका आई टी प्रमुख भरत बल्लभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र