Translate

Friday, February 21, 2020

नवयुवक मित्र मंडल की ओर से शिवबारात का हुआ आयोजन,शिवभक्ति मे झूमे श्रद्धालु


गाजियाबाद।।  नवयुवक मित्र मंडल की ओर से लोनी मे 6वीं बार शिवबारात का आयोजन निशांत कालोनी मे किया गया ।इस अवसर पर पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे। इस अवसर पर कालोनी वासियों ने मनोज धामा जी का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने सभी को महापर्व शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज का दिन हिन्दु धर्म मे आस्था रखने वाले सभी लोगों के लिये बेहद ही शुभ दिन है । शिवभक्ति मे आस्थावान सभी लोग हर्षोल्लास के साथ आज का दिन बेहद धूमधाम से मनाते हैं और अपने ईष्टदेव देवआदिदेव महादेव की भक्ति मे लीन होकर उपवास रखते हैं तथा भक्ति-भाव के साथ पूजा -पाठ करते हैं। मनोज धामा जी ने शिवबारात मे शामिल सभी लोगों व क्षेत्रवासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुये पूजन किया तथा भगवान शिव के चरणों मे शीश झुकाकर लोनी मे अमन-चैन सभी के बीच बना रहे ऐसी कामना कर. आशीर्वाद लिया । शिवबारात मे सभी भक्तों ने नाचते-गाते हुये भोले बाबा के चरणों मे शीश झुका कर महादेव की स्तुति की तथा हर-हर महादेव के जयकारे लगाये।इस अवसर पर रामविहार मंडल अध्यक्ष राहुल बैसला, सभासद अनिल,प्रमोद कुशवाहा, विजयपाल, पूर्व सभासद अमरेश चौधरी, मंटु ठाकुर, प्रदीप ,सोनू, संजय, राहुल, अमित सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास कई वर्षों से घंटों ट्रैफिक जाम रहता है, प्रशासन मौन


गाजियाबाद।। जनपद के वैशाली मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 1 व गेट नम्बर 2 पर कई वर्षों से घण्टों ट्राफिक जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे वैशाली क्षेत्र के आम नागरिकों को निकलने में जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है।जिस सम्बन्ध में ट्राफिक प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई दुकानों के सरसों का तेल व मिर्च पाउडर के सैंपल लेकर लैब भेजा गया


गाजियाबाद।। लोनी बॉर्डर के 100 फुटा रोड पर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर  मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजियाबाद एन एन झा ने टीम बनाकर लोनी  खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह गाजियाबाद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भारती महेंद्र सिंह आदि के साथ अनेकों दुकान  मालिकों को नोटिस दिया एवं कई दुकानों के सरसों का तेल मिर्च पाउडर सैंपल लेकर लैब भेजा।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ढ़ोल नगाडों के साथ निकली भगवान शिव शंकर की भव्य बारात

बम बम भोले,हर हर महादेव के जयघोष से मतौली गांव गुंजायमान हो गया


रायबरेली। राही ब्लॉक क्षेत्र के पूरे मतौली मजरे भांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शंकर की भव्य बारात ढ़ोल नगााडों व गाजे बाजे के साथ निकाली गई। परंपरागत ढंग से  महाशिवरात्रि के दिन निकली शिव की बारात ओंकारेश्वर मंदिर से चलकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची जहां पर शिव भक्तों ने बारात का विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्वागत किया।विशाल शिव बारात में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने सहभागिता की।बारात में बैंड बाजा और डीजे के  भक्ति धुन पर सैकड़ों श्रद्धालु  भक्त  नाचते  और  झूमते नजर आए। शिव बारात में अनेकों तरह की सजीव झांकी सजाई गई थी जिसमें रथ पर सवार झांकियों में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र शिव पार्वती का सिंहासन, गणेश सिंहासन और भूत प्रेतों की टोलियां बानर सेना की झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।बारात में भगवान शिव के जयकारों से मतौली गांव गुंजायमान हो रहा था।
मेला आयोजक संतदीन मिश्रा ने कहा कि मेले को लगते 32 वर्ष हो गये है और निरंतर यह मेला और भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा निकलती रहेगी। मंदिर परिसर पर ही मेला भी लगा हुआ था जहां जवाबी कीर्तन का आयोजन भी हुआ तथा भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जगदीश शंकर मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राम किसुन यादव, पूर्व प्रधान मो.हसीब,राजन मिश्रा, मोनू अग्निहोत्री, सोनू,बीरू,मंगलम समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन स्थानों पर हुए मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल


महराजगंज,रायबरेली ।। शुक्रवार को क्षेत्र में अलग-अलग तीन स्थानों पर हुए मार्ग  दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को यहां सीएचसी लाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है पहली घटना महाराजगंज शिवगढ़ रोड पर टूक गांव के पास हुई जबकि महराजगंज के रूद्रनगर का रहने वाला अखिलेश 18 पुत्र गया प्रसाद  सहालग मे काम करके साइकिल से घर वापस लौट रहा था तभी टूक गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और  वहां पड़ा रहा सुबह गांव के लोगों ने देखा और उसे सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं दूसरी घटना महराजगंज रोड पर चंदापुर रोड पर वसालत नगर गांव के पास हुई जबकि उदावत सिंह का पुरवा मजरे ज्योना का रहने वाला गंगाराम 30 पुत्र बाबूलाल शादी समारोह में शामिल होने के बाद रायबरेली से वापस घर लौट रहा था तभी सामने से अचानक आ गई नीलगाय से टकरा गया मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई वाह गंभीर रूप से घायल हो गया 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया जहां  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर  उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया तीसरी घटना महराजगंज हैदर गढ़ रोड पर हलोर के पास हुई जबकि कुशिहा मजरे  पुरासी का रहने वाला श्याम सुंदर 18 पुत्र बसंत लाल बाइक से वापस घर लौट रहा था सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे भी 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, हजारों की संख्या में मौजूद रहे शिव बाराती


बंडा,शाहजहांपुर।। हर वर्ष की तरह आज भी बंडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व इस दौरान बंडा क्षेत्र के हजारों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे । बड़ी धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ की बारात। बारात में कई देवी-देवताओं व  भूत प्रेतों को सजाया गया और रथ पर बैठाकर कर भोले की बारात के लिए  प्रस्थान किया गया । शिव भोले की बारात बंडा चौराहे के सुनासीर नाथ मंदिर से चली व पुरानी सुनासर नाथ मंदिर तक गई । बंडा गेम सना सुनासार नाथ मंदिर की खूब सजावट की गई।  बंडा पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही । पुवायां एस डी एम व पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। हिंदू युवा वाहिनी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश


गाजियाबाद।।थाना लोनी पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शहजाद पुत्र इंतजार निवासी थाना दयालपुर दिल्ली का है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो लंबे समय से गोकशी के काम को अंजाम दे रहा था। जिसके कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी, एक गंडासा, छुरी, नशेल पाउडर आदि बरामद हुआ है।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निरीक्षक के निर्देश हवा हवाई घटनाओ का लगा अम्बार, पुलिस बेलगाम


उन्नाव । कोतवाली गंगाघाट निरीक्षक के दावे हो रहे हवा हवाई थाना पुलिस लगा रही आदेशों को पलीता।निरीक्षक कोतवाली के सख्त तेवरों के बाद भी अपनी मनमानी करने से बाज़ नही आ रही थाना पुलिस लगातार हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली।बीते माह से अब तक हुई शुक्लागंज में दर्जनों चोरी व मोबाइल लूट जैसी वारदातों के बाद भी सुकून की नींद सो रही कोतवाली पुलिस खुलासा करने में आख़िर क्यूँ नाकाम साबित हो रही कोतवाली पुलिस।बीते कुछ दिन पूर्व हुई रेलवे पुल के नीचे 4 घरों में चोरी व बालूघाट पर मोबाइल लूट के बाद भी नही हुई कार्यवाही पीड़िता के आरोपों के बाद भी खानापूर्ति कर लौटी चौकी पुलिस। सूत्रों की माने तो हालही में मादक पदार्थ बिक्री में गए जेल से वापस आने के बाद एक बार फिर ज़िले में शुरू हुआ मौत का कारोबार एक बार फिर महिलाएं व नाबालिग संभाल रहे मोर्चा।प्रधानमंत्री के बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ अभियान को कोतवाली पुलिस दिखा रही ठेंगा पुराने बंद पड़े गंगा पुल से निकलने वाली छात्राओं के साथ पहले से घात लगाए पुल में मौजूद मनचले नशे में धुत करते हैं अस्ललता।आख़िर क्यूँ कार्यवाही करने से पीछे हट रही है कोतवाली पुलिस या एक बार फ़िर आंखों में पट्टी बांध कर रही किसी बड़ी अनहोनी का इन्तिज़ार।      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव  
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ गुजा भोलेनाथ का जयकारा


उन्नाव । शुक्लागंज  कोतवाली क्षेत्र में मनाया जा रहा शिवरात्रि का पावन त्योहार।आज शिव रात्री के पावन त्यौहार में भोर से ही शिव भक्तों की कही  भीड़ तो कही लंबी लंबी कतार लगने लगी। ओम नमः शिवाय के जयकारो के साथ शिव भक्त लाइन में लग भगवान शिव के दर्शन के लिये लगे रहे। व जैसे जैसे दिन चढ़ने लगा भीड़ भी संमय के साथ बढ़ती जा रही हैं।      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने पकड़े सटोरी, तथाकथित पत्रकार छुड़ाने का प्रयास करने लगे


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली ने दो सटोरी पकडा। बताते चले पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथपुरम का है जहाँ पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया वही सटोरियों को छुड़ाने के लिए चाटुकारिता कर रहे तथाकथित पत्रकार कोतवाली में निरन्तर सटोरियों को छुड़ाने का प्रयास करते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक शाम से ही लेनदेन करने का प्रयास चलता रहा परन्तु आठ हजार में छुडाने का सौदा तय हुआ उधर गंगाघाट कोतवाली में तथाकथित पत्रकार ने पुलिस से साठगांठ बनाने में जुटा रहा।  

कुन्दन ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र