Translate

Saturday, August 10, 2019

प्राथमिक विद्यालय की बदहाल व्यवस्था हो सकता है बड़ा हादसा


रायबरेली।। प्रथमिक विद्यालय ओनई पहाड़पुर सतांव रायबरेली में बने विशाल व जर्जर गेट का हाल ये है कि तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि ये आज गिर जाय या कल कुछ भी भरोसा नही है, यह गेट अगर गिफ़रा तो भगवान न करे किसी को हानि उठानी पड़े, परन्तु ये जरूर है कि इस गेट की ऊँचाई व आकार देखकर पता चलता है कि भयावह मंजर होगा जब ये गेट गिरेगा, अभी अधिकारी अनजान बने हुए हैं, बच्चों की चिंता करने वाला कोई है नही, बताते हैं कि ओनई स्कूल में स्थित यह बड़ा विशाल जर्जर गेट प्रतिदिन जर्जर होता चला जा रहा है, कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि सुनने वाला नही है, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं, प्रधानाध्यापक से जब पूंछा गया कि क्या आपने अपने विभाग में इसकी अभी तक कोई सूचना दी है तो उनका उत्तर था हाँ, ग्राम प्रधान को भी इस बारे में बताया गया, समाधान खोजने की बात की गई ।परन्तु अभी तक बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रतिनिधि,अधिकारी गंभीर नही हैं। गांव के लोगों का मानना है कि ये एक धरोहर है इसे गिराया न जाय। सवाल ये है कि अगर ये धरोहर है तो धरोहर की सुरक्षा होनी चाहिए,परन्तु सुरक्षा कराये कौन।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ मोटरसाइकिल ओं के साथ 6 लोग गिरफ्तार


रायबरेली सरेनी।। बीती दिनांक 9 अगस्त को थानाध्यक्ष राकेश सिंह मय  पुलिस टीम के क्षेत्र की देखभाल, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के लिए बॉर्डर थाना खीरों सेमरी रोड पर भ्रमणशील थे कि तभी कुछ देर बाद कुछ देर बाद थाना खीरों पुलिस की टीम भी रात्रि गश्त संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग आदि  उद्देश्य से पहुंची जिनसे अपराध एवं अपराधियों के विषय में बातचीत की जा रही थी किताबी मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि जंगल वृहद् ग्राम बबुरा तालाब के पास वाहन चोरों का एक गैंग चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद है तथा किसी डीसीएम वाहन का इंतजार कर रहे हैं उक्त चोरी की मोटरसाइकिलें डीसीएम पर लादकर कानपुर ले जाने वाले हैं ।मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष राकेश सिंह हमराही पुलिस टीम तथा थाना खीरों पुलिस बल को साथ लेकर मुखबिर खास द्वारा बताए गए उपरोक्त स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि मुख्य मार्ग से जो कच्चा रास्ता तालाब के पास से आया है इसी जंगल में चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ वाहन चोर गैंग मौजूद है और मुखबिर चला गया ।थाना अध्यक्ष सरेनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते से जंगल में पहुंचकर देखा व सुना कि कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि डीसीएम वाला आया नहीं लेट हो रहा है रातों-रात कानपुर पहुंचना है यहां एकत्र लोगों की बातों को सुनकर विश्वास हो गया कि यह मोटरसाइकिल चोरों का गैंग है तब पुलिस बल को इशारा करके अचानक एकबारगी दबिश देकर चारों तरफ से घेरकर झाड़ियों में एकत्रित  वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल ओं के साथ पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों में से पहले ने अपना नाम रोहित पासी बताया तथा माचिस मोटरसाइकिल पर बैठा था उसके बारे में पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर भारतीय स्टेट बैंक कैनाल रोड थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरी की थी एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पासी बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने रोहित कुमार के साथ मिलकर दिनांक 30 जुलाई को गांव सेमरपहा से चोरी की थी तीसरे ने अपना नाम मुकेश पासी बताया तथा कब्जे से मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने रंजीत पासी के साथ मिलकर करीब 3 माह पूर्व बृजेंद्र नगर पेट्रोल पंप से चोरी की थी। चौथे ने अपना नाम राजेंद्र कुमार बताया तथा कब्जे से मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने व रोहित पासी ने मिलकर 15- 20 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर उन्नाव से चुराया था। पांचवे ने अपना नाम रोहित कुमार कुरील बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने सरताज उर्फ लाला के साथ मिलकर बसंत तिराहा थाना मौरावा जिला उन्नाव से चोरी की थी छठे ने अपना नाम सरताज उर्फ लाला बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने व राजेंद्र ने मिलकर करीब दो माह पूर्व ग्राम नंदाखेड़ा थाना बछरावां से चोरी की थी ।सातवें ने अपना नाम रंजीत पासी बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि मैंने रोहित व राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर राना नगर थाना कोतवाली नगर से चुराया था और आठवें ने अपना नाम मोनू कुमार बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह करीब 7 माह पूर्व मैंने व रोहित पासी के साथ मिलकर कस्बा लालगंज गेस्ट हाउस के पास से चोरी की थी। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया। इसके अतिरिक्त 8 अदद मोटरसाइकिलों के बारे में पकड़े गए सभी अभियुक्तों से पूछने पर रोहित पासी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का धंधा हम लोग मिलकर काफी वर्षों से कर रहे हैं तथा यह मोटरसाइकिल हम लोगों ने ही मिलकर चुराई है आज हम लोग इन चोरी की की सभी मोटरसाइकिलों को इकट्ठा करके कानपुर ले जाकर बेचने की फिराक में थे एवं यहां डीसीएम का इंतजार कर रहे थे कि तभी आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रोहित पासी पुत्र शंकरलाल निवासी सातनपुर थाना लालगंज रायबरेली, अनिल कुमार पासी पुत्र रामप्रसाद पासी निवासी सातनपुर थाना लालगंज, मुकेश पासी पुत्र शिव नरेश पासी निवासी पूरे रिठुरन मजरे मरही थाना खीरों ,राजेंद्र कुमार पुत्र बिरजू चौधरी निवासी बरिगवां जोगापुर थाना खीरों ,रोहित कुमार कुरील पुत्र जंग बहादुर निवासी सराय मिसीरन मजरे बिरहा थाना खीरो, मोहम्मद सरताज पुत्र अल्लाह भरोसे निवासी बरगवां जोगापुर थाना खीरों, रंजीत पासी पुत्र बनी श्याम निवासी हरकिशन खेड़ा मजरे कतिकहा थाना सरेनी, मोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय शिवनारायन  पासी निवासी सातनपुर थाना लालगंज के रहने वाले हैं। इन सभी के पास से 16 अदद मोटरसाइकिलें विभिन्न कंपनियों की बरामद की गई है। इन अभियुक्तों को पकड़ने में सरेनी पुलिस टीम के साथ थाना खीरों की सहायक पुलिस टीम मौजूद रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण का हो रहा शोषण


रायबरेली ।। डीह ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरनावां कोटेदार की दबंगई से उपभोक्ताओं में रोष। जिसका गाली गलौज करते हुए का वीडियो हुआ वायरल दिनाँक 8 अगस्त को स्याम लाल राशन वितरण की दुकान में राशन वितरण किया जा रहा था तभी एक अजनबी कई बार से राशन वितरण कर रहा है जिसका उपभोक्ता संतोष कुमार द्वारा पूछताछ की गई तो अवैध रूप से वितरण कर रहे बाल गोविंद नामक युवक उपभोक्ता से गाली-गलौज करने लगा तभी लोगों में इस गाली गलौज से वहां अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस गाली गलौज से लोग भड़क गए ये सब कोटेदार स्यामलाल की मौजूदगी में हो रहा था। कौन ये अवैध रूप से वितरित करने वाला युवक जिसका जवाब कोटदार भी नही दे सके न सैलरी है न बजट फिर भी कौन हैं ये गरीबो के हक पर डाका डालने वाला युवक आखिर क्यों नही इस ओर ध्यान दे रहे खाद्य विभाग अधिकारी क्या है इसका परिचय। फिलहाल कोटदार द्वारा जनता के पीठ पीछे हो रही काला बाजारी से लोगों में काफी रोष व्याप्त है।अब देखना ये है कि वायरल वीडियो के संबंधित अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही होती हैं।ये आने वाला वक्त बताएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना गुरु की दहलीज पर आए सफलता असंभव : राम नरेश रावत


रायबरेली।। शिवगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ प्रथम  के छात्र-छात्राओं के ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य अतिथि के रूप में बछरावां विधानसभा विधायक राम नरेश रावत ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। समारोह के संबोधन में विधायक ने कहा की मनुष्य का जन्म भी पशु के समान ही होता है परंतु विवेकशील होने पर ही वह मनुष्य बनता है ,जो पूर्ण रूप से गुरुजनों की ही कृपा से ही संभव हो सकता है । योगी सरकार में ही  समय से कापी किताबें ,यूनिफॉर्म आदि की उपलब्धता कराई है जो सरकार का ऐतिहासिक कदम है। सरकार शिक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का मन बहुत चंचल होता है, जिसको केंद्रित करने का कार्य गुरुजन ही करते हैं। गुरुजन जो विचार देते हैं वह मनुष्य में एक धारणा बनाता है, गुरुजनों के अच्छे विचार ही बालकों के भविष्य का निर्माण करते हैं  ।बिना गुरुजन की दहलीज पर आए मनुष्य किसी भी क्षेत्र में जाए सफलता मिलना असंभव है। उन्होंने बताया की कापी किताबें ज्ञान के लिए मायने नहीं रखती हैं ,मायने रखती है आप की मनोदशा, आप का भाव, आपका बच्चों को पढ़ाने का तरीका इसलिए अगर आप का भाव छात्रों के प्रति गुरुजनों जैसा है तो समाज को पूर्णतया शिक्षित होने में कोई बाधा नहीं बन सकता है। हमें बिना गुरु के ज्ञान तो मिल सकता है ,परंतु व्यावहारिक और सामाजिक ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता ,क्योंकि अच्छाई बुराई की पहचान गुरुदेव द्वारा ही प्राप्त होती है। यदि आप गुरुजन अपने जीवन में एक भी चंद्रगुप्त  बना लेते हैं तो आपका सम्मान चाणक्य की तरह सदैव सदैव के लिए अमर हो जाएगा  । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विधायक जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।उपस्थित अध्यापकों ने भी माला पहनाकर क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की विधायक जी एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छे गुरु और एक अच्छे राजनेता है। विधायक जी ने जो ज्ञान की बातें बताई हैं वह एक गुरु ही बता सकता है ।अतः सभी अध्यापकों से आग्रह है कि सभी लोग शासन की मंशा अनुरूप शिक्षण कार्य करने की कृपा करें ताकि गुरुजनों का सम्मान और शासन की मंशा दोनों पर  कोई उंगली ना उठे । इस अवसर पर धर्मेंद्र अवस्थी, दिनेश वर्मा, रंजीत गयेंदू सिंह ,राजेश सिंह ,हरकेश सिंह, जय विजय ,सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इंचार्ज मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ सी.एम.एस. में 21 अगस्त से

चार-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव  


ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लखनऊ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ का आयोजन 21 से 24 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, ईरान, श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का आलोक बिखेरेंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि अंग्रेजी भाषा आज एक विश्व भाषा बन चुकी है और विश्व एकता स्थापित करने में इस ग्लोबल भाषा का विशेष महत्व है। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि ओडिसी की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी और उनके व्यक्तित्व का भी विकास होगा, साथ ही यह समारोह छात्रों को विश्वव्यापी दृष्टिकोण प्रदान करने में सहायक होगा। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि अंग्रेजी अब केवल किसी एक देश की भाषा नही रह गई है, अपितु इसने पूरी दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यह भाषा अब दुनिया भर के लोगों से सम्पर्क स्थापित करने वाली लिंक भाषा बन गयी है। इसलिए यह आज की आवश्यकता है कि हम छात्रों को उच्च कोटि का अंग्रेजी ज्ञान दें और पूरे विश्व के छात्रों को एकता के सूत्र में बाँधे। ओडिसी इण्टरनेशनल-2019 की प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि ओडिसी की प्रतियोगिताओं को जूनियर व सीनियर वर्गो में इस प्रकार तैयार किया गया है जो कि न सिर्फ छात्रों को अंग्रेजी भाषा का उत्कृष्ट ज्ञान करायेंगी अपितु उनका मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाकर उनमें चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने की हौसला-अफजाई भी करेंगी। इन प्रतियोगिताओं में कागिटेशन (वाद-विवाद), ला मैस्कार्ड (लघु नाटिका), फ्रेस्कोस (पेन्टिंग), सैटिरिकल कैरीकेचर्स (कार्टून मेकिंग), ईपोड (कविता लेखन), स्पेक्टेकल डि डांस (कोरियोग्राफी),  आल्टर द डेन्यूमेंट (क्रिएटिव राइटिंग), कोवर्ट इन्टेन्शन्स (पेपर स्कल्प्चर) आदि प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिताओं के अलावा टीम प्रतियोगिताएं जैसे बेडिजेनमेन्ट डि शेक्सपियर (डिस्प्ले आॅफ साफ्टबोर्ड) एवं फिलहार्मोनिक (समूह वादन), डाक द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों की प्रतियोगिता ‘सिनेमैटिक्स’, गैर-प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताएं जैसे ग्लोबल कोलोक्विम - वीडियो कान्फ्रेन्सिंग एवं द थेस्पियन्स ड्रीम (टैलेन्ट शो) आदि भी आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता में छात्र टीमों के लिए ‘ओपेन माइक सेशन’ का आयोजन भी किया जायेगा। प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’  के आयोजन हेतु प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षिक प्रयासों से विभिन्न संस्कृति, सभ्यता, भाषा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सोच-विचार के मेल-मिलाप से विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व बन्धुत्व की विचारधारा को बढ़ावा मिलता है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘ओडिसी इण्टरनेशनल’ का उद्घाटन 21 अगस्त को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ओडिसी की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को तो उभारेंगी ही अपितु उनके मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी एवं चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देंगी। श्री शर्मा ने बताया कि ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश  की लगभग 50 छात्र टीमें लखनऊ पधार रही हैं।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0 चनप्पा ने व्यास पीठ का पूजन सम्पन्न कराया

शिव महापुराण कथा में महाराज जी ने शिव पार्वती के विवाह की कथा सुनाई

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर।। आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान द्वारा विगत वर्षो की भाॅति पाॅचवी श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन रामलीला मैदान खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में सम्पन्न कराया कथा से पूर्व शाहजहाॅपुर के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0 चनप्पा ने व्यास पीठ का पूजन बनारस के आचार्य विवेकानन्द जी कराया तदुपरान्त कथा का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर जनपद के दोनो सम्मानित अधिकारियों ने आयोजन की भव्यता को देखकर समिति का आभार प्रकट किया। समिति ने भगवान की मूर्ति देकर दोनो सम्मानित अधिकारियों को सम्मानित महाराज के हाथों से कराया। कथा प्रागण में व्यास पीठ पर उपस्थित परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज के श्री मुख से भक्तों ने कथा का श्रवण किया। महाराज जी ने कथा में प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान शिव और पार्वती के विवाह का वर्णन एवं विदाई के सम्बन्ध में बताया। महाराज जी ने कहा कि उधर शंकरजी ने सप्तर्षियों को विवाह का प्रस्ताव लेकर हिमालय के पास भेजा और इस प्रकार विवाह की शुभ तिथि निश्चित हुई। सप्तर्षियों द्वारा विवाह की तिथि निश्चित कर दिए जाने के बाद भगवान शंकरजी ने नारदजी द्वारा सारे देवताओं को विवाह में सम्मिलित होने के लिए आदरपूर्वक निमंत्रित किया और अपने गणों को बारात की तैयारी करने का आदेश दिया। उनके इस आदेश से अत्यंत प्रसन्न होकर गणेश्वर शंखकर्ण, केकराक्ष, विकृत, विशाख, विकृतानन, दुन्दुभ, कपाल, कुंडक, काकपादोदर, मधुपिंग, प्रमथ, वीरभद्र आदि गणों के अध्यक्ष अपने-अपने गणों को साथ लेकर चल पड़े।नंदी, क्षेत्रपाल, भैरव आदि गणराज भी कोटि-कोटि गणों के साथ निकल पड़े। ये सभी तीन नेत्रों वाले थे। सबके मस्तक पर चंद्रमा और गले में नीले चिन्ह थे। सभी ने रुद्राक्ष के आभूषण पहन रखे थे। सभी के शरीर पर उत्तम भस्म पुती हुई थी। इन गणों के साथ शंकरजी के भूतों, प्रेतों, पिशाचों की सेना भी आकर सम्मिलित हो गई। इनमें डाकनी, शाकिनी, यातुधान, वेताल, ब्रह्मराक्षस आदि भी शामिल थे। इन सभी के रूप-रंग, आकार-प्रकार, चेष्टाएँ, वेश-भूषा, हाव-भाव आदि सभी कुछ अत्यंत विचित्र थे। किसी के मुख ही नहीं था और किसी के बहुत से मुख थे। कोई बिना हाथ-पैर के ही था तो कोई बहुत से हाथ-पैरों वाला था। किसी के बहुत सी आँखें थीं और किसी के पास एक भी आँख नहीं थी। किसी का मुख गधे की तरह, किसी का सियार की तरह, किसी का कुत्ते की तरह था।उन सबने अपने अंगों में ताजा खून लगा रखा था। कोई अत्यंत पवित्र और कोई अत्यंत वीभत्स तथा अपवित्र गणवेश धारण किए हुए था। उनके आभूषण बड़े ही डरावने थे उन्होंने हाथ में नर-कपाल ले रखा था। वे सबके सब अपनी तरंग में मस्त होकर नाचते-गाते और मौज उड़ाते हुए महादेव शंकरजी के चारों ओर एकत्रित हो गए। देवराज इंद्र भी कई आभूषण पहन अपने ऐरावत गज पर बैठ वहाँ पहुँचे थे। सभी प्रमुख ऋषि भी वहाँ आ गए थे। तुम्बुरु, नारद, हाहा और हूहू आदि श्रेष्ठ गंधर्व तथा किन्नर भी शिवजी की बारात की शोभा बढ़ाने के लिए वहाँ पहुँच गए थे। इनके साथ ही सभी जगन्माताएँ, देवकन्याएँ, देवियाँ तथा पवित्र देवांगनाएँ भी वहाँ आ गई थीं। इन सभी के वहाँ मिलने के बाद भगवान शंकरजी अपने स्फुटिक जैसे उज्ज्वल, सुंदर वृषभ पर सवार हुए। दूल्हे के वेश में शिवजी की शोभा निराली ही छटक रही थी। इस दिव्य और विचित्र बारात के प्रस्थान के समय डमरुओं की डम-डम, शंखों के गंभीर नाद, ऋषियों-महर्षियों के मंत्रोच्चार, यक्षों, किन्नरों, गन्धर्वों के सरस गायन और देवांगनाओं के मनमोहक नृत्य और मंगल गीतों की गूँज से तीनों लोक परिव्याप्त हो उठे। उधर हिमालय ने विवाह के लिए बड़ी धूम-धाम से तैयारियाँ कीं और शुभ लग्न में शिवजी की बारात हिमालय के द्वार पर आने लगी। पहले तो शिवजी का विकट रूप तथा उनकी भूत-प्रेतों की सेना को देखकर मैना बहुत डर गईं और उन्हें अपनी कन्या का पाणिग्रहण कराने में आनाकानी करने लगीं। पीछे से जब उन्होंने शंकरजी का करोड़ों कामदेवों को लजाने वाला सोलह वर्ष की अवस्था का परम लावण्यमय रूप देखा तो वे देह-गेह की सुधि भूल गईं और शंकर पर अपनी कन्या के साथ ही साथ अपनी आत्मा को भी न्योछावर कर दिया। हर-गौरी का विवाह आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। हिमाचल ने कन्यादान दिया। विष्णु भगवान तथा अन्यान्य देव और देव-रमणियों ने नाना प्रकार के उपहार भेंट किए। ब्रह्माजी ने वेदोक्त रीति से विवाह करवाया। सब लोग अमित उछाह से भरे अपने-अपने स्थानों को लौट गए। तथा हिमालय राज एवं देवी मैना ने बडी ही खुशी उत्साह के साथ अपनी पुत्री पार्वती की विदाई की। भगवान शंकर एवं माता पार्वती का विवाह एवं विदाई समिति ने बडी धूम धाम से की। इस अवसर पर आयोजन समिति के मुख्य सरंक्षक हरीशरण बाजपेई अशोक कुमार गुप्ता उद्योगपति मुनेश्वर सिंह प्रधान सतीश चन्द्र वर्मा विश्व मोहन बाजपेई नन्द्र कुमार दीक्षित नेहा मिश्रा हिमाशू कश्यप दीप श्रीवास्तव राहुल मिश्रा संयोजक नीरज बाजपेई आदि का सहयोग रहा।

गागेंमऊ प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह जर्जर, प्रशासन मौन


कन्नौज।। जिला बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा की घटना के बाद भी नींद में है जबकि योगी सरकार गोंडा की घटना के बाद हरकत में आ गई लेकिन कन्नौज का बेसिक शिक्षा विभाग अभी भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है ।कन्नौज के गागेंमऊ प्राथमिक विद्यालय का हाल जो तस्वीरों में कैद हुई हकीकत देख कर आप भी चौक जाएंगे। बताते चले कि जनपद के सदर खण्ड बिकास का गागेंमऊ प्राथमिक विद्यालय जो कि पूरी तरह जर्जर हो चुका है जिसका प्लास्टर गिरने से बच्चे भयभीत है लेकिन विभाग के उच्चाधिकारी अनदेखी कर रहे । जर्जर भवन में खतरों के साये में नैनिहालो का  भविष्य जो कभी भी बड़ी घटना बन सकता जिसकी चिंता जिले के जिमेदारो को कब होगी । विद्यालय में 127 बच्चो को पढ़ाने की जिम्मेदारी पाँच शिक्षकों को सौपी गई है जिसमे तीन सहायक अध्यापक ब दो शिक्षा मित्र तैनात है। जब इस जर्जर भवन के बारे में वहाँ तैनात शिक्षिका किरनलता से बात की गई तो उनका कहना था कि हमने कई बार बिभाग को लिखित रूप से अवगत कराया कि इस भवन में शिक्षण कार्य खतरे से खाली नही लेकिन हमारी कोई सुनने बाला ही नही । भवन का हाल यह है कि प्लास्टर छूट कर जमीन पर गिर रहा जिससे बच्चे ड़रे सहमे हुए है बरसात में कही भी बैठने की जगह नही है इन सबके बावजूद महकमे के जिम्मेदार सोये हुए है । जब इस भवन के शिलापट को देख गया तो उसमें भवन निर्माण की तिथि 1982-83 थी जो पूरी तरह जर्जर हालत में हो चुका था जिसमे बैठना किसी खतरे से कम नही ।लेकिन खतरों के साये में नैनिहालो की हो रही पढ़ाई जिसकी चिंता अभिभावकों में तो दिखाई दी साथ ही विद्यालय में तैनात शिक्षकों में भी देखने को मिली लेकिन बही महकमे के जिम्मेदार अपनी जबाब देहि से बचते नजर आए जो अपने आप मे एक बड़ी लापरवाही साबित हो रही है, जबकि इस जर्जर विद्यालय की शिकायत प्रा अध्यापक किरनलता ने 2015 से लगातार लिखत रूप से बिभाग से की लेकिन जिम्मेदारों ने इसका कोई जबाब तक देना उचित नही समझा ।जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस विद्यालय के जर्जर हालत की जानकारी उनके संज्ञान में नही लेकिन इसी विद्यालय की जांच 28 नवम्बर 2018 को क्रॉस चेकिंग के दौरान कर चुके । लेकिन झूठ बोलने में माहिर खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवसिंह  अपनी बात में ही फंसते नजर आ रहे है ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोल्ड मालिक पर अपरहण करने का आरोप

 

कन्नौज।। जनपद के थाना इन्दरगढ़ के अन्तर्गत कचाटीपुर स्थति सरदार पटेल इंटर कालेज में कार्यरत शिछक अवधेश कुमार ने कोल्ड मालिक पर दिन दहाडे अपरहण करने का आरोप लगाया है,अबधेश कुमार ने बताया की मेरे साथ दिन दहाडे कोल्ड मालिक हरीशंकर ने मार पीट कर जबरन अपनी कार मे डालने की कोशिश की ,पीडित अध्यापक की खीचा तानी मे अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई,अपहरण की खबर से पूरे कॉलेज परिसर में हड़कम्प मच गया,वही विद्यालय के छात्रों ने बीच बचाव कर मारपीट की सूचना प्रधानाचार्य राजेन्द्र कटियार को दी,जिससे  मौके पर टीचर व कोलड मालिक के बीच किसी बात को लेकर आपस में जमकर बहस हो रही थी,बहस को देख कर लोगो की भीड लग गई ,वही अवधेश कुमार ने ताहपुर कोल्ड स्टोर  मालिक हरीशंकर यादव के खिलाफ अपहरण करने की कोशिश की तहरीर नजदीकिय थाना मे दी है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धूमधाम से मनाया गया बृक्षा रोपण महाकुम्भ दिवस

सौरिख,कन्नौज।। भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वी बर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भाजपा सरकार द्वारा बृक्षा रोपण महाकुम्भ रूप में मनाने का निर्णय लिया इसी के तहत हर जगह पौधे लागए गए। सौरिख थाना परिसर में उपनिरीक्षक रामबहादुर सिंह ने बृक्षा रोपण किया ,प्राथमिक बिद्यालय सहरोई के प्रधानाध्यापक अवनीश त्रिवेदी ने समस्त अध्यापक व बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए ।यूपीडा के कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें प्रथमिक विद्यालय तिजू नगला ,प्राथमिक विद्यालय बेहटा के बच्चों ने भाग लिया ।यूपीडा की तरफ से राम औजार वरिष्ठ प्रबंधक यूपीडा के के सिंह अजय यादव प्रदीप कुमार ,एन सी सी कर्मचारी अभियंता कृष्ण शर्मा मो जुबैर अंसारी सहायक अधिकारी यूपी डा राम औतार वरिष्ठ प्रबंधक यूपीडा के के  सिंह अजय यादव प्रदीप कुमार एन सी सी  कर्मचारी अभियंता कृष्णा शर्मा मो जुबैर अंसारी साहयक अधिकारी यूपी डा संजय मिश्रा इनसे प्रोजेक्ट इंचार्ज वीरेंद्र गिरी प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद थे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चा चोरी की अफवाहों से दहशत, बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा


आगरा।। जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें थम नहीं रही है। इससे लोग दहशत में हैं। फिरोजाबाद, मथुरा में भी बच्चा चोरी का शोर मचने लगा है। आगरा में तो बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। प्रधानाचार्य विद्यार्थियों और अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। एसएसपी की ओर से जारी वीडियो भी दिखाया जा रहा है। इसमें एसएसपी बता रहे हैं कि बच्चा चोरी की बातें सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं। आगरा के सराय बेगा स्थित प्राथमिक विद्यालय में 158 विद्यार्थियों का पंजीकरण है। गुरुवार को महज 52 विद्यार्थी उपस्थित थे।प्रधानाध्यापिका गुंजन शर्मा ने बताया कि दो दिन से उपस्थिति कम हुई है। बच्चा चोरी की अफवाहों से अभिभावक खुद बच्चों को नहीं भेज रहे। अभिभावकों व बच्चों को बताया जा रहा है कि अफवाहों में न आएं। सोंठ की मंडी के प्राथमिक विद्यालय बाल गोवर्धन दास में 18 में से महज चार विद्यार्थी पहुंचे। शिक्षामित्र नूतन राठौर ने बताया कि अफवाहों के बीच अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर रहे हैं। कुछ अभिभावकों को घर जाकर भी समझाया गया।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र