Translate

Wednesday, September 18, 2019

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल व मातृशक्ति द्वारा प्रख्यात समाज सेवी पदम सिंह सिकरवार जी के मंदिर पर महाआरती व सत्संग का आयोजन किया गया


आगरा।। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल व मातृशक्ति द्वारा जिला रामबाग ट्रांस यमुना कॉलोनी प्रख्यात समाज सेवी पदम सिंह सिकरवार जी के मंदिर पर महाआरती व सत्संग का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अथिति विमला शुक्ला जी क्षेत्रीय महिला प्रमुख-मात्र शक्ति, प्रमुख रूप से प्रान्त संयोजिका मातृशक्ति रीना जी रहीं। इसमें उपस्थित रहे सुभाष जी जिला मंत्री विहिप,श्याम किशोर जी,हरवीर सिंह जी जिलसे उपाध्यक्ष विहिप,नागेन्द्र जी समरसता प्रमुख,उमेश जी सह सत्संग प्रमुख विहिप,नमित जी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख,अनुज जी जिला संयोजक बजरंगदल, अनिल शर्मा सह संयोजक ,नगर संयोजिक सीखा उपाध्याय मातृत्व शक्ति,नगर अध्यक्ष, गौरव जी,मनोहर जी,रवि जी,सोनू जी,राजीव जी,दीपक,मन्नू, शिवम,भानु, नीटू, सचिन,गौरव,व सैकड़ों विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता व हिन्दूवादी लोग उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम में महाआरती के बाद भारत माता की आरती की गयी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी को मायके छोड घर लौट रहे व्यक्ति को रोडवेज बस ने कुचला मौत

     
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। कहते है आदमी मौत किस रूपमे आ जाए कुछ कहा नही जा सकता ऐसी कुछ दर्दनाक हादसा रावपुर गाँव  निवासी दिनेश कुशवाहा अपनी पत्नी को उसके मायके नरवल छोड बाइक से वापस घर जा रहा था फजलगंज निकट किदव ईनगर की बस का पहिया दिनेश के सिर पर तब कुचल गया जब वह अपनी बाइक सडक किनारे खडा कर रहा था हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया यह वाकिया सुबह लगभग नौ बजे का है।बस नं(यू पी 77ए एन 2509) की रफ्तार काफी तेज थी फजलगंज पुलिस बस का पीछा किया और विजय नगर चौराहा पर दबोच लिया। बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम भेज शव परिवार को सौप दिया शव देख घर मे कोहरा मच गया पत्नी माता पिता हो गये बदहवास तो मृतक की पुत्री और पुत्र का रो रो कर बुरा हाल।

सिंचाई बंधु की बैठक कड़क के सभागार में संपन्न हुई


शाहजहाँपुर।। मा0 उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु श्री अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत अवैध कटिंगे निरन्तर चलने, चैढ़ेरा माइनर की सिल्ट सफाई न होने एवं राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड की नहरें रोस्टर के अनुसार न चलने की षिकायत की गयी। श्री हृदयेष कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि मा0 विधायक पुवायाॅ द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत हरदोई शाखा पर ग्राम मकसूदापुर के पुल के दोनों तरफ गहरे गड्ढे होने की शिकायत पुनः दोहराई गई जिनको शीघ्र सही कराने की माँग की गई, तथा हरदोई शाखा पर ग्राम ऊँचा गाँव कनपारा के पास नहर का अर्धनिर्माणाधीन पुल शीघ्र बनवाने की माँग की गई। श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर द्वारा ग्राम झरसा के नलकूप को सही कराने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराने की माँग की गई एवं अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तिलहर के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण समस्याओं के समाधान न होने की दशा में मा0 उपाध्यक्ष द्वारा उनके स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश, श्री हृदयेष कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि, मा0 विधायक पुवायाॅ श्री फकीरेलाल वर्मा प्रतिनिधि, श्री संजय मिश्रा मा0 शिक्षक विधायक, श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर, श्री सुमित सिंह भदौरिया प्रतिनिधि, मा0 विधायक ददरौल, श्री विजय प्रेमी प्रतिनिधि, ब्लाॅक प्रमुख भावलखेड़ा, कृषकगण एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अभियन्ताषारदा नहर खण्ड श्री आर0के0वर्मा, जिला कृषि अधिकारी, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जलालाबाद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांधी भवन प्रेक्षागृह का 2 अक्टूबर तक सौंदर्यीकरण हो जाए : जिलाधिकारी



शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने गाँधी भवन प्रेक्षागृह का किया आकस्मिक निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गाँधी भवन प्रेक्षागृह में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य में गति लायी जाए। प्रत्येक दशा में सौन्दर्यीकरण का कार्य 02 अक्टूबर से पहले हो जाने चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गाँधी भवन के हाॅल में सीलिंग टूटी हुई पायी तथा हाॅल में बारिश मौसम में हाॅल के अन्दर बूँदा-बाँदी आने पर आशंका जताई। उक्त को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में गाँधी भवन प्रेक्षागृह सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य जिस सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया है, उसी कार्यदायी संस्था द्वारा हाॅल के अन्दर मरम्मत का कार्य करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर परियोजना निदेशक डूडा श्री अतुल कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के अन्तर्गत पंजीकृत केंद्रों में से नवीनीकरण हेतु लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण हेतु भारत सरकार के स्तर से प्राप्त नवीन निर्देशों के अनुसार सदस्यों द्वारा विचार विर्मश किये जाने के उपरान्त पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन प्राइवेट नर्सिंगहोम में अल्ट्रासाउण्ड का पंजीयन है और रिनीवल का कार्य होना है। उन नर्सिंगहोम का निरीक्षण कर लिया जाए तथा यह भी देख लिया जाए कि पंजीयनकर्ता वर्तमान में सम्बन्धित नर्सिंगहोम में कार्यरत है या नहीं पति पत्नी दोनों के पंजीयन होने की जाँच की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि समय समय पर अल्ट्रासाउण्ड पंजीयन का निरीक्षण किया जाए। अगर किसी अस्पताल द्वारा गर्भपात की जाँच की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नये पंजीयन के लिए एम0बी0बी0एस0 स्क्रीनिंग कराने के बाद ही किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार आर्या सहित अन्य अधिकारीगण तथा समिति के सदस्य ओंकार मनीषी वरिष्ठ पत्रकार सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेरणा एप से शिक्षकों का मात्र उत्पीड़न होगा इसलिए शिक्षक इसे डाउनलोड नहीं करेगे : जोगेश पाली


शाहजहाँपुर। परिषदीय शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य सूचनाओं के लिए विभाग द्वारा बनाई गयी प्रेरणा एप का शुभारंभ  मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था और जिसको 5 सितम्बर से पूरे प्रदेश में लागू होना था परन्तु शिक्षक संगठनों द्वारा इससे शिक्षक उत्पीड़न एवं डाटा का गलत प्रयोग होने की बात कहकर बहिष्कार कर दिया। जिसके उपरान्त शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र संगठनों को आमंत्रित कर प्रेरणा एप डाउनलोड करने हेतु काफी समझाया परन्तु प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल संघ एवं अनुदेशक संघ के पदाधिकारियों ने एप डाउनलोड करने से साफ इन्कार कर दिया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय में शासन के निर्देशानुसार शिक्षक संगठनों को दोपहर 1:30 बजे से सभी संगठनों को एक एक घंटा प्रेरणा एप के फायदे और शासन के निर्देश बताकर प्रेरणा एप सभी शिक्षकों को एप डाउनलोड करने को बुलावा भेजा था। सर्वप्रथम प्राथमिक शिक्षक संघ को आना था परन्तु समस्या एक होने के कारण एकजुटता दिखाते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ , जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के त्यागी गुट एवं दिनेश प्रताप गुट सहित अनुदेशक संघ ने एक साथ वार्ता हेतु पहुँचे । जिन से बीएसए राकेश कुमार ने कहा कि संगठनों के विरोध के कारण एप पर अभी शिक्षक उपस्थिति अनिवार्य नहीं है केवल कायाकल्प योजना तथा अन्य सूचना अपलोड करनी हैं साथ ही सभी प्रकार के अवकाश अब एप के माध्यम से ही स्वीकृत होगे । इसलिए सभी शिक्षक इस एप को डाउनलोड कर ले जिससे आवश्यकता के अनुसार विधालयों की व्यवस्था के लिए विभाग कार्य योजना बना सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने कहा कि जनपद के समस्त शिक्षकों ने सदैव शासन एवं विभागीय निर्देशों का अनुपालन किया और सदैव अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा से किया हैं  लेकिन अब शासन विभिन्न आदेश कर शिक्षकों को समाज में बदनाम कर बेसिक शिक्षा का निजीकरण करने का प्रयास कर रहा है जिसका परिणाम है कि आज समस्त शिक्षक आन्दोलित हैं और प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अपने मान सम्मान की रक्षा हेतु प्रेरणा एप को बिलकुल स्वीकार नहीं करेंगे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (त्यागी गुट) के जिलाध्यक्ष जोगेश पाली ने कहा कि पहले विधालयों पर्याप्त शिक्षक एवं आवश्यकता विभाग को पूर्ण करना चाहिए और व्यावहारिक समस्याओं को समझना चाहिए। प्रेरणा एप से शिक्षकों का मात्र उत्पीड़न होगा इसलिए शिक्षक इसे डाउनलोड नहीं करेगे और संघ का जो प्रांतीय निर्देश होगा उसी के अनुसार आन्दोलन करेंगे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (दिनेश प्रताप गुट)  के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा कि शिक्षक अपने उपस्थिति से नहीं घबरा रहा हैं यदि शासन और विभाग उपस्थिति देखना चाहता है तो बायोमेट्रिक्स लगवा दे साथ ही जब अन्य में भी शासन को सेल्फी से उपस्थिति लेना चााहिये प्रांतीय जूनियर हाईस्कूल अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार अग्निहोत्री एवं जिला अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि शासन अनुदेशकों के विरुद्ध लगातार उत्पीडा़त्मक आदेश कर रही हैं जब तक अनुदेशकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता हैं तब तक कोई अनुदेशक प्रेरणा एप डाउनलोड नहीं करेगा। वार्ता में प्राथमिक शिक्षक संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्र, कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, सरताज अली, यशपाल सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री विश्राम सिंह, संदीप मिश्र, अनिल पाठक, अरविन्द सिंह चौहान, बलवीर सहाय, प्रदीप सिंह, रामसेवक शर्मा, अनुदेशक संघ के अमन अवस्थी,शोयेब अहमद आदि थे।            

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                   

Tuesday, September 17, 2019

गुजरात से लखीमपुर आ रहा गैस से भरा टैंकर पलटा, कोई अनहोनी नहीं


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मैगलगंज,लखीमपुर खीरी।। चौकी क्षेत्र औरंगाबाद के गुरुनानक डिग्री कालेज के पास आज सुबह गैस से भरा टैंकर पलट गया, जिससे क्षेत्र में बड़ी अनहोनी होने से बची सूचना पाते ही डायल १००एवं एस आई लालबहादुर कटारिया मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर लोगों को सचेत किया।

रोटरी क्लब इलीट का सातवां अधिष्ठापन समारोह,अस्मा शम्स,मजहर अब्बास सम्मानित


मधुकर राव मोघे ब्युरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। रोटरी क्लब कानपुर इलीट का अधिष्ठापन समारोह गेंजेस क्लब के रूबी हाल में संपन्न हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु थे इस समारोह में 29 महिलाओं को उनके क्षेत्र उपलब्धि पूर्ण कार्यों हेतु महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा गया तो मजहर अब्बास नकवी व जिया अस्मा शम्स को कौमी एकता अवार्ड दिया गया, सनातन व इस्लाम की गंगा जमुनी तहजीब पर इंडियन इस्लामिक रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की श्रीमती अस्मा शम्स ने वेद व पुराणों के हवाले से कौमी एकता की बात करते हुए सनातन व इस्लाम की स्वीकृति सोच पर विचार प्रकट किए इस अवसर पर क्लब के कार्यक्रमों में सहयोग के लिए विभिन्न संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया क्लब द्वारा इस अवसर पर नवनियुक्त डीआरएससी काशीपुर के रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल का सम्मान किया गया साथ ही वर्ष 2021-22 के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ रोटेरियन मुकेश सिंघल को सम्मानित कर स्वागत किया गया इस समारोह के पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने क्लब का आधिकारिक भ्रमण किया वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष विजय दुग्गल ने वर्ष 2019-20 हेतु अध्यक्ष पद का भार विवेक पांडे को दिया व सचिव विकास पांडे ने अनुराग पांडे को सचिव पद का भार दिया अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने क्लब के कार्यो की समीक्षा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए क्लब के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जागरूक कार्यक्रम की सराहना की इस अवसर पर अलीगढ़ हाथरस बरेली काशीपुर पीलीभीत आदि शहरों से भी रोटरी सदस्यों ने प्रतिभाग ताकि कार्यक्रम में मथुरा के पार्षद रश्मि शर्मा बरेली के कांग्रेश प्रदेश महासचिव स्वप्निल शर्मा फिरोजाबाद से लक्ष्मीकांत बंसल सहित क्लब के आशीष मिश्रा आशीष अग्रवाल नैना सिंह गौतम टंडन आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने किया।

चिल्ड्रेन होम को हर सम्भव सहायताका दिया वचन

  
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । रोटेरियन मुकेश  सिंघल गवर्नर  वर्ष 2021 -22 रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 आज  सुभाष चिल्ड्रन होम के 19 राजीव   विहार मछारिया रोड नौबस्ता कानपुर बच्चों को फल  दूध पाउडर सेब केला  आदि वितरित किए उन्होंने सुभाष चिल्ड्रन होम की परवरिश एवं बच्चों से बातचीत करने के बाद कहा कि निश्चित रूप से  रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति  एवं सुभाष चिल्ड्रन  होम के द्वारा किया जा रहा जा  कार्य सराहनीय है  हम अपने  स्तर पर हर संभव सहयोग करने के लिए आपका तैयार हैं इस अवसर पर  रोटरी क्लब   त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष  सतीश गुप्ता ने कहा  कि हमारा क्लब उम्र से इस फोन के विकास एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता है इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल रोटी क्लब अलीगढ़ पैंथर के अध्यक्ष तपेश रोटी क्लब दूध के अध्यक्ष एवं सुभाष चरण कृतिका श्रीमती आशा वचन सहायक अधिकारी ला पांडे चाइल्डलाइन कार्यकर्ता गौरव सचान चाइल्डलाइन समन्वयक प्रतीक धवन रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष एवं सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सहित 2 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित थे।

किशोरी के अपहरण के मामले में दो समुदायों के बीच हुआ बवाल,मोके पर डीएम, एसएसपी, आईजी, विधायक पहुंचे


आगरा।। जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सैमरा में बवाल शाम को सुलग उठा। यहां एक किशोरी लापता है। उसके अपहरण का आरोप दूसरे समुदाय के युवक पर है। देर शाम किशोरी के अपहरण के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। सैकड़ों लोगों ने आरोपी पक्ष के मकान पर हमला बोल दिया। घरों और वाहनों में आग लगा दी। इस घटना के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। किशोरी पक्ष के सैकड़ों लोग आरोपी युवक के घर पहुंच गए। लोगों ने यहां आरोपी के मकान पर हमला बोल दिया। घर के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घर में भी आग लगा दी। इस घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। लोगों ने पुलिस को बवाल की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के थानों से मदद मांगी। डीएम, एसएसपी, आईजी, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंचे गये है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र